बाइक व बोलेरो में टक्कर से दो युवकों की मौत, गांव में मचा कोहराम
- एनएच 727 पर परसौनी के पास हुआ हादसा चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत सोमवार की देर रात एनएच 727 पर परसौनी के पास बाईक बोलेरो की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लौरिया में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया। बेतिया जाने के दौरान रास्ते में दोनों की मौत हो गई।
दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्ति लौरिया थाना क्षेत्र के मढ़ियावृति टोला गांव के भोट मियां के पुत्र सरोज मियां तथा नेयाज मियां के पुत्र सईद मियां बताए गए हैं। मृतक दोनों युवक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई गई है। दोनों युवक पड़ोसी हैं, वे सोमवार की देर शाम अपने रिश्तेदार को पहुंचाने मझौआ गये। वहाँ से लौटने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये। मढ़िया वृति टोला के दोनों युवक की मौत पर गाँव में मातमी सन्नाटा व परिवार में चीत्कार व कोहराम मचा है।
अवधेश कुमार शर्मा
गंडक नदी का कटाव हुआ तेज, पुछरिया गांव पर मड़राने लगा खतरा
- कटाव के कारण पांच हजार की आबादी हो सकती प्रभावित
चंपारण : संग्रामपुर, गण्डक नदी में पानी के बढते रफ्तार के बीच हो रहे कटाव के कारण पुछरिया काली मंदिर के समीप चकोह (गहरी खायी) बनने लगी है। जिसके कारण पुछरिया गांव पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। वहीं नदी के बदलते तेवर को देख ग्रामीणों में गांव को बचाने की चिंता सताने लगी हैं। ग्रामीण सह दियारा विकास मंच के अध्यक्ष अरुण तिवारी, पूर्व पंस विनोद सिंह,राजकिशोर सिंह,टुन्ना सहनी, सुभाष सहनी, रामचन्द्र सिंह ,प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि गण्डक नदी में चकोह बनने से पूर्व में किये गये कटाव रोधी कार्य कई जगहों पर ध्वस्त हो गए हैं।
जिससे गांव के तरफ कटाव हो कर मिट्टी धस गया हैं ।महज तीन सौ मीटर नदी से गाँव की दूरी शेष बची है। अगर समय रहते चकोह पर प्रशासन का ध्यान नही पड़ा तो हजारों की आबादी को बाढ़ का तबाही झेलना पड़ सकता हैं। ग्रामीणों से प्रशासन से चकोह स्थल व कटाव रोधी कार्य जो पूर्व में हुए हैं, जहां मिट्टी धस कर नदी के लेबल के नजदीक पहुँच चुकी है। उस पर मरम्मती की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। इस सम्बंध में सीओ सुरेश पासवान ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कर वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिया जायेगा।
सड़क दुघटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, विरोध में किया सड़क जाम
- एनएच 28 पर मठबनवारी चौक पर हुई दुर्घटना
चंपारण : मोतिहारी जिले के एनएच 28 पर मठबनवारी चौक के पास एक बाइक ने सड़क पार कर रहे युवक को सोमवार की रात ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ठोकर से जख्मी युवक की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग भी जख्मी हो गए। जिनमे एक की हालत चिंताजनक बताई जाती है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। मृतक मठबनवारी का सुरेंद्र राम बताया जाता है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव सड़क पर रख एनएच को जाम कर दिया। जिससे एनएच पर नौ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में आज कोटवा सीओ इन्द्रासन साह के द्वारा मुआवजा राशि देने के आश्वासन बाद जाम हटा। वहीं दोनों जख्मी बाइक सवार युवक ढेकहां बतरौलिया के अनिल कुमार व राहुल कुमार बताए जाते हैं। जिसमें राहुल कुमार की गंभीर स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है कि सोमवार रात्रि दोनों बाइक सवार कोटवा की ओर से तीव्र गति से आ रहे थे और मठबनवारी चौक पर सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार ठोकर मार दी थी। वहीं आज घंटो बाद मुखिया जितेंद्र यादव, पूर्व मुखिया चांद खां, अमेरिका राम, रबिन्द्र यादव के प्रयास से सड़क जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
राजन दत्त द्विवेदी
माल गोदाम में वर्चस्व की लड़ाई में एक घायल
- दोनों पक्षों ने प्राथमिकी को लेकर थाने में दिया आवेदन, जांच में जुटी पुलिस
चंपारण : रक्सौल, रक्सौल स्टेशन के माल गोदाम में बर्चस्व की लड़ाई को लेकर मंगलवार को दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया। जानकारी के अनुसार माल गोदाम में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर माल गोदाम में काम करने वाले दो मेठ चोकट साह और जोखू महतो आपस में भीड़ गये और दोनो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें जोखू महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद पुत्र रंधीर ने श्री महतो को पीएचसी में उपचार के लिए लाया।
प्राथमिक ईलाज के बाद स्थिति गंभीर देख डॉ. राजीव रंजन ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच घायल जोखू महतो का इलाज स्थानीय एसआरपी अस्पताल में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जीआरपी के द्वारा सूचना दिये जाने के बाद रक्सौल थाना के पुअनि राकेश कुमार राय के द्वारा मौके पर पहुंच कर पीड़ित का ब्यान दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के तरफ से चोकट साह ने भी पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने बताया कि घायल जोखू महतो का ब्यान दर्ज किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
आपदा से मुक़ाबले में सकारात्मक सोच जरूरी : राधामोहन सिंह
- देसी हुनर को महत्व देने पर सांसद ने दिया जोर
चंपारण : आपदा कोई भी हो, चाहे वो मानव निर्मित हो या प्राकृतिक, उसका मुकाबला करने के लिए सकारात्मक वातावरण का होना बहुत जरूरी है। अगर लोग सकारात्मक ढ़ंग से नहीं सोचेंगे तो फिर मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी। समाज को आगे बढ़ाने, स्वच्छ आचरण करने एवं सहकार भाव के सहयोग के साथ आगे बढ़ना है। उक्त बातें आज रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बापूधाम चंद्रहियां में सात मतदान केन्द्रों के 1500 परिवारों के लिए साबुन एवं मास्क बूथ अध्यक्षों को सुपुर्द करने के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट के साथ ही हमें जीना है,आगे बढ़ना है। इसलिए अब हमें सोशल डिस्टेंसिंग,मुंह ढ़के रहना एवं हाथ साफ करते रहना को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
यह जरूरी नहीं कि प्रधानमंत्री बार-बार आपको टास्क दें। हमें जिम्मेदारी के साथ खुद अपने टास्क सम्भालने होंगे। देसी हुनर को महत्व देना होगा। मौके पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार, जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष कुमार विजय,पंचायत प्रमुख जगत तिवारी, कामेश्वर चौरसिया, मैनेजर सिंह, सत्यम कुमार, संजय ठाकुर, मनोज बैठा, देवेन्द्र कुमार कुशवाहा, किरानी दास,सुनील कुशवाहा सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
पीएम ने कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर कई सेक्टरों को किया मजबूत : मंत्री
- भाजपा के प्रयोग कार्यक्रम के तहत चलाया जनसंपर्क अभियान
चंपारण : केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रयोग आज मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के अधीन बरदाहा पंचायत के सरैया गाँव, बरदाहा हनुमानगढ़ कॉलोनी, आदि स्थानों पर जनसंपर्क किया।जनसंपर्क के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा विगत एक वर्ष में जो जनकल्याणकारी और विकास कार्य हुए हैं।
श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के गरीब कल्याणकारी योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज की घोषणा,80 करोड़ गरीबों को पांच किलो अनाज, प्रति परिवार एक किलो मुक्त दाल ,जनधन खाता में 20 लाख करोड़ , तीन माह तक पांच सौ की राशि भेजना के तहत मजदूरों के 13.62 करोड़ परिवारों को रोजगार से जोड़ने,30 हजार करोड़ से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों, गरीब विधवाओं और गरीब दिव्यांगों को एक हजार की अनुग्रह राशि देना, पीएम किसान योजना के तहत 8.7 करोड़ किसानों को अप्रैल तक दो हजार की राशि भेजने के साथ श्रमिक को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने, कृषि, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण सेक्टरों के लिए कृषि और संरचनाओं को मजबूत करेने की क्षमता निर्माण आदि कई सेक्टरों में जो काम किया है वह ऐतिहासिक है। मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरबहादुर प्रसाद, माननीय मुखिया राम बाबू सहनी,मंडल प्रभारी मदन मोहन सिंह, महेश साहनी, पांचू सहनी, हरे कृष्ण दास, सहित कई लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
अब बरसात में नहीं रुकेगी शहर की साफ-सफाई
- वार्डवार सफाइकर्मियों के बीच बांटे गए रेनकोट
चंपारण : बेतिया, बेतिया नगर परिषद सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने कहा कि बारहों महीने धूप, बरसात व जाड़े में भी नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले सफाईकर्मियों को अब तक रेनकोट नहीं मिलने से वर्षा होने पर सफाई कार्य बाधित होती रही है। वहीं अब नगर परिषद के इतिहास में पहली बार नपकर्मियों को रेनकोट वितरित किया जा रहा है। जिसके बाद अब बारिश के दिन में भी शहर की साफ सफाई व्यवस्था अवरुद्ध नहीं होगी।
सोमवार को सफाईकर्मियों के बीच रेनकोट का वितरण करते हुए सभापति ने कहा कि सफाई कार्य बाधित न हो इसके लिए प्रत्येक वार्ड के लिए आठ-आठ कर्मचारियों को रेनकोट उपलब्ध कराये गए हैं। सफाईकर्मियों के लिये कुल 328 रेनकोट (बरसाती) की खरीदारी ई टेंडरिंग के माध्यम से सरकार के स्वीकृत डीपीआर के दायरे में ‘जेम पोर्टल’ के माध्यम से की गई है। बताया कि शेष सफाईकर्मियों के लिए रेनकोट के दूसरे लौट की खरीद जल्दी ही कर के वितरण की जायेगी। मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, कनीय अभियंता सुजय सुमन, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, पार्षद रीता रवि, संजय कुमार सिंह, शम्भू शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद, रवीन्द्र रवि उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
दो दिन में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, 88 में 51 हो रहे आइसोलेट
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज समेत अन्य जगहों पर बेख़ौफ़ बिना मास्क के घूमने वालों के लिए खौफ़नाक बात यह कि नरकटियागंज से 3 कोविड 19 पॉजिटिव मिले हैं। जिनमे 19 वर्ष, 32 वर्ष के पुरूष व 21 वर्ष की महिला है। चनपटिया में 6 पुरूष, 1 महिला, बेतिया में 1 पुरुष, रामनगर में 5 जबकि मैनटांड़ में 7 पुरूष व 1 महिला कोविड-19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार पश्चिम चम्पारण जिला में रविवार व सोमवार को 24 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। जिससे क्षेत्र में लोगों को भीड़ भाड़ से बचने व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।
जिला प्रशासन की खबर के अनुसार पश्चिम चम्पारण में अभीतक कुल 88 व्यक्ति कोरोनाग्रस्त हुए। जिनमें 37 स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और 51 आइसोलेट हैं। पश्चिम चम्पारण के 37 कोरोना मुक्त हुए लोगों में 5 नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व 32 राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया में आइसोलेट हुए। जिला से कुल 2100 नमूना लिया गया। जिनमें 1387 की रिपोर्ट निगटिव(सामान्य) पाई गई है। 51 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। जबकि 508 नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वयं बच कर रहना है।
अवधेश कुमार शर्मा
शमीम हाशमी की 14वीं पुण्य स्मृति मृति पर कार्यक्रम का आयोजन
- गंगा जमुनी संस्कृति, संप्रदायिक समभाव के मामले में यह परिवार है एक मिसाल
चंपारण : मोतिहारी, नगर के उर्दू पुस्तकालय के पीछे अवस्थित हाशमी निवास के एक जिंदादिल इंसान एवं राज्यसभा सदस्य रहे शमीम हाशमी की 14 वी पुण्य स्मृति दिवस पर कांग्रेसजनों के अलावे अन्य लोगो ने अपने उद्गार व्यक्त किये।सभी ने उन्हे अजीज,प्रिय और स्नेही कहा। शमीम साहेब के साथ बिताए पलो का संस्मरण भी सुनाया और कहा कि हाशमी परिवार मोतिहारी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए एक उदाहरण है । गंगा जमुनी संस्कृति, संप्रदायिक समभाव के मामले में यह परिवार एक मिसाल है। और शमीम हाशमी साहब उस परंपरा को आगे बढ़ाने में हमेशा लगे रहे।
राजीव गांधी के अति करीबी रहे हाशमी हाशमी साहब अपने विशेष सेवा गुण एवं शिक्षाविद होने के कारण ही राज्यसभा के लिए चयनित किए गए और अपने कार्यकाल में भी उन्होंने बहुत कुछ किया ।कई लोगो ने कहा कि वे हमेशा हर्षित मुख रहते थे। आवाज में एक विशेष कशिश थी। उनकी कमी मोतिहारी वासियों को हमेशा खलती रहेगी। जमील अहमद ने कहा हाशिम साहब से मेरा बहुत ही निकट का संबंध रहा और उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया है। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने संदेश भेजकर कहा कि हाशिम साहब के जैसे कांग्रेस के सिपाहियों ने कांग्रेस को आगे बढ़ाया और देश के सामने सेवा का मिसाल प्रस्तुत किया ।बिपिन बिहारी अधिवक्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा व्यक्तिगत उनसे संबंध रहा है, वे ईमानदारी के प्रतीक रहे हैं।
राज्यसभा में कभी भी उनके ऊपर किसी तरह का कोई दोषारोपण नहीं लगा और जो भी विकास की राशि उन्हें मिली है उसको समाज के विकास के लिए हमेशा लगाएं। हाशिम परिवार के सभी लोगों ने उक्त मौके पर अपने को न सिर्फ शामिल किया बल्कि अपने मधुर उस पल के संस्मरण को भी रखा। कई लोगों ने कहा कि हमने उनमे कभी भी गुस्सा नहीं देखी हर बात को बड़ी सहजता के साथ सभी के बीच रखते थे। परिवार को भी उन्होंने एकता के सूत्र मे बान्ध कर रखा, यह उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी। 11 जून 2006 को वे सभी को छोड़ कर दुनिया से अलविदा कर गये।
वक्ताओं ने कहा कि उनका इस तरह से गुज़र जाना सभी के लिए लिये एक अज़ीम सदमा था। लेकिन हक़ीक़त को तस्लीम करना ही हक़ीक़त भी है और ईमान भी है मौत एक हक़ीक़त है और यही दुनिया की सच्चाई है।
ग्रामीणों को एकजुट होते देख बाइक छोड़ भागे चोर
- ज़ेवर व नगदी चुराने में हुए सफ़ल
चंपारण : मझौलिया थाना के थाना चौक पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 गुरचुरवा गांव में रविवार की रात चोरों ने 5 स्वर्ण आभूषण और ₹10000 नगद चुरा लिया। इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी निवासी लालबाबू यादव ने बताया है कि चोरों ने घर में रखा ₹10,000 नगद और 5 सोना का जेवर चुरा लिया। गृह स्वामी लाल बाबू यादव के अनुसार रविवार की रात वह बाहर मचान पर सोया। रात लगभग लगभग 1:00 बजे कुछ लोग उसका हाथ-पैर बांध दिया। घर में घुसा, उसके बाद अचानक उसकी पत्नी के हल्ला करने और चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जुट गए।ग्रामीणों की एकता को देख, चोर घर में रखें बक्सा का ताला तोड़कर ₹10,000 नगद और 5 सोना का जेवर लेकर भागने में सफल रहा।
गृह स्वामी के अनुसार चोर तो भागने में सफल हो गए, अलबत्ता हड़बड़ी मे बाइक बीआर 22 यू 8782 छोड़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया। मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है। उसके बाद बहुत जल्द चोर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प : मंत्री
- महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर सीएए को पीएम ने लागू कियाचंपारण : बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने भाजपा के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री के संदेश पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद मोदी जी नेतृत्व वाली देश की यह पहली सरकार है जिसने एक ओर महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर सीएए को लागू किया। साथ ही कश्मीर की धारा 370 35-ए को समाप्त किया। वहीं कई दशकों से लंबित मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भव्य मंदिर का सपना को पूरा किया।एक बड़ी सामाजिक कुरीति तीन तलाक जैसे मुद्दे को समाधान भी किया और वैश्विक महामारी कोरोना के जंग में देश के 130 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए उसकी सराहना डब्ल्यूएचओ ने भी किया है। मंत्री श्री कुमार आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुफस्सिल,पिपराकोठी, ढेकहां और लखौरा भाजपा मंडलों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जहां शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई प्रकार की चुनौतियों के बीच हमारे प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने का जो संकल्प हमारे प्रधानमंत्री ने ले लिया है वह ऐतिहासिक है।स्वदेशी पर बल देते हुए लोकल को भोकल बनाने, लोकल को ग्लोबल बनाने का जो मंत्र दिया है,उस पर चल कर हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में लंबी दूरी तय करेंगे।
इस दौरान केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिया गया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक एक परिवार में जाएंगे और प्रधानमंत्री के संदेशों को घर-घर पहुंचाएंगे और उनका मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप नंबर एकत्रित करेंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद,जिला पार्षद गणेश सिंह,जिला परिषद पति राम विनय दास एवं कई अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मंडल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, पुण्यदेव पंडित,रामेश्वर महतो,वीरबहादुर जी, मंडल प्रभारी सुनील सिंह,ओमप्रकाश सिंह,मदन सिंह,गुड्डू सिंह एवं विधानसभा प्रभारी कामेश्वर चौरसिया उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
मनरेगा में शीघ्र कार्य योजना बना 75 हजार श्रमिकों की सेवा प्राप्त करें : डीएम
- कृषि विभाग की संचालित योजनाओं में 25 हजार श्रमिक शामिल करने का दिया निर्देश
चंपारण : समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा में शीघ्र कार्य योजना बनाकर कोरोना के कारण बाहर से आए 75 हजार श्रमिकों को रोजगार देने का निर्देश दिया। साथ हीं कृषि विभाग की संचालित योजना में पच्चीस हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय। इस दौरान नल जल योजना सहित अन्य विभाग के कार्यों की डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली।
मौके पर सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सिविल सर्जन रिजवान अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सैंतालीस हजार श्रमिको की सेवा प्राप्त की जा रही
मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में लगभग सैंतालीस हजार श्रमिको की सेवा प्राप्त की जा रही है। वहीं उद्यानपरियोजना निदेशक,आत्मा को सभी प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओ संबंधी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।
संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन क्रम में कम से कम पचास प्रतिशत श्रमिको को संलग्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने,पथ निर्माण विभाग संचालित कार्यों में कम से कम तीन सौ श्रमिको की सेवा प्राप्ति का निर्देश दिया गया है । जबकि शिक्षा विभाग को क्रियान्वित अतिरिक्त वर्ग निर्माण कार्य में अधिकाधिक श्रमिको को संलग्न करने के निर्देश दिए।
बैंक उपलब्ध कराए मुद्रा लोन
डीएम ने बैंक एलडीएम को आगंतुक श्रमिको को विधिसम्मत प्रावधानों के तहत मुद्रा लोन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।वहीं अन्य तकनीकी विभागों की संचालित योजनाओ में अधिकाधिक आगुंतक श्रमिकों की सेवा प्राप्ति का निर्देश दिया।पंचायती राज विभाग को संचालित नल जल योजना व गली नली पक्कीकरण योजना में श्रमिको हेतु रोजगार का अवसर सृजित करने का निर्देश दिया है। कहा कि संबंधित विभागों को प्रतिदिन अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
राजन दत्त द्विवेदी
कुरियर कंपनी के मैनेजर से बदमाशों ने लूटे 2 लाख 60 हजार
- आरडी फाइट प्लस कुरियर कम्पनी के मैनेजर के साथ हुई घटना
चंपारण : मोतिहारी जिले के मलाही थाने अंतर्गत ममरखा में एक कुरियर कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिया। बताते है कि मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया मंदिर से पूरब अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर कल्पना कुमारी के नेतृत्व में मलाही, अरेराज ओपी सहित अन्य थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर करवाई में जुट गई।
मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया है कि अरेराज गायत्री मंदिर के पास स्थित आरडी फाइट प्लस कुरियर कम्पनी के मैनेजर ऋतु राज ने बताया कि सोमवार को आईसीएआई बैंक के शाखा ममरखा में रुपया जमा करने जा रहा था, तभी बलाहा मलाही रोड में खजुरिया मंदिर से थोड़ा दूर पहले सुनसान जगह पर लाल रंग के बिना नम्बर के अपाची बाइक से तीन अपराधी गाड़ी को घेर लिए .एक ने मैनेजर के बाइक का चाभी निकाल लिया। वही दूसरा अपराधी पिस्टल सर में सटाकर जमा 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिया। फिलवक्त पुलिस अपराधियों की खोज में रेड करने में जुट गई है।
राजन दत्त द्विवेदी