Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

6 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

भाजपा के जन-संवाद के विरोध में राजद मनाएगा गरीब अधिकार दिवस : त्यागी

  • अमित शाह का बिहार जन संवाद भाजपा का ढोंग

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने नरकटियागंज स्थित निवास पर राजद के 07 जून 2020 को घोषित गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टीजनों को निर्देशित किया। इस संबंध में जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ऐतिहासिक नाकामियों विफलता को छुपाने के लिए वर्चुअल रैली करने का ऐलान किया है। जिसे ‘बिहार जन संवाद’ के रूप में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।

वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता को गुमराह करने में लगी है भाजपा। बिहार की मजबूर जनता और उनकी लाचारी जैसी विडंबना को देखते हुए राजद ने वर्चुअल रैली को ढोंग करार दिया है। जिला राजद ने कहा है कि बिहार की गरीब, मजदूर जनता वर्चुअल रैली को शर्मनाक करार देते हुए, भाजपा की रैली के विरोध में गरीब अधिकार दिवस” मनाने का फैसला किया है। जिसमें वर्चुअल रैली की प्रतिकार स्वरूप खाली-कटोरा-केला का पत्ता बजाकर अपने घरों में रहते हुए भाजपा की रैली का विरोध प्रदर्शित करना है।

राजद बेतिया जिलाध्यक्ष इफ़्तेख़ार अहमद उर्फ़ मुन्ना त्यागी ने कहा कि बिहार सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था अमित कुमार के ज्ञापांक 673 दिनांक 2 जून बिहार 2020 के अनुसार प्रवासी श्रमिकों को परिवार का भरण पोषण करने की चुनौती है। सरकार की अथक परिश्रम के बावजूद राज्य में सबको वांछित रोजगार मिलने की सम्भवना कम है। इसलिए परिवार के भरण पोषण करने के उद्देश्य से वह अनैतिक और विधि विरुद्ध गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। इससे अपराध में वृद्धि हो सकती है। दूसरे शब्दों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

इस पत्र के माध्यम से एडीजी बिहार ने प्रवासी बिहारी श्रमिकों का अपमान किया है। जिससे सरकार की प्रवासी मजदूरों के प्रति सोच को स्पष्ट उजागर कर दिया है। राजद पश्चिम चंपारण इसकी घोर निंदा करता है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को माफी मांगने की मांग राजद ने किया है। 07 जून 2020 को राजद 11:00 बजे दिन से “गरीब अधिकार दिवस” मनाने में सभी प्रखंड अध्यक्ष, राजद के पदाधिकारी, पंचायत अध्यक्ष, सभी बूथ अध्यक्ष, प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता संपादित करेंगे। उन्होंने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए, खाली-कटोरा बजाकर भाजपा की “वर्चुअल रैली” के ढोंग का जमकर विरोध करते हुए, गरीब अधिकार दिवस के रूप में कार्य करने का आह्वान किया है।

राजद जिलाध्यक्ष इफ़्तेख़ार अहमद उर्फ़ मुन्ना त्यागी के शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला राजद के प्रवक्ता राघवेंद्र पाठक, महासचिव शकील अहमद व अभिषेक कुमार दुबे, उपाध्यक्ष गोपी यादव, जिला सचिव बिट्टू जायसवाल, जाकिर हुसैन, कमलेश तिवारी, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद सरफुद्दीन आलम, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मानसरोवर राम, नगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, युवा राजद नरकटियागंज झुन्ना मियाँ, जिला उपाध्यक्ष बिहारी राम,घरभरन राम, प्रखंड राजद के अवधेश यादव, बृजेश राम, मुमताजखां, बिहार प्रदेश राजद महासचिव व लौरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह गुड्डू सिंह, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल मुंशी ठाकुर, रम्भू यादव जिला पदाधिकारी राजद शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

राजन बने बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक

  • सांसद व मंत्री समेत भाजपा के कई नेता एवं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

चंपारण : पूर्व जीप सदस्य सह बीजेपी नेता राजन मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जयसवाल ने  बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक मनोनीत किया हैं। इसकी जिले में जानकारी मिलते ही भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। कई जगहों पर राजन के मनोनय की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों का मुंह भी मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी।

बधाई देने वालो में सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री प्रमोद कुमार, जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, सुनील मणी तिवारी, राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश नेता अखिलेश सिंह, राजा ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, संग्रामपुर प्रखण्ड अध्यक्ष वकील कुमार चौधरी,डॉ. नरेंद्र मिश्र, परमानन्द पांडेय,नवालीक कुमार गिरि, रणजीत पासवान, यशवंत पांडेय, भृगुन पासवान,रविन्द्र सिंह, राहुल कुमार सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी है।

राजन दत्त द्विवेदी

केशव ने पीएचसी को दिए प्रोटेक्टिव फेस व प्रोटेक्टिव गॉगल

  • चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए उठाया कदम

चंपारण : संग्रामपुर, संग्रामपुर पीएचसी को युवा समाजिक कार्यकर्ता सह मां वैष्णव देवी यूनिवर्सिटी में अध्यन्नरत छात्र राय केशव शर्मा ने शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए चिकित्सको व स्वास्थ्यकर्मियों को पचास प्रोटेक्टिव फेस,पचास प्रोटेक्टिव गॉगल्स उपलब्ध करवाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों से अस्पताल में आने वाले महिला मरीजो के लिए दो सौ पचास सैनेटरी पैड भी अस्पताल को दिया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूरे जिले के पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों व चिकित्सको के लिए यह समान उपलब्ध कराया जा रहा हैं ताकि वे सक्रमण से बच सके।

प्रतिनिधि

प्रवासी मजदूरों के साथ राज्य व केॆद्र सरकार नहीं कर रही न्याय : कांग्रेस

  • प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया कार्यकर्ताओं ने धरना

चंपारण : चकिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यलय परिसर में आज धरना दिया गया। अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ न्याय नहीं कर रही है। उन्हें भूखे मरने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि लॉक डाउन के दौरान जो मजदूर अपने संसाधन व पैदल चल कर प्रदेश में अपने घर पहुचने के दौरान जिस प्रवासी की मौत हो गयी।

राज्य सरकार मृतक प्रवासी मजदूर की सूची प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय, जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय व प्रखंड पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराए। जिससे पार्टी उन मृतक प्रवासी मजदूर परिवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से मदद पहुचा सके। साथ ही पार्टी की तरफ से राज्य सरकार से आग्रह किया गया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा एवं इंदिरा आवास यथाशीघ्र दिया जाय, मृतक के आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाय। सभी प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित एवं शीघ्र उनके घर लाया जाये व उनके खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित हे।

उन्होंने मांग पत्र प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार सहित अन्य का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। मौके पर मो आजाद आलम, मणिभूषण प्रसाद, मो शमीम आलम, सुरेश रविन्द्र प्रताप सिंह, मो मुमताज आलम, मधुकर पांडेय, आकाश सिंह, मदन पांडेय, राजा आलम, सैफ अली, रितेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

रवींद्र सिंह

मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर शुभम को शालिनी मिश्रा ने किया सम्मानित

चंपारण :  संग्रामपुर, मैट्रिक परीक्षा 2020 में राज्य में नवम् एवं जिले में प्रथम स्थान लाने वाले संग्रामपुर के पकड़ी निवासी छात्र शुभम कुमार को जदयू नेत्री शालिनी मिश्रा ने अंगवस्त्र एवं उपाहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जदयू नेत्री ने शुभम की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि इनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं। शालिनी मिश्रा ने आईएससी की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। मौके पर युवा जदयू के प्रदेश महासचिव परवेज आलम,जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.मंतोष कुमार  सहनी, जिला जदयू के नेता पूर्व मुखिया रामबली राम, सरपंच पूर्णानंद गिरि, युवा जदयू नेता अजीत कुमार सहनी एवं युवा समाजसेवी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सेंट्रल जेल के दो सजायाफ्ता बन्दी की इलाज के दौरान मौत

चंपारण : मोतिहारी सेंट्रल जेल के दो सजायाफ्ता बन्दी की मौत हो गई है। मृतक 70 वर्षीय सुखल महतो पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना क्षेत्र का व दूसरा बन्दी 23 वर्षीय मुन्ना कुमार पश्चिम चंपारण जिले के बल्थर का निवासी बताया गया है। ये दोनों पंद्रह दिन पहले बेतिया मंडल कारा से मोतिहारी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किये गए थे। दोनों बन्दी हत्या के मामले में सजा काट रहे थे। जेल अधीक्षक विधु कुमार ने बताया है कि सुखल अंसारी को पैरालाइसिस की शिकायत थी। पिछले कई दिनों से उसके शरीर का कोई भी अंग काम नही कर रहा था।

वही दूसरा बन्दी मुना को मिर्गी की शिकायत थी। वह लंबे समय से बीमार चल रहा था। पीएमसीएच में भी उसका इलाज कराया गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों पिछले कई दिन से जेल के अस्पताल में इलाजरत थे । स्थिति बिगड़ता देख दोनो को सदर अस्पताल भेजा गया , जहां उनकी मौत हो गई है। नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

राजन दत्त द्विवेदी

बेतिया एवं बगहा के गिरफ्तार अभियुक्त भेजे जा रहे मोतिहारी सेंट्रल जेल

चंपारण : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बेतिया एवं बगहा के गिरफ़्तार सभी अभियुक्तों को अब मोतिहारी सेंट्रल जेल में भेजा जा रहा है। वही महिला बंदियों को बेनीपुर सेंट्रल जेल में रखने का प्रबंध किया गया है। जेल में पहुचने वाले सभी बंदियों को 14 दिन का क्वारंटाइन किया जा रहा है। सरकार ने इस आशय का आदेश जारी किया था। जिसको लेकर 12 मई से बेतिया व बगहा के पुरुष अभियुक्त व वारंटी को गिरफ़तारी के बाद सेंट्रल जेल मोतिहारी में रखने की व्यवस्था की गई है।

जेल अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि 12 मई से अब तक बेतिया – बगहा के 100 एवं पूर्वी चम्पारण के दो सौ वारंटी व अभियुक्त सेंट्रल जेल में भेजे गए है। जेल आने वाले सभी कैदी को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जा रहा है । जेल प्रबन्धन ने कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर पूरी व्यवस्था कर रखी है। तीन चिकित्सक जेल में चिकित्सा व्यवस्था सम्भाल रहें हैं, जो जेल जाने वाले प्रत्येक बन्दी का मेडिकल चेकअप कर जेल के अंदर जाने की परमिशन देते हैं। फिलवक्त 32 सौ बन्दी सेंट्रल जेल में बन्द है। लिहाजा कोरोना जैसे संक्रमण के रोग के लिये हर तरह से एहतियात बरतने की जरूरत है। सभी बन्दी को सेनेटाइजर व मास्क दिए गए है और हर जगह सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया जा रहा है।

130 बंदी की हुई कोविड – 19 का टेस्ट

जेल में बंद 130 बंदियों का अब तक कोरोना जांच कराया गया है। जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव रहा है। बताते है कि जेल के चिकित्सक बंदियों का जांच करते है इस बीच किसी का सन्देहास्पद लक्षण देखे जाने के बाद उनका जांच कराया जाता है। कोरोना को लेकर लॉकडाउन में पिछले डेढ़ माह के अंदर 1 सौ 30 सस्पेक्टेड बन्दी का स्वायब लैब टेस्ट को भेजा गया। जिसमें सभी के रिपोर्ट निगेटिव आये हैं।

राजन दत्त द्विवेदी

बूथ एवं शक्ति केंद्रों पर वर्चुअल रैली से अवश्य जुड़ें : सांसद

  • कोरोना से जंग में कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा

चंपारण : रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि आगामी 07 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाना है। प्रत्येक बूथ एवं शक्ति केंद्रों पर इस वर्चुअल रैली से आप सभी अवश्य जुड़ें। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवाली लोगों की सेवा में सहयोग करें।

आगामी 11 जून को प्रधानमंत्री के पत्र एवं मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक लेकर प्रत्येक परिवारों में जाएं एवं परिवार के प्रमुख सदस्य का फोन नंबर एवं वॉट्सएप नंबर भी अवश्य नोट कर लें। सांसद श्री सिंह मोतिहारी गांधी कॉम्प्लेक्स में आज मोतिहारी विधान सभा के शक्ति केन्द्र प्रमुखों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में जहां दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लोग भय से घर में बंद थे वहीं भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने मास्क, साबुन और सेनेटाइजर वितरण के महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया। इनकी मेहनत से करीब दो लाख मास्क,साबुन और सेनेटाइजर का वितरण पूर्ण किया गया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के कला-संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा मोतिहारी विधानसभा के सभी छह मंडल अध्यक्षों नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद, नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव, लखौरा मंडल अध्यक्ष पुण्यदेव पंडित ,मोतिहारी मुफस्सिल मंडल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, ढेकहाँ वीरबहादुर सिंह सहित सभी मंडल महामंत्री, मोर्चों के अध्यक्ष, आईटी संयोजक उपस्थित थे। वहीं गोविंदगंज विधान सभा की बैठक अरेराज में एवं हरसिद्धि विधान सभा की बैठक हरसिद्धि में हुई। अरेराज में सुनील मणि तिवारी एवं हरसिद्धि में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी