Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

13 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

बाइक दुर्घटना में जख़्मी महिला की इलाज के दौरान मौत

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुरओपी क्षेत्र के पार्वती ग्रामीण विनोद राऊत की 32 वर्षीय पत्नी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई ।प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर किया गया था, शनिवार को ईलाज के दौरान पटना स्थित पीएमसीएच में हो गया ।

महिला के अकाल मौत हो जाने से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा है । परिजनों के करुण क्रंदन से लोगों की आँखे नम हो गई । घटना की सूचना पाकर परिजनों को ढांढस बंधाने वालों का ताँता लग गया । जीविका बीपीएम मनीषा भारती , पीएनबी शाखा प्रबंधक , पूर्व जिला पार्षद सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने मृतका के परिजनों से मिलकर दुःख की घड़ी में धीरज से काम लेने की बात कही ।

ग्राम पंचायत पार्वती की मुखिया सोनी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया का अनुसंशा करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । ज्ञात हो कि मृतका जीविका से जुड़कर बैंक मित्रा का कार्य शाहपुर चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी ।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरूवार को मृतका सरिता अपने भांजा के साथ बिंद अपने मायके गई थी और शुक्रवार को मायके से घर पार्वती आ रही था । इसी क्रम में बिंद मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गयी । जिसमे सरिता कुमारी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई जिसके पटना में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका अपने पीछे पति के साथ दो बेटा व दो बेटी छोड़ गई है ।

पुरातत्व विभाग की टीम ने की नवादा के समाय में मिली मूर्तियों की जांच

नवादा : सदर प्रखंड के समाय गांव में तालाब खुदाई के दौरान निकली भगवान विष्णु समेत अन्य मूर्तियों की जांच करने पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची है। टीम में शामिल पुरातत्व विभाग के डॉ, हर्षराज तथा डॉ, राजा अंबेडकर ने समाय गांव पहुंच खुदाई के दौरान निकली मूर्तियों की जांच की। जांच के बाद पुरातत्व विभाग के डॉ, हर्षराज तथा डॉ, राजा अंबेडकर ने कहा कि मूर्ति की जांच की गई है, जांच रिपोर्ट पुरातत्व विभाग को सौंपी जाएगी।

ज्ञात हो कि समाय गांव में जल, जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा था। तभी मिट्टी खुदाई के दौरान बेशकीमती काला पत्थर की भगवान विष्णु समेत कई मूर्तियां निकली थी। जिसे ग्रामीण गांव में स्थापित कर पूजा अर्चना करने में जुट गये थे ।

मेमू ट्रेन की चपेट में आया युवक की मौत

नवादा : केजी रेल खंड के वारिसलीगंज -बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच मंजौर गांव के पास शनिवार की दोपहर बाद स्पेशल मेमू ट्रेन की चपेट में आने से 45 बर्षीय युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई।मृत युवक की पहचान हाजीपुर पंचायत की बदनपुर ग्रामीण बिंदा महतो का 45 बर्षीय पुत्र नागों महतो के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार नागों रेलवे ट्रैक के बगल से मोबाइल फोन पर बात करते कहीं जा रहा था। पीछे से किउल से गया कि ओर जा रही स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक का दाहिना पैर कट गया। अनुमान लगाया गया कि ट्रेन के झटके से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी होगी। फलतः घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। संबाद प्रेषण तक शव रेलवे ट्रैक के पास ही पड़ा था।

भूमि विवाद में भाई ने भाई पर चलाती गोली, गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के करम गांव में भूमि विवाद को ले भाई ने भाई को जान मारने की नियत से गोली चला दी। गनिमत यह रही कि गोली किसी को नही लगी। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर ने बताया कि पप्पु सिंह का अपने भाई सुभाष सिंह, टिशु सिंह और मिठू सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह पप्पु सिंह अपने सर्मथकों के साथ जमीन पर पहुचा। जहां किसी बात को लेकर नोकझोंक और मारपीट हो गयी। बात इतना बढ़ गया कि पप्पु सिंह पर सुभाष सिंह ने गोली चल दी। गोली किसी को नहीं लगी। पप्पू सिंह भागकर थाने पहुंचा और भाइयों पर हत्या करने सें संबंधित मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुभाष सिंह, मिठू सिंह और टिशू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरओबी चालू नहीं होने से वारिसलीगंज बाजार में लग रहा जाम

13 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले के बाघीबरडीहा मोड़ से बरबीघा वाया वारिसलीगंज एसएच 83 पथ में सिमरीडीह से शेरपुर को जोड़ने तथा बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर करीब एक माह पहले आरओबी का निर्माण कार्य समाप्त हो चुका है। नवनिर्मित आरओबी उद्घाटन की प्रतीक्षा में है।

कोरोना को ले पिछले ढाई माह से भी अधिक समय से जारी लॉकडाउन में बाजार जाम एवं प्रदूषण मुक्त रहा। लेकिन लॉकडाउन समाप्त होते ही बड़े वाहनों के परिचालन होते ही बाजार को जाम से जूझते देखा जा रहा है। आरओबी का उद्घाटन नहीं होने के कारण जाम से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार दो साल में आरओबी निर्माण कार्य अनेक बाधाओं को पार करते हुए अप्रैल 2020 में बनकर तैयार हो चुका है। जो फिलहाल उद्घाटन की बाट जोह रहा है।

बता दें कि आरओबी के चालू हो जाने के बाद वारिसलीगंज बाजार होकर बरबीघा तथा पकरीबरावां, सिकंदरा, जमुई आदि स्थानों को जाने वाले इस मार्ग पर बाजार के जयप्रकाश चौक से लेकर रेलवे गुमटी तक जाम मुक्त हो जाएगा। जिससे बाजार के दुकानदारों तथा व्यवसायियों को राहत मिलेगी।

विभिन्न स्थानों से खुलने वाली यात्री व मालवाहक वाहन जो वारिसलीगंज बाजार होकर नवादा, बिहार शरीफ ,पटना, झारखंड आदि स्थानों तक जाती है, आरओबी चालू हो जाने के बाद इन वाहनों को बाजार आने की आवश्यकता नहीं होगी और सीधे आरओबी पार कर बाईपास होते अपने गंतव्य स्थान की तरफ जा सकेगी।

आरओबी निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य लगभग एक महीना पहले ही समाप्त हो चुका है। उम्मीद है जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। बाघी बरडीहा मोड़ से बरबीघा तक करीब 38 किलोमीटर एसएच 83 सड़क तीन बर्ष पहले बनकर तैयार हो चुका है।

परंतु आरओबी नहीं रहने से बाजार होकर सभी वाहन को गुजरना होता है। जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनती है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से नवनिर्मित आरओबी का उद्घाटन शीघ्र करवाने की मांग की है ।

पूर्व मुखिया के घर से चोरों ने उड़ाई हजारों की सम्पति

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत की पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव के कौवाकोल स्थित आवास से चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि रामचंद्र यादव बीमार होने के कारण बिहारशरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है , जिसके कारण घर में ताला लगाकर परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ बिहारशरीफ में रह रहे थे। घर में किसी परिवार के नहीं रहने के कारण रात्रि में चोरों ने घुसकर सारा सामान चुरा लिया। सुबह घर का ताला टूट हुआ देख बगलगिरो ने इसकी जानकारी पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव को दी।

जिले में 11 संक्रमितों ने जीती कोरोना की जंग,नहीं आये नये मामले

नवादा : जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। दिन-प्रतिदिन संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इसी कड़ी में 11 और संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली। जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड से घर भेज दिया गया। स्वस्थ हुए उन सभी 11 लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अबतक कुल 133 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिले में अब महज 40 एक्टिव केस हैं।

डीपीआरओ ने बताया कि नरहट प्रखंड के ओलीपुर गांव के मनोज कुमार, सिरदला के कसियाडीह गांव क चंद्रिका प्रसाद, पकरीबरावां के मठगुलनी के संजय चौरसिया, हथियरी गांव के राकेश कुमार, सदर प्रखंड के मोरमा के सतेंद्र प्रसाद वर्मा, नरहट प्रखंड के सुजीत कुमार, सिरदला के कसियाडीह के विरेंद्र प्रसादर, नारदीगंज के भेलू बिगहा के उमेश यादव, पकरीबरावां के कबला गांव के रंजीत कुमार, रजौली के इरफान आलम और कौआकोल के वाल्मीकि प्रसाद स्वस्थ हुए हैं।

इन सभी लोगों को कोरोना वारियर का प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया गया है। इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह देते हुए इसका पालन करने को कहा गया है। जिले के लिए संतोष की बात यह है कि शुक्रवार व शनिवार को अबतक कोई नये मामले सामने नहीं आये हैं ।

दुष्कर्म आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

नवादा : सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म  करने वाले आरोप की गिरफ्तारी को लेकर नवादा पुलिस एक्टिव हो गई है।नवादा पुलिस ने आरोपित दुष्कर्मी के घर पर इश्तिहार चिपकाया है।

महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश मिलने के बाद दुष्कर्म के आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है। बताते चलें कि महिला थाना के साथ दल बल के साथ पहुंचे पुलिस ने थाली बजाकर आरोपी के घर के गेट पर ही इश्तिहार चिपका दिया है।

क्या है पूरा मामला :

सरकारी नौकरी और शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था पीड़िता ने 5 मई को घटना के बाबत महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।नवादा जिले के एक गांव की रहने वाली है।

पीड़िता ने नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी विजय कुमार शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।साथ ही मुख्य आरोपित की मां और बड़े भाई पर आरोप लगाया गया है कि दोनों ने मिलकर गर्भापात के लिए दवा खिलाने का प्रयास किया।

थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि एक साल पहले आरोपित से मुलाकात हुई थी। उसने सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही। बाद में मोबाइल पर उससे बात होने लगी।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने प्यार की जाल में फंसा लिया फिर शिक्षक की नौकरी दिलाने की बात कह एक अनजान घर में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। बार-बार कहने के बावजूद वह न तो शादी के लिए तैयार हुआ और न ही नौकरी लगवाई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने इस बीच नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ रुपये भी लिए।

शारीरिक संबंध बनाने के बाद गर्भ ठहर गया तो उसने दवा खिलाकर गर्भापात करवा दिया। इसके बाद पुन: दुष्कर्म किया। जिसके बाद फिर से पीड़ित लड़की प्रेग्नेंट हो गई। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह शादी की बात लेकर आरोपित के घर पहुंची तो उसकी मां व बड़े भाई ने दवा खिलाकर गर्भापात कराने का प्रयास किया। परिवार के द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी ।