11 जून : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

0
11 जून : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा ने शुरु की जनसंपर्क अभियान

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड के ग्राम चिरान्द में सदर मंडल अध्षक्ष के आवासीय परिसर में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा ने जन संपर्क अभियान की शुरुआत किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन मे पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने छह साल मे देश मे विकास का एक किर्तिमान स्थापित किया है प्रधानमंत्री के दृढ़इच्छाशक्ति से अनेक निर्णय लिए गए है जैसे धारा 370 को हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, किसान सम्मान निधि, घर-घर बिजली पहुँचाना, स्वच्छ जल, उज्जवला योजना, पेंशन योजना सहित लॉकडाउन मे गरीबों को मुफ्त राशन, जन-धन खातों मे रुपए भेजना शामिल है। इन योजनाओं से आज देश का हर नागरिक लाभ उठा रहा है।

swatva

उन्होने ने कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को जन संपर्क के माध्यम से घर घर तक पहुँचाने का आह्वान किया। वही अपने संबोधन मे जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं से जन संपर्क के माध्यम से प्रत्येक घर तक केन्द्र सरकार के योजनाओं एवं जनता के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पत्र  को पहुँचाने का आह्वान किया। आज से इसकी विधिवत शुरुआत कर दी गयी। यह अभियान 30 जुन तक चलेगा। कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, जिला मंत्री सुपन राय, प्रखण्ड  उपाध्यक्ष विपिन सिंह, रत्नेश यादव, मुन्ना साह, मृत्युंजय सिंह, विनय कुमार व अन्य नेता इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here