Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

8 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

ईसीआरकेयू मोतिहारी शाखा ने मनाया काला दिवस, विरोध में किया प्रदर्शन

  • कर्मचारी विरोधी सरकार रेलवे को निजी में देना चाहती है

चंपारण : आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईसीआरकेयू मोतीहारी शाखा ने शाखा मंत्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में काला दिवस मनाया। इसके पहले विभिन्न जगहों पर जाकर एक सप्ताह तक कर्मचारियों को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बंद किए जाने, श्रम कानून में बदलाव करने, कोरोना फ्रंट लाइन वारियर होने के बावजूद रेल कर्मचारियों को बीमित नहीं किए जाने, कर्मचारियों के छंटनी का गुप्त एजेंडा पर काम करने, कर्मचारियों के संख्या घटाने की मंशा से कैडर मर्जर के लिए कमिटी बनाने इत्यादि मुद्दों के विरोध में काला दिवस पर प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने यूनियन के कार्यक्रम में बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि हमारी एकजुटता यूनियन के साथ है। हम अपनी मांगों के समर्थन में हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।

रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की सरकार की है मंशा

सरकार की मंशा है रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की लेकिन यूनियन इसका हमेशा से विरोध करती आयी है और करती रहेगी। लाॅक डाउन के समय जब सारी दुनिया घरों में थी रेल कर्मचारी ही थे जो रात दिन फ्रंट पर काम कर रहे थे । जिससे कि फूड सप्लाई जारी रहा और देश के सामने अन्न की समस्या नहीं आयी और पुरस्कार देने के बदले सरकार हमें नौकरी से हटाने के एजेंडे पर काम कर रही है। दिलीप कुमार ने कर्मचारियों का आह्वान किया कि आप अंतिम लड़ाई के लिए तैयार रहें। जरूरत पडने पर रेल का चक्का जाम का भी निर्णय लिया जा सकता है।

राजन दत्त द्विवेदी

बदमाशों की धमकी पर संवेदक ने पुल निर्माण कार्य को किया बंद

  • मामला लौरिया के शेखटोली स्थित अर्धनिर्मित खनुआ पुल का

चंपारण : लौरिया, करीब तीन दशक से उपेक्षित शेखटोली के खनुआ पुल के निर्माण पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। संवेदक ने कतिपय बदमाशों की धमकी से तंग आ कर पुल के निर्माण कार्य को अधर में ही रोक दिया है। जिसके कारण आ रहे इस बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। वहीं बदमाशों ने पुल स्थल के पास बने शिलापट्ट को भी तोड़ दिया है। शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय विधायक का नाम लिखा हुआ था। इधर, संवेदक ने मिल रही धमकी के बाद निर्माणाधीन पुल के पास रखे सामानों एवं मुंशी व मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थायी आवास को हटाना शुरू कर दिया है। हालांकि संवेदक को ग्रामीण मनाने में लगे हुए हैं ताकि कार्य पुनः शुरू हो सके।

वहीं धमकी से संबंधित लिखित शिकायत संवेदक अशोक गुप्ता ने थाना एवं पुल निगम के बगहा प्रमंडल अधिकारी को दी है। बताया है कि यह पुल बगहा प्रमंडल के अंतर्गत आता है। पुल निर्माण में आधा काम कर दिया गया है। लॉक डाउन में करीब दो माह तक कार्य बंद था। इधर कुछ शरारती लोग शिलापट्ट को तोड़ दिए हैं और पुल के कुछ हिस्सों को भी तोड़ दिया है।

श्री गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने पहल की है कि आप कार्यो को पूरा करें। आपको कोई परेशान नहीं करेगा। साथ ही स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने भी संवेदक को कहा है कि कतिपय लोगों से डरने की जरूरत नहीं है। संवेदक ने कहा कि अभी खनुआ पुल पर कार्य करना ठीक नहीं है। हालात ठीक होने पर ही कोई कार्य किया जा सकता है।

निपु दीक्षित

सरकार व स्थानीय विधायक का विकास से कोई वास्ता नहीं : सुरेश सहनी

  • राजद ने जनसंपर्क अभियान चला राजग की विफलताओं को गिनाया

चंपारण : राजग गठबंधन सरकार के खिलाफ राजद नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इस क्रम में राज्य एवं केंद्र सरकार की विफलताओं को आम जनता के बीच गिनाते हुए स्थानीय विधायक की नाकामियों को भी लोगों के बीच रखना शुरू कर दिया है। इस क्रम में राजद के वरीय नेता सुरेश सहनी के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की टोली मोतिहारी विधानसभा के इलाके में जनसंपर्क अभियान आज चलाया। इस दौरान मोतिहारी विधानलभा के ढेकहां बाजार,बिशुनपुर, चैनपुर, कसवा, हाथियाही, चकरदे गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता सह पूर्व प्रत्याशी सुरेश सहनी ने कहा कि बिहार सरकार सभी मोर्चो पर फेल है। साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे सिर्फ वादा करते हैं। विकास से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। पूरे विधानसभा में कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है। क्षेत्र में सड़क की स्तिथि बदहाल है। विधायक सभी मोर्चो पर फेल है। मौके पर राजद नेता जीतेन्द्र प्रसाद, किशुन देव सहनी, लालबाबू यादव, धर्मजीत कुशवाहा, अच्छेलाल चौधरी, बीरेंद्र कुशवाहा, रामेश्वर दास, धर्मनाथ दास, शंकर गिरी, ध्रुव नारायण ठाकुर, ठाकुर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

राजन दत्त द्विवेदी

अरेराज में साईकल सवार पर ट्रक पलटी, मौत

  • दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

चंपारण : अरेराज, अनुमंडल के अरेराज – खजूरिया मुख्य मार्ग पर गोविंदगंज थाना के समीप आज सड़क दुर्घटना में एक ट्रक पलट गया। इस दुर्घटना के क्रम में साइकिल से गुजर रहा युवक ट्रक की चपेट में आ गया और उससे दब कर युवक की मौत हो गई। वहीं कुछ कदम की दूरी पर स्थित गोविन्दगंज थाना की पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में आधा घंटा का समय लगा।

घटना से आक्रेशित लोगों का कहना था कि अगर समय रहते पुलिस आती तो युवक को बचाया जा सकता था। घटना के विरोध में लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया है। वहीं अब तक प्रसासनिक पदाधिकारी के नहीं आने से लोगों में रेष है। जबकि मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

नल जल योजना में हुई गड़बड़ी के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे ग्रामीण

  • पाइप, लीकेज से सड़क पर जम जाता हैं पानी

चंपारण : संग्रामपुर, नल-जल का पानी लोगों के घरों में पहुचने के बजाय सड़क पर जमा होने, मानक के अनुरूप पाइप की गहराई नहीं किए जाने व पाइप से हो रहे पानी की लीकेज को लेकर रविवार को पश्चमि संग्रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या-5 के ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वार्ड सदस्या व मुखिया के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।

ग्रामीण संजय कुँवर,चन्द्र भूषण कुँवर, अवधेश पांडेय,लक्ष्मण यादव,पथल यादव, बिपुल कुमार,बृज किशोर कुँवर, राम लग्न साह,जीतन सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना नलजल का बंटाधार किया जा रहा है। जिसको लेकर पिछले 21 मई को बीडीओ के आदेश पर प्रखण्ड जीपीएस को शिकायती आवेदन सौंपा गया। लेकिन, अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया की वार्ड सदस्या मालती देवी के पति शम्भू ठाकुर द्वारा नलजल का काम करवाया गया।जिसमें मानक के अनुरूप ना तो पाइप लगाई गई नाही पाइप को मानक के अनुरुप गहरा करके गड़ा गया।

साथ ही जहां जहां पाइप की जॉइंट की गई वहां वहां पानी का रिसाव लगातार जारी है। जिससे गांव के सड़को पर और लोगो के दरवाजे पर जलजमाव हो रहीं हैं। साथ ही इस वार्ड में लगे नलजल के लिए घरों में लगे पाइप में नल का कही आता पता नहीं हैं। जबकि बीडीओ को आवेदन देने के बाद भी करवाई नहीं कि जा रहीं हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत जब मुखिया दिलीप पासवान से किया गया तो उनके द्वारा भी करवाई नही हुई।मजबूरन मुख्यमंत्री, डीएम, एसडीएम तक को पत्र दिया गया करवाई शून्य देखकर सड़क पर उतरना पड़ा।