Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा पटना बिहार अपडेट शेखपुरा

शेखपुरा भाजपा अध्यक्ष से मांगी सफाई, वायरल ऑडियो की जांच के बाद कार्रवाई

पटना : शेखपुरा जिला भाजपा अध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक महिला नेत्री और एक जाति विशेष के बारे में अभद्र बातें करते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से भाजपा के अंदर ही इसका तीव्र विरोध हो रहा है। जहां वरिसलीगंज की भाजपा विधायक ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है, वहीं ब्रह्मजन परिषद और अन्य संगठनों ने जिलाध्यक्ष के इस आचरण को एक जाति विशेष को पार्टी के खिलाफ भड़काने के लिए की गई साजिश करार दिया है।

इस मामले में आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि इस संबंध में शेखपुरा भाजपा जिलाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही संबंधित ऑडियो की जांच के लिए डीएम को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जिलाध्यक्ष दोषी पाये जायेंगे तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उधर भाजपा विधायक अरुणा देवी ने कहा है कि शेखपुरा जिलाध्यक्ष द्वारा भूमिहारों के बारे में जो कहा गया है उस बात से हमें काफी दुख हुआ है। अगर भूमिहार भाजपा से दूर हो गए तो फिर इस चुनावी वर्ष में कैसे काम चलेगा। जिलाध्यक्ष का आचरण पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला है। विधायक ने यह भी कहा कि ऑडियो में महिलाओं के प्रति जो टिप्पणी की गई है, वह काफी नीच हरकत की तरह है। इससे पार्टी की छवि को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।