Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Trending देश-विदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

Jyotiraditya Scindia

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, वहां पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 30, 000 पर पहुँच चुका है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां भी कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां के गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।  अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का स्रोत पता नहीं चल सका है।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,007 नए मरीज सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि इस बिमारी के वजह से 874 लोगों की जान चली गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 874 हो गई है और कोविड-19 के कुल मामले 29,943 हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर, मृत्यु ऑडिट समिति के मुताबिक मृतकों की संख्या में उन मौतों को शामिल किया जाता है जिसमें मृत्यु का प्राथमिक कारण कोविड-19 मालूम पड़ता है। हालांकि अब तक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।