5 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन

चंपारण : समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी एसके अशोक की अध्यक्षता हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया।

जिलाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि पर्यावरण दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति कृतसंकल्पित होना। कहा कि मानव व जीव जंतुओं के अस्तित्व लिए यह आवश्यक है । हम सभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयत्नशील रहे। ज कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जल संरक्षण हेतु प्रयास की आवश्यकता है। वर्तमान में संचालित जल- जीवन व हरियाली अभियान उक्त उद्देश्यों प्राप्ति हेतु एक सार्थक प्रयास है,जिसमें हम सभी की भागीदारी आवश्यक है।

swatva

प्रतिभागियों को किया सम्मानित

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में पंकज सोनी, नेहा प्रवीण, आयत आयहान, राजेश कुमार, सौरभ सिंह, केशर राज को प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। वहीं केशव कुमार, सोनू कुमार, स्नेहा सिंह आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी ओंकारनाथ सिंह, अरेराज एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, डीआरडीए निदेशक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

धनौती नदी का जीर्णोद्धार कार्य जारी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) ने विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के उद्देश्य से क्रियान्वित जल-जीवन व हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।उक्त कार्य में लगभग साढ़े आठ हजार श्रमिको को संलग्न किया गया है। मनरेगा के तहत वर्तमान में बंजरिया प्रखंड के चैलाहा पंचायत में धनौती नदी का जीर्णोद्धार कार्य, चेक डैम, सोखता निर्माण व वर्षा जल संचयन हेतु संरचना का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिको की सेवा प्राप्त की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी ने फसलों के समुचित अवशेष प्रबंधन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि फसल अवशेष(पराली) के जलाने से न केवल हानिकारक गैस की उत्पति होती है।

सौ स्थलों पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर

बताया कि वर्तमान में सौ स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसके आगामी कुछ दिनों के भीतर पूर्ण होने की संभावना है।इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता दीप शिखा ने जीविका के सौजन्य से संचालित प्रोजेक्ट इज्जत के उद्देश्यों एवम् वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में जानकारी दी।

राजन दत्त द्विवेदी

मक्के की दाम लागत से डेढ़ गुना करने के लिए किसानों ने किया प्रदर्शन

चंपारण : नौतन, मक्का का दाम फसल की लागत का डेढ़ गुणा देने तथा पैक्स के द्वारा मक्का की खरीददारी को लेकर किसानो ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। नौतन प्रखंड किसान सभा की ओर से प्रदर्शन कर रहे खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभूनाथ गुप्ता , डी वाई एफ आई के जिला मंत्री म. हनीफ , जयलाल शर्मा, अशर्फी प्रसाद, राम किशुन शर्मा, भोला गुप्ता आदि ने बताया कि किसान दिन रात मेहनत कर अपने फसलों को सिंचने व देख रेख मे लगे रहते है। जब किसानो का फसल तैयार हो जाता है तो फसल के दाम नही मिल पाता है। जिससे किसानो की परेशानी बढती जा रही है।

बैंको के कर्ज से दबे किसानो के फसलो का किमत वाजिब नही मिलने से किसानो की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।किसानो का सब दुख दर्द सरकार जानते हुये भी ना तो उनका कर्ज माफ कर रही है और ना ही फसलो के किमत बढा रही है।किसानो ने बताया कि अगर सरकार बैंको से लिये गये कर्ज को माफ नही करती है तथा मक्के कि किमत डेढ़ गुना नही बढाती है तो किसान चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होगे।

प्रदीप दुबे

अव्यवस्थित रैक पॉइंट से आमजन को हो रही परेशान

  • टेलर, ट्रैक्टर, ट्रक की आवाजाही से लग रहा जाम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो के उत्तर रैक पॉइंट अव्यवस्थित होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहाँ इतनी भीड़ है कि बानु छापर के ग्रामीण और आम आदमी को आम रास्ते से पैदल जाने में मशक्कत करनी पड़ती है। रैक पॉइंट पर टेलर, ट्रैक्टर, ट्रक से जाम कर दिया जाता है, जिससे आवागमन में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सबकुछ जानते हुए, जिला प्रशासन अनभिज्ञ है।

लॉकडाउन में सर्वाधिक छूट की वजह से जब आम आदमी उपर्युक्त आम रास्ते से मार्केट में आते हैं, तो मुख्य मार्ग मे रास्ते पर ट्रैक्टर, ट्रक, ट्रेलर लगाकर जाम कर दिया जाता है। आने जाने वाले लोगों की काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अवधेश कुमार शर्मा

डाॅ. पीपी रंजन बने रक्सौल जिला भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक

  • प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक ने दी बधाई

चंपारण : मोतिहारी, बंजरिया प्रखंड के सिसवा गांव निवासी डॉ पीपी रंजन को भाजपा संगठन ने रक्सौल जिला के भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सुगौली विधायक रामचंद्र सहनी, रक्सौल विधायक अजय सिंह,पूर्व विधायक विजय गुप्ता, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ मनोज कुमार, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह प्रखंड प्रमुख ललन चौधरी जिला अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप सर्राफ, सोनू पाठक, अनिल जोशी, अखिलेश गुप्ता, आईटी सेल के जिला संयोजक दीपक सिंह,जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह, सिसवा सरपंच शिवजी प्रसाद, बिरदेव महतो, भूषण कुशवाहा, सुरेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, रोबिन कुमार, सोहैल मंसूरी, डॉ रिजवान सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।

आम तोडने पर कर दी महिला की गला दबा कर हत्या

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में गौनाहा थाना क्षेत्र के मंझरिया पँचायत के मसही गाँव में आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में 45 वर्षीय एक महिला इंदु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में बताया जाता है कि इंदू देवी का पुत्र राधेश्याम कुमार उसी गाँव के वीरेंद्र गिरि के बगीचा में आम तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में बीच बचाव करने गई थी

जहां विवाद हिंसक रूप ले लिया और इंदु देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतिका के पति सिपाही साह एक मजदूर है, उनके दो पुत्र राजपति 12 वर्ष व राधेश्याम कुमार 7 वर्ष है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर गौनाहा पुलिस पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अवधेश कुमार शर्मा

समाज के हर तबके की मदद के लिए आईटी सेल रहेगा तत्पर : विधायक

  • अच्छे कार्यों के लिए सेल के सदस्यो को किया गयी सम्मानित

चंपारण : नौतन, भाजपा द्वारा गठित विधानसभा स्तरीय आईटी सेल हर तबके के लोगों की सहायता के लिए हर समय तत्पर है। भाजपा द्वारा गठीत आईटी सेल की मजबूत टीम काम करना प्रारंभ कर दी है। उक्त बाते विधायक नारायण प्रसाद साह ने कही। बताया कि सेल के टीम को अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

अब समाज के हर व्यक्ति की आवाज को सभी के पास तक पहुंचाने का काम आईटी सेल करेगा। हर समस्याओं के समाधान के लिए यह टिम हर समय आवाज उठाएगा।विधायक श्री प्रसाद ने कहा आई0टी0 सेल से कई प्रकार की जानकारी घर बैठे लोगों को मिल रही है। जिससे लोग जागरूक होकर अपने अधिकारों को समझ रहे है।सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी व लाभ भी हर घर तक सेल की टीम पहुंचाने मे मदद कर रही है।मौके पर सेल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

प्रदीप दुबे

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंपारण : सुगौली जंक्शन परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण के समय स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर रेलवे की सक्रियता के बारे में बताया। साथ लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण की सुरक्षा में अपना पूरा योगदान दें। लोगों को उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी रक्षा करें। एसएस श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।

रेल कर्मियों ने स्टेशन परिसर में कदम, शेमल, अमरुद सहित अन्य फलदार और छायादार पेंड लगाए गए । कार्यक्रम में चन्देश्वर प्रसाद, लालबाबु अंसारी, राजेश कुमार, वेद प्रकाश झा, हृदय नारायण, जय प्रकाश पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, नवरंग कुमार , रेल थानाध्यक्ष शंकर राम,आरपीएफ प्रभारी लालबाबु पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

जवाहर नवोदय विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन

चंपापण : “विश्व पर्यावरण दिवस” पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। 05 जून 1974 को पहला “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया। महात्मा गांधी जी का प्रकृति के प्रति, स्वच्छता के प्रति जो आग्रह था, उसके पीछे पर्यावरण की रक्षा का ही भाव था। उक्त बातें आज मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी के जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपरा कोठी स्थित क्वारंटाइन सेन्टर में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में कही।

श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा “स्वच्छता ही सेवा है” के पीछे भी महात्मा गांधी की स्वच्छता के संबंध में आग्रह की प्ररेणा ही था। प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में ही देशवासियों से अपील की थी – सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह की ओर। स्वच्छता आज जीवन का मूल मंत्र बन गया है। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में भी स्वच्छता की आदतों जैसे बार-बार हाथों को धोते रहने पर खासा जोर दिया है। अब एक अध्ययन ने भी पुष्टि की है कि स्वच्छता की आदतों को रोजाना अपनाने से सामान्य संक्रमणों के खतरे को 50 फीसद तक कम किया जा सकता है।

कहा कि अमेरिकन जर्नल ऑफ इंफेक्शन कंट्रोल में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के वैश्विक प्रयास के तौर पर बार-बार हाथ धोने समेत स्वच्छता की आदतें हर किसी के जीवन का जरूरी हिस्सा बनती जा रही हैं।

श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि “स्वच्छ पर्यावरण सीधे हमारे जीवन, हमारे बच्चों के भविष्य का विषय है इसलिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी इसकी चिंता करनी होगी। पर्यावरण दिवस पर पेड़ अवश्य लगायें”।

श्री सिंह ने क्वारंटाइन सेन्टर में रहने वालों को साबुन एवं मास्क के अलावा नींबू का पेड़ भी उपलब्ध कराया जिसे वहां रहने वाले घर ले जायेंगे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

खुशहाली के लिए ग्रीन एंड क्लीन ने लगाए पौधे

  • कहा, शुद्ध हवा और पानी के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी

चंपारण : अपनी धरा पर हो हरियाली, चारों ओर हो खुशहाली, को अपना लक्ष्य मानते हुए ग्रीन एंड क्लीन ने तेज बारिश के बीच बड़े पैमाने पर शहर में पौधारोपण अभियान चलाया। इस क्रम में कहीं आम तो कहीं जामुन और कहीं कहीं तो नींबू के खूब पौधे लगाए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 20 सदस्य ज्ञान बाबू चैक पर एकत्रित हुए। यहां सभी ने अपने कंधों पर पौधों को रखा और रवाना हुए। बारिश की परवाह किए बिना पर्यावरण योद्धाओं की टीम थाने की ओर बढ़ी।

नगर थाना प्रभारी अभय कुमार, आरके सिंह, केके राय के आवास और नगर थाना परिसर में आम के पौधे रोपे गए। मुफस्सिल इंस्पेक्टर आनंद कुमार के थाना कैंपस स्थित आवास पर आम के पौधे लगाए गए। मुफस्सिल थाना कैंपस में वी राम के साथ आम के पौधे लगाए गए। वहीं सदस्यों ने न्यायालय परिसर, जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ जिला परिवहन कार्यालय परिसर और वाणिज्य कर आयुक्त मोहन कुमार के साथ उनके आवासीय परिसर में आम के पौधे लगाए । प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस कार्य के लिए संस्था को शुभकामनाएं दीं।

ग्रीन एंड क्लीन के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि शुद्ध हवा और पानी के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। हमें बीमारियों से नहीं, पर्यावरण से दोस्ती करनी है, क्योंकि यह जीवनदायिनी है।

अभियान में पर्यावरण योद्धा के रूप में रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, विवेक वर्मा, हरीश कुमार, भरत गुप्ता, मंटू तिवारी, संन्टू पाठक, विनोद जायसवाल, अजय वर्मा, शंभु गुप्ता, संतोष ठाकुर, ओम वर्मा, सुधीर कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, कौशल सिंह, अर्जुन कुमार, गुड्डू सहारा, मुरली मनोहर, करण सिंह, आलोक रंजन, चंचल कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

राजन दत्त द्विवेदी

बेधड़क हो रही है खाद्यान्न की कालाबाजारी

  • पचपकड़ी पुलिस ने पकड़ा एक टेलर पर लदा चावल

चंपारण : सिकरहना, विभागीय अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी सिकरहना अनुमंडल में पीडीएस दुकान से खाद्यान्न माफियाओं एवं स्थानीय अधिकारी की मिली भगत से खाद्यान्न की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में पचपकड़ी ओपी के झिटकाहीं गांव से कालाबाजारी के लिए भेजी जा रही एक ट्रेक्टर पीडीएस के चावल को पुलिस ने जप्त किया है।

पुलिस इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित कर अग्रतर कारवाई की तैयारी में जुट गई है। ऐसा नहीं है कि खाद्यान्न पकड़े जाने का यह कोई पहला मौका है। इससे पहले भी चिरैया एवं घोड़ासहन प्रखंड में खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी गई है लेकिन मामला में गंभीर जांच नहीं की गई । जिसके कारण मूल रूप से शामिल कोटेदार या संलिप्त खाद्यान्न माफिया और अधिकारी नेपथ्य में ही रह गए।

बताते हैं कि कालाबाजारी की शिकायत हो या घटतौली का, अनुमंडल स्तर के अधिकारी को बार बार संज्ञान में लाया जाता है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। सूत्रों का यह भी कहना है कि अनुमंडल स्तर पर अनेक कालाबाजारी एवं भ्रसटाचार के मामले जांच के लिए आए लेकिन वह अभी तक फाइलों में धूल फांक रहा है। बहरहाल, कालाबाजारी का एक और मामला सामने तो आया लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि नेपथ्य में बैठे लोग बेपर्द हो पाते हैं या नहीं।

नरेंद्र झा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here