धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत
आरा : बडहरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बड़की इटाहाना गांव में एक 15 वर्षीय युवक की धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गई। जिससे परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक कृष्णगढ थानान्तर्गत इतहना गाँव निवासी रौशन अली का 15 वर्षीय पुत्र इमरान अली है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरान अली गुरुवार की रात्रि में खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने के लिए चला गया। शुक्रवार की सुबह जब परिजनो ने रूम का दरवाजा खोला तो देखा कि विद्युत के दो तार बाहर की तरफ निकले हुए हैं। और इमरान मृत अवस्था में अपने विस्तर पर पड़ा हुआ हैं। मृतक की मां तेतरी देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।
बताया जाता है कि हाल ही में इमरान अली कलकत्ता से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौटा था। और 14 दिन तक कोरोन्टाईन सेंटर में रहने के बाद तकरीबन पांच से छह दिन पहले ही घर आया था। मृतक इमरान अली चार भाइयों में सबसे छोटा हैं। इमरान के पिता रौशन अली के चार पुत्र व दो पुत्री हैं। चार पुत्रों में साजिद अली, खुर्शीद अली व मुकसीद अली हैं। रौशन अली ने अपनी दोनों पुत्रियों की शादी कर दी है। अभी तक किसी भी पुत्र की शादी नहीं हुयी है। रौशनी अली लकड़ी मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है। |
नवादा के युवक की रस्सी बागान में मिला शव सनसनी
आरा : जिले में नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित रस्सी बागान में नए बन रहे मकान के दरवाजे पर एक पच्चीस वर्षीय युवक की हत्या हुई है । हत्या के बाद इलाके में सनसनी हो गयी है । घटना से लोग अवाक है। इसी बाबत स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक इस क्षेत्र के रहने वाला नही है। जानकारी के अनुसार मृतक शहर के नवादा मोहल्ला निवासी टोला प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार उर्फ गंगू है। मौके पर पहुँचे पुलिस ने मामले को गहन जांच में लग गयी है। जिस घर मे हत्या हुई है ।
उसके मकान मालिक दीप नारायण ने बताया कि घटना के वक़्त वेलोग अपने पुराने मकान में थे । घटना की सूचना मिलते ही वे अपने नए मकान में आये तो देखा कि एक ब्यक्ति को मारकर फेका गया है।हालांकि घटना के विषय मे चर्चा है कि घटना स्थल पर मारपीट हुई है तथा ईट से मारकर हत्या की गयी है ।वही महज दस फीट की दूरी पर मकान में रह रहे लोगो ने भी इस घटना के विषय मे जानकारी न होना बताया। सूचना मिलते ही नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल ले आए। इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
पुलिस ने अधिवक्ता से रंगदारी मांगने व धमकी देने वाले को दबोचा
आरा : शहर के नवादा थानान्तर्गत गोढ़ना रोड में रहने वाले अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह से रंगदारी मांगने और धमकी देने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोबाइल की सीडीआर के आधार पर पुलिस उस तक पहुंच गयी। इसके बाद उसे गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वह अधिवक्ता के पैतृक गांव संदेश थाना के सारीपुर गांव का रहने वाला जीतन यादव है।
नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान जीतन यादव ने पुलिस को बताया कि ताडी़ के नशे में गलती से फोन लगा दिया था। नशे की हालत में ही उसने पैसे की मांग कर दी थी। बता दें कि सारीपुर गांव निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह शहर के गोढ़ना रोड में रहते हैं। 4 जून की सुबह उनके मोबाइल पर कॉल कर बीस लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी। नहीं देने पर गोली मार हत्या करने की धमकी भी दी गयी थी। इसके लिए अधिवक्ता को एक सप्ताह का समय दिया गया था। उसने अधिवक्ता से संदेश के नारायणपुर स्थित बालू घाट पर पैसे पहुंचाने की बात कही थी।इसे लेकर अधिवक्ता द्वारा नवादा थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
एसपी को भी आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी। घटना को काफी गंभीरता से लेते हुये एसपी सुशील कुमार ने नवादा थानाध्यक्ष व डीआईयू को आरोपित की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। उसके बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू की। इसके आधार पर आरोपित की पहचान करने के बाद धर दबोचा गया।
विवाद के बाद पत्नी ने काटा पति का गुप्तांग
आरा : जिले में कृष्णागढ़ थाना के सरैयां गांव में गुरुवार की रात विवाद के बाद गुस्से में एक पत्नी ने अपने पति का ब्लेड से गुप्तांग काट दिया। जख्मी पति का इलाज सदर अस्पताल,आरा में कराया जा रहा है। जख्मी पति ने अपनी पत्नी समेत अपने साला और पत्नी के मौसा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। घायल सोनू गोड़ (24 वर्ष) सरैयां निवासी सुरेंद्र गोड़ का पुत्र है। वह पेशे से मजदूर है।
कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने बताया कि कृष्णागढ़ थाना के सरैयां गांव निवासी सोनू गोड़ की शादी साल 2018 में कृष्णागढ़ थाना के जगतपुर-पकड़ी निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही दंपती के बीच दांपत्य जीवन बेहतर नहीं है। कोई संतान भी नहीं है। गुरुवार की रात दंपती घर में सोए हुए थे। पति के अनुसार उसका पैर पत्नी के शरीर से छू गया। जिसके बाद वाद-विवाद हो गया। इस दौरान आरोप है कि पत्नी ने गुस्से में ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया। बाद में हो-हल्ला होने पर परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई।
तत्काल इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। इस दौरान घायल पति ने लहूलुहान हालत में थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी। पति का आरोप है कि रात में विवाद के बाद शुक्रवार की सुबह उसका साला एवं पत्नी का मौसा दोनों उसके घर पर आ धमके। इसके बाद उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। इधर,कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि घायल पति के बयान पर पत्नी समेत तीन के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पति ने पत्नी पर गुप्तांग काटने का आरोप लगाया है। छानबीन चल रही है।