Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लें छात्र : डिप्टी सीएम

पटना : सैनिक स्कूल गोपालगंज से साइकिल यात्रा करते हुए पटना आए छात्रों से डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि वे महापुरुषों की जीवनियों को पढ़ कर प्रेरणा लें तथा अपने जीवन में अनुशासन बनाये रखें। सैनिक स्कूल के 30 छात्र 19 अक्तूबर को गोपालगंज से साइकिल द्वारा 160 किमी की यात्रा कर पटना आए हुए थे। आज उन्हें वापसी के लिए रवाना किया गया। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने सरकारी आवास में उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य तय करें, सफलता जरूर मिलेगी। अनेक महापुरुषों मसलन आदिगुरु शंकराचार्य, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस व जेपी में से किसी ने अल्पायु में तो, किसी ने अधिक उम्र के बावजूद समाज को दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

उन्होंने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ ही बाल विवाह, तिलक-दहेज और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। सैनिक स्कूल के आकर्षण की चर्चा करते हुए कहा कि यहां छात्रों को अनुशासित जीवन जीने का मौका मिलता है, जिसका लाभ उन्हें आजीवन मिलेगा।

जन जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित साइकिल यात्रा से छात्रों के आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोत्तरी होगी। भारत जैसे देश में साइकिल चलाना भले गरीबी का प्रतीक माना जाता है, जबकि अमेरिका और यूरोप में अमीर लोग भी पर्यावरण और अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए साइकिल चलाते हैं और वहां इसके लिए सड़कों के किनारे अलग ट्रैक भी बना रहता है। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य भी उपस्थित थे।