Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

12 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

कोरोना संकट : मातृ व शिशु स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध कराई जा रही विशेष सुविधा

सारण : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराई जा रही है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। जिले के सदर अस्पताल में कोरोनासंकट काल के बीच 25 मार्च से 31 मई तक 643 महिलाओं ने का संस्थागत प्रसव हुआ है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने वह अस्पताल से ले जाने के लिए नि: शुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। शिशु रोग विशेषज्ञ जच्चा और बच्चा दोनों के देखभाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही प्रसूताओं को नवजात को स्तनपान जरुर कराने के लिए प्रेरित भी कर रहे है। ताकि नवजात शिशु के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक विकसित हो सके।

जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत:

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया जन्म के 1 घन्टे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराया जा रहा है। साथ ही 6 माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। माँ का दूध शिशु को कई तरह के संक्रमण से बचाव करता है । माँ के दूध में एंटीबॉडी होते हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए माताओं को सुरक्षित तरीके से स्तनपान कराने एवं बच्चों की देखभाल करने की भी हिदायत दी जा रही है.

दी जाती है प्रोत्साहन राशि:

संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के मकसद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिला को संस्थागत प्रसव कराने के एवज में 1400 रूपये एवं आशा को 600 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वहीं शहरी महिलाओं को संस्थागत प्रसव पर 1000 रूपये एवं आशा को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है.

इन बातों का रखें ध्यान:

• शिशु को स्तनपान कराने के दौरान सांस संबंधित हाईजीन के नियमों का पालन करें. यदि माता को सर्दी या खांसी जैसे कोई भी लक्षण हो तो शिशु को स्तनपान कराने के दौरान मास्क का इस्तेमाल करें

• नवजात शिशु को छूने से पहले और बाद में हाथ जरूर धोएं. यह नियमित रूप से हर बार करें

• बच्चे को लेकर घर या अस्पताल में जिन भी जगहों पर आप जा रहे हैं, वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

जिला जदयू कमिटी का किया गया विस्तार

सारण : जिला युवा जनता दलयू कमेटी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर सारण जिला जनता दल यू के नेता राज्य परिषद् सदस्य कामेश्वर सिंह उपस्थित थे, कमेटी विस्तार कार्यक्रम में लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अहमद उर्फ सद्दाम को मनोनीत किया गया साथ ही साथ जिला कमेटी में पूर्व में छात्र जदयू के अध्यक्ष पंकज तिवारी और जुनेद खान को मनोनीत किया गयाइस अवसर पर सारण जिला युवा जनता दलयू के महासचिव पवन कुमार श्रीवास्तव,महासचिव प्रभास शंकर और सचिव नीतू देवी द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर पत्र जारी करते हुए सारण जिला युवा जनता दल यू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सबको शुभकामना और निर्देश दिए अति शीघ्र कमिटी का विस्तार भी कर ले और अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर बिहार सरकार की उपलब्धियां और उसके सिद्धांतों का तथा शोषित वंचितों अल्पसंख्यक को महिलाओं युवाओं और किसानों के लिए जो महत्वपूर्ण कार्य कर रही है उसकी जानकारी दें।

जलजमाव की समस्या से निपटारे लिए विधायक ने दिए दिया निर्देश

सारण : गुदरी में जलजमाव की समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासी और दुकानदारों को शीघ्र राहत देने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है। इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय से वस्तुस्थिति की जानकारी विधायक ने ली। इस दौरान विधायक ने कहा की आमजनजीवन जलजमाव से वहां काफ़ी प्रभावित है जिसका निवारण अत्यंत ही आवश्यक है। लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है जलजमाव के मुख्य कारण को चिन्हित करते हुए इसका निवारण करें।

विधायक ने नाला पुलिया जहाँ भी अवरोध है उसको शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया.विधायक ने कहा की स्थानीय निवासियों के सहयोग से अविलंब नगर निगम सार्थक पहल करते हुए इस समस्या को हल करें। विधायक ने कहा की जरुरत पड़ी तो वरीय अधिकारी और मंत्री स्तर तक इस मुद्दे को ले जाया जाएगा, क्योंकि समस्या से निजात काफ़ी आवश्यक है.इस दौरान राजेश फैशन,वार्ड पार्षद शम्भू बैठा मौजूद थे।

लड़की की शादी में संगम बाबा ने ने की आर्थिक मदद

सारण : मजदूर परिवारों की स्थिति आज ऐसी हो गई है की रोजी-रोजगार के बंद हो जाने से मजदूरों को अपना परिवार चला पाना कठिन हो गया है । आज उस मजदूर परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है की एक बेटी की शादी के लिये जो उसने सपना देखा था आज उस सपने को भी पूरा कर पाना उसके लिये कठिन हो गया है और शादी का खर्चा कहाँ से आयेगा उसको रातदिन चिन्ता सताये जा रही है। उक्त बातें संगम बाबा ने इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव में मजदूर दिलिप कुशवाहा की बेटी की शादी में कपङे, खाद्य सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद करते वक्त कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की आज जिस विकट दौर से हम गुजर रहे हैं उसमें अपने आसपास के मजदूर असहाय परिवारों की मदद में साधन-सम्पन्न लोगों को भी आगे आना चाहिये ।

ग़रीब सम्मान के रूप में मनाया गया लालू प्रसाद की 73वीं जन्मदिन

सारण : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरीबों के मसीहा, दबे-कुचले लोगों की आवाज लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर सारण जिले के बनियापुर प्रखंड स्थित मुस्लिमपुर में गरीब सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों गरीबों एवं आम लोगों को भोजन कराया गया। यह आयोजन पार्टी की राज्य कमिटी के निर्देश पर किया गया, जिसमें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया उमाशंकर साहू, राजद के वरिष्ठ नेता सोहन राय, जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल, युवा कार्यकर्ता ओम प्रकाश राय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी राजेश चंद्रा, सरोज कुमार, रामनाथ राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह आयोजन राजद के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा जेपी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं सारण शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव द्वारा किया गया।

लालू प्रसाद की 73वीं जन्मदिन पर गरीबों को खिलाया खाना

सारण : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व गरीबों की आवाज रहे लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन के अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने विधानसभा क्षेत्र के कई गरीब बस्तियों में गरीबों के साथ बैठकर खाना खाया और गरीब सम्मान दिवस मनाया। इस अवसर पर विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि आज लालू जी के जन्मदिन पर नगरा प्रखंड के खैरा भट्टी मोर जहां युवा राजद जिला अध्यक्ष मशखूर खान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित था। खैरा में ही प्रखंड अध्यक्ष इमाम हसन द्वारा भी गरीबों को खाना खिलाया गया।

मढ़ौरा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र माझी ने धेनुकी में गरीबों के बीच खाना का प्रबंध किया। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार ही नहीं पूरे देश के गरीबों के मसीहा हैं ।आज उनका अवतरण दिवस है इस अवसर पर हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के साथी गरीब बस्ती के बीच उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ बैठकर खाना खिलाने एवं खाने का कार्य किए है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम गरीबों को उनकी असली मददगार की याद में गरीबों के बीच ही इसका आयोजन किया गया है। हम सभी आपस में बैठकर उनके संदेश एवं उनके द्वारा गरीबों के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डालें। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ मनाएं। विधायक श्री राय ने कहा की आज लालू जी के विचार और उनके द्वारा गरीबों को दिए गए आवाज को याद कराने एवं नए पीढ़ी को बताने की जरूरत है।

लालू की बदौलत ही आज हम सभी इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज गरीबों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता। केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के हक को मारना चाहती है। पूरे बिहार में गरीबों की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल सरकार के इस गरीब विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करती है। श्री राय ने कहा कि बिहार के लोग अब समझ चुके हैं आने वाले समय में गरीब विरोधी सरकार का जाना तय है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय सिंह धु्रव सिंह ललन शर्मा राजू पंडित इंद्रदेव महत्व ब्रह्मदेव महतो राजीव सिंह चंन्नू खान इसरार अहमद खान राजीव पंडित द्वारिका मांझी अरविंद सिंह मुखिया मुमताज अंसारी महेश साह उमेश शर्मा चंदन कुशवाहा राजीव पंडित सहित सैकड़ों लोग थे।