पटना/बक्सर : बिहार में स्वास्थ्य सेवा देने के जिम्मेदार लोगों की संवेदना किस कदर मर चुकी है इसकी मिसाल आज बक्सर सदर अस्पताल में देखने को मिली। यहां डाक्टरों को एक अधेड़ व्यक्ति का पैर काटना पड़ा। जब उन्होंने उस अधेड़ का पैर काट कर अलग कर दिया तब उनकी लापरवाही सामने आयी। थोड़ी देर बाद जब उस कटे हुए पैर को खोजा जाने लगा तब पता चला कि एक आवार कुत्ता वह कटा पैर लेकर भाग गया। यानी आॅपरेशन रूम तक सदर अस्पताल में कुत्तों की आसान पहुंच है। सारा वाकया आज तब हुआ जब श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी एक अधेड़ को सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार अधेड़ ने उक्त ट्रेन में तब चढ़ने की कोशिश की जब वह बक्सर स्टेशन से खुलने लगी। जल्दबाजी में वह ट्रेन पर चढ़ने लगा जिस दौरान पहिए के नीचे चला गया। उसका एक हाथ और एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों को उसका पैर काटना पड़ा। कुत्ता वहीं आसपास मंडरा रहा था। इसीबीच कुत्ता उस अधेड़ का कटा हुआ पैर ले भागा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity