नवादा : पंडाल में जेब कटने की खबर चलाने वाले पत्रकारों पर नवादा के डीएम साहब भड़के हुए हैं। नवादा के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने तीन पत्रकारों—पंकज कुमार सिन्हा, अमन सिन्हा और संदीप कुमार को कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करने का फरमान सुनाया है।
पिछले दिनों नवादा के प्रसाद बिगहा दुर्गा मंडप में परिवार के साथ पूजा करने पहुंचे जिलाधिकारी के पॉकेट में एक उचक्के ने खुद का मोबाइल डालकर उसे निकालने का प्रयास किया था। उसे सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया था। वहां तैनात सब इंस्पेक्टर ने भी इस घटना की पुष्टि की थी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने इस खबर को चलाने वाले पंकज कुमार सिन्हा, अमन सिन्हा और संदीप कुमार के समाहरणालय प्रवेश पर रोक की बात कहते हुए प्रेस को दबाने की कोशिश की गई।
इस मौके पर नवादा के 36 पत्रकारों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए प्रशासनिक दबाव का सामना करने की बात कही। पत्रकारों ने कहा कि सोशल मीडिया पर डीएम साहब की जेब कटने संबंधी खबर को लेकर जिला पदाधिकारी जिले के तीन पत्रकारों पर न्यूज़ दबाने का दबाव डाल रहे हैं। नवादा के वरीय पत्रकार रामजी प्रसाद की अध्यक्षता एवं राजेश मंझवेकर के मंच संचालन में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने सर्वसम्मति से इसे प्रशासन की तानाशाही बताया। पत्रकारों ने खबर के मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस मौके पर रिपोर्टर विजय भान सिंह, संवादाता डॉ अशोक कुमार प्रियदर्शी, मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद राय, सुधीर कुमार ने कहा कि कल की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में बदलाव आ गया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को जाना जाता है। प्रशासन द्वारा ऐसी धमकी देकर खबर को दबाने का प्रयास किया जा रहा है जो सर्वथा अनुचित है। हम किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। मौके पर यशवंत सिन्हा, शशि भूषण पाठक, विनय कुमार पांडे, राहुल राय, राकेश कुमार चुन्नू, गौरव मिश्रा, वीरेंद्र वर्मा, मनमोहन कृष्ण, बबलू कुमार, शैलेश कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, सन्नी भगत, अनिल शर्मा, आदि लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी।