सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया लालू प्रसाद की 73 वीं जन्मदिन
बाढ़ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 73वीं जन्म दिवस को असहायों एवं गरीबों के सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की 73वीं जन्म दिवस पर राजद संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने अपने दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों असहायों एवं गरीबों को भोजन कराया।
उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव हमेशा गरीबों, दलितों,असहायों के लिए ही संघर्ष किए और उनके ही मार्ग दर्शन के अनुसार संघठन के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को चलकर संगठन को मजबूत करना चाहिए। मोके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमों लालू प्रसाद की दीर्घ व स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर बांटी गई गरीबों के बींच राहत सामग्री
बाढ़ : अनलॉक एक के साथ ही चुनावी रणनीति बनाना शुरू हो गया है। सभी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा ताबड़-तोड़ बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग तथा सोशल मीडिया द्वारा रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। चुनाव की घोषणा होने के पहले ही भावी विधायकों की होड़ सी लग गयी है। सभी दलों में एक नहीं बल्कि कई उम्मीदवार आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिये अपनी-अपनी शक्ति की आजमाइश में जुट गए हैं।
राजद संगठन जिला बाढ़ के लिये गुरुवार का दिन काफी शुभ दिन रहा, क्योंकि गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 73 वें जन्मदिवस जहां पूरे राज्य में मनाई जा रही है, वहीं बाढ़ विधान सभा से राजद के महिला नेत्री नमिता नीरज सिंह के नेतृत्व में बाढ़ प्रखण्ड के मलाही स्थित उनके पार्टी कार्यालय में भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जन्मदिन काफी धूमधाम से मनायी गयी।
इस अवसर पर राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की दीर्घायु एवं स्वस्थ्य होने की कामना की और गरीबों के बींच राहत सामग्रियों का वितरण किया तथा अपने समर्थकों को भोजन भी कराया। मौके पर राजद महिला नेत्री नमिता ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असफलताओं से जनता को अवगत कराउंगी और कोरोना संक्रमण के नाम पर किये गये घोटाले की जांच पारदर्शिता से कराये जाने के लिये आंदोलन भी करूंगी। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में राजद कार्य कर्ताओं ने भाग लिया।
बाढ़ से सूरज कुमार की रिपोर्ट