नहीं मिलेगा सेवा विस्तार, बिहार बोर्ड के सभी कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मी हटेंगे
पटना : बिहार बोर्ड ने अपने यहां संविदा पर नियुक्त सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा 26 जुलाई के बाद समाप्त करने की घोषणा की है। इन्हें कोई सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
बिहार बोर्ड में संविदा के आधार पर कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों को 11 माह के पहले नियोजन के बाद समय-समय पर 11 माह के लिए सेवा विस्तार दिया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष यह सेवा विस्तार नहीं देने का फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है इन कर्मियों की सेवा अवधि का विस्तार 26 जुलाई 2020 तक ही किया गया है। इसलिए संविदा पर नियुक्त इन सभी कर्मियों की सेवा 26 जुलाई तक ही रहेगी।