Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

4 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

सोलह वर्षीया बेटी की गला दबा पिता ने की हत्या

  • साक्ष्य मिटाने के नीयत से शव को जलाया

चंपारण : मोतिहारी जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र स्थित धुमनगर गांव में एक पिता ने अपने ही बड़ी बेटी (16 वर्ष ) की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य को छिपाने के नियत से शव को जल दिया। घटना बुधवार की रात की बताई जाती है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने घटना की पुष्टि करते बताया कि मृतका रावती कुमारी की मां संजू देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने पति भैरो राय एंव श्वसुर रोहु राय को आरोपित किया है।

प्राथमिकी में बताया है कि मेरे पति से चार बेटी व एक पुत्र है । मेरे पति आर्केस्ट्रा चलाते हैं। वही कतिपय अनैतिक काम भी करते है जिसका विरोध मैं और मेरी बड़ी बेटी (मृत) करते थे । कल 0 3 जून को मेरे पति घर आये और बातो बात में मारपीट करने लगे। इसी बीच बेटी रावती कुमारी का गला दबा दिया एवं घर के अंदर बड़ेरी मे टांग दिया, जब मै शोर मचाने लगी तो मुझे घर के अंदर बंद कर दिया एवं साक्ष्य मिटाने के नियत से शव को जला दिया। थानाध्यक्ष ने बयाया कि  मृतका के माँ द्वारा दर्ज कराई है। प्राथमिकी बाद पुलिस जांच की कारवाई शुरू कर दी है।

राजन दत्त द्विवेदी

घर का ताला तोड़ उड़ाए पांच लाख की सम्पति

  • शहर में चोर व झपटमार हुए बेखौफ, पुलिस के लिए चुनौती

चंपारण : मोतिहारी शहर में चोरों व झपटमारों का आलम यह है कि जरा सी असावधानी पर लाखों का समान गायब हो जा रहा है। छतौनी थाने के मठिया जिरात मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने दीपक मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा के घर का ताला तोड़ कर 5 लाख से अधिक का समान चोरी कर लिया है। पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया है कि बुधवार की शाम दीपू अपने पत्नी को लाने ससुराल मूफसील थाने के ढेकहा गाव गए थे, सुबह मठिया आवास पर पहुचे तो घर व दो अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। बताया गया है कि चोरो ने 5 लाख का आभूषण-कपड़ा व 45 हजार नगद चोरी कर ली है।

मामले में इंस्पेक्टर छतौनी मुकेश चंद कुमर ने बताया कि 12 घण्टे घर का खाली होना आश्चर्यजनक है। घटना को लेकर जांच की जा रही है। इधर नगर थाना क्षेत्र में लगातार दो महिलाओं का चेन छीने जाने की घटना लोगो को सोचने पर विवश कर दिया है। 3 जून की सुबह फ्लाईओभर ब्रीज पर सरेआम महिला के गले से चेन छिनने की चर्चा शहर में जोरो पर है। अलबत्ता उक्त घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गई है , ऐसे में बदमाशों की गिरफ्तारी कर इन वारदातों पर अंकुश लगाना नगर पुलिस के लिये चुनौती है।

एक सप्ताह पहले अगरवा की एक महिला का चेन बाइक सवार बदमाशो ने हॉस्पिटल रॉड में राय हरिशंकर शर्मा द्वार के पास से छीन ली थी । उक्त मामले में पुलिस कुछ न कर सकी । लिहाजा बदमाशो के हौसले बुलंद हो गए और फिर से एक घटना को अंजाम दे डाला।

राजन दत्त द्विवेदी

न्यायालय परिसर सहित कई स्थानों पर कल बड़े पैमाने पर चलाया जायेगा पौधरोपण अभियान

  • ग्रीन एंड क्लीन ने शिक्षण संस्थाओं में लगाए पौधे

चंपारण : पर्यावरण दिवस पर बड़ी लकीर खींचने की कवायद में सामाजिक संस्था ग्रीन एंड क्लीन ने एक दिन पूर्व गुरूवार को शहर के बड़े शिक्षण संस्थानों में पौधरोपण का अभियान चलाया। जामुन और आम के पौधे लगाए। वहीं शुक्रवार को न्यायालय परिसर सहित कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष व नगर पार्षद अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संस्था के 20 सदस्य सकारात्मक उर्जा के साथ ज्ञान बाबू चैक पर एकत्रित हुए। यहां से पौधों को अपने कंधे पर रखकर श्रीनारायण सिंह काॅलेज गए। यहां आम के पौधे रोपे गए। इसके बाद सदस्यों का कारवां गोपाल साह विद्यालय की ओर गया। यहां प्राचार्य और सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए। इसके बाद सदस्यों ने माडर्न पब्लिक स्कूल में पौधारोपण का अभियान चलाया।

स्कूल के एमडी बसंत जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि ग्रीन एंड क्लीन पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। हम जितने पौधे लगाएंगे, हमारी सांसें उतनी बढ़ेंगी। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं, गोपाल साह की प्राचार्य उषा किरण सिन्हा ने कहा कि इस आधुनिक युग में पेड़-पौधों की महत्ता बढ़ गई है। पर्यावरण को महत्व नहीं देने की वजह से लोग कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शुद्ध हवा तक नहीं मिल रही है। ग्रीन एंड क्लीन जैसी संस्थाओं के पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने से सुखद भविष्य का अहसास होता हैै।

संस्था के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में बड़े स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाने की योजना है। हम लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बेहतर पर्यावरण ही हमारा मकसद है।

इस मौके पर रिटायर शिक्षक अमित सेन, संजय कुमार उर्फ टुन्ना, कौशल सिंह, ओम वर्मा, नारायण राम, अजय वर्मा, भरत गुप्ता, चैंबर ऑफ़ काॅमर्स के महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, आलोक रंजन, विवेक वर्मा आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

राजन दत्त द्विवेदी

मोतिहारी में भी ब्रेन सर्जरी चिकित्सा की सुविधा शुरू: डॉ. पुष्पकर

  • पाम हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

चंपारण : मोतिहारी जैसे शहर में ब्रेन का सफल ऑपरेशन के साथ ही ब्रेन चिकित्सा का एक नया अध्याय शुरू हो गया हैं। इस क्रम में न्यूरो सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार के साथ गायत्री नगर स्थित पाम हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने चिरैया के 90 वर्षीय मरीज लखनदेव कुँवर का सफल ऑपरेशन कर चंपारण में ब्रेन चिकित्सा का एक नया अध्याय शुरू कर दिया हैं।

अब चंपारण वासियों को ब्रेन चिकित्सा के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें पाम हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह प्रख्यात चिकित्सक पुष्कर कुमार सिंह ने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व स्वागत समारोह में लॉक डाउन का पालन करते हुए सफल ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हुए लखनदेव कुँवर व उनके परिजनों ने फूल माला व वस्त्र देकर पूरी चिकित्सीय टीम को सम्मानित करते हुए बधाई दी साथ सफलता के लिए आभार जताया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, खाद्य व्यवसायी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू कुँवर, मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह,राम विनय सिंह ने भी अत्याधुनिक व्यव्यस्था से लैस पाम हॉस्पिटल में ब्रेन चिकित्सा जैसी कठिन चिकित्सा व्यवस्था को सरल कर चंपारण में कीर्तिमान स्थापित किया हैं। इसके लिए डॉ. पुष्कर कुमार सिंह एवम डॉ. प्रदीप कुमार के साथ उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके प्रयास की सराहना की।

राजन दत्त द्विवेदी

शराब की नशे में धुत्त चिकित्सक मझौलिया में गिरफ्तार, भेजा जेल

  • चिकित्सकीय परीक्षण में शराब के सेवन करने की हुई पुष्टि

चंपारण : बेतिया, बिहार में कहने को शराब बंदी है। अलबत्ता पश्चिम चम्पारण जिला के मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान शराब के नशे में डॉ हेमंत कुमार पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उपर्युक्त जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में पदस्थापित डॉ हेमंत कुमार पाण्डेय, बुधवार की रात शराब के नशे में कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान पाये गए।

जिसकी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। कानूनी कार्रवाई करते हुए बिहार मध् निषेध अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 391/ 20 धारा 37 सी दर्ज़ किया है। मझौलिया थानाध्यक्ष के हवाले से ख़बर है कि चिकित्सक की मेडिकल जांच की गई। जिसमें शराब सेवन की बात सामने आई है।

अवधेश कुमार शर्मा

मोतिहारी के कोटवा में कार ट्रक से टकराई, एक की मौत

  • दुर्घटना में चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर

चंपारण : मोतिहारी जिले के कोटवा में एनएच 28 पर हुए आज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत जहां हो गई, वही चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है।

बता दें कि कोटवा थाना के बंगरा चौक के समीप एनएच 28 पर एक कार आ रही थी, तभी उसकी पहिया क सड़क में बने गड्ढे में पड़ी और कार रेलिंग से टकराकर के दूसरी लेन में चली गई। जहां दूसरी तरफ से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए । वहीं कार में सवार पांच लोग में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान कल्याणपुर के गरीबा पंचायत के पूर्व मुखिया के भतीजा रजनीकांत कुमार के रूप में हुई है।

वहीं शेष चार लोगों में दो की स्थिति काफी नाजुक है । ट्रक और कार दोनों सड़क पर ही पलट गई। ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। घटना से एनएच 28 का दोनों लेन जाम हो गया । मौके पुलिस पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने जाम को खोलवा दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजन को मिले सरकारी नौकरी और रोजगार : कांग्रेस

  • सुगौली प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर दिया धरना

चंपारण : सुगौली, कोविड-19 महामारी में सड़क एवं रेल दुर्घटना में मरे मजदूरों के परिजन को सरकारी नौकरी और रोजगार देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने प्रजापति कांग्रेस आश्रम में दो एक दिवसीय सांकेतिक धरना आंदोलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रीकिशोर पांडेय ने की। पार्टी नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हांथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ अत्याचार और दुर्व्यवहार कर रही है। मजदूरों के समर्थन में प्रदेश और जिला कांग्रेस कमिटी के आवाहन पर इस सांकेतिक धरने के बाद पार्टी के एक शिष्टमंडल ने अपने अपने मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

जिसमें सड़क एवं रेल दुर्र्घटना में मारे गए मज़दूरों के परिजनों को नौकरी और रोजगार देने, मज़दूरो को सकुशल और निःशुल्क उनके घर पहुंचाने, दुर्घटना में मरे लोगों की सूचि प्रदेश और जिला कांग्रेस कार्यालय को सौंपने की मांग की है । जिससे उनके परिजनों तक पार्टी द्वारा यथासंभव मदद पहुंचाई जा सके। धरना में ठाकुर रामबालक सिंह, सरफुदिन बिस्मिल,रामफल राम, लालबाबू उर्फ मोहम्मद बच्चू,हरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, रामफल राम, विक्रमा प्रसाद, लालबाबू सिंह, प्रो. मनोहर मिश्र, इंजीनियर आमिर,मो. अमन और कारी मियां सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

मृत्युंजय पांडेय

एलआरडीसी के वाहन में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे अधिकारी

  • पुलिस ने ट्रैक्टर को ज़ब्त कर चालक को लिया गिरफ़्तार

चंपारण : रक्सौल, शहर के आइसीपी रोड पर आज हुई सड़क दुर्घटना में रक्सौल के एलआरडीसी मनीष कुमार बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिसवा गांव निवासी मंटू पटेल बगैर लाइसेंस व बिना नम्बर की आयशर ट्रैक्टर पर मिट्टी लादे काफी तेजी से आईसीपी रोड पर जा रहा था। इसी क्रम में उस सड़क से गुजर रहे एलआरडीसी मनीष कुमार के वाहन संख्या बीआर 05 पी 6292 में ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।

एलआरडीसी मनीष कुमार ने बताया कि वे भारत-नेपाल सीमा स्थित आईसीपी में जा रहे थे। जहाँ से नेपाल में फंसे प्रवासी भारतीयों का जत्था आने वाला था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एलआरडीसी का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । श्री मनीष ने बताया कि उन्हें हल्की चोट लगी है। वहीं इस मामले में घटनास्थल पर पहुंच हरैया ओपी थाना ने ट्रैक्टर को कब्जे में कर चालक को हिरासत में लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ध्रुवनारायण ने बताया कि आवेदन के अनुसार अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।

सभी पदाधिकारी बेहतर प्रदर्शन कर जिला की रैंकिंग को सुधारें : डीएम

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम कुंदन कुमार ने विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के क्रम में सभी पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं तत्परतापूर्वक कार्य संपन्न कर जिला की रैंकिंग को टाॅप बनाने का निदेश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के चिन्हित वैसे लोग जो भूमिहीन है। उनके लिए विशेष कैम्प का आयोजन कर, उन्हें जमीन मुहैया कराएं जिससे वे घर बना सकें। इतना ही नहीं प्रवासी श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें 15 जून 2020 तक आवास योजना का लाभ मुहैया कराएं।

उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं अनियमिता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कुंदन कुमार ने कहा कि बाहर से आए श्रमिकों को मनरेगा योजना में रोज़गार उपलब्ध कराएं। जिससे वे जीविकोपार्जन कर परिवार का भरण पोषण कर सके। मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो में सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से किये जाएं तथा सभी श्रमिक, कर्मी, पदाधिकारी मास्क अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा में कराये जा रहे कार्यों की सक्सेस स्टोरी को संकलित करने का निदेश डीएम ने दिया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का ससमय शत-प्रतिशत क्रियान्वयन अवश्य में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारी भूमि की उपलब्धता के साथ ही ससमय सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि “जल-जीवन-हरियाली” अभियान के तहत जिले के विभिन्न जगहों पर कार्य कराये जा रहे है। इन सभी कार्यों को तय समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण सम्पन्न कराया जाय। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, दो की मौत एवं तीन जख्मी

  • एनएच 28 स्थित बंगरा चौक के समीप की घटना, दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे

चंपारण : मोतिहारी जिले के कोटव थाना क्षेत्र स्थित एनएच 28 पर बंगरा चौक के समीप अनियंत्रित कार के ट्रक के चपेट में आने से कार में सवार दो लोगो की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है ।घायल तीन लोगों का इलाज मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया जाता है कि डुमरियाघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार गढ़े में पड़कर अनियंत्रित हो रेलिंग से टकरा गई।

कार की रफ्तार के कारण कार सड़क के दूसरे लेन में आकर ट्रक से टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ सड़क पर उलटती रही तभी पिपरा कोठी की तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पर सवार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा निवासी रजनीकांत उर्फ राजन कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद सूचना पर पंहुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बचे चार लोगों को कार से निकाल मोतिहारी भेजा जहां एक अन्य कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर पछियारी टोला निवासी अखिलेश कुमार उम्र 30 वर्ष ने अस्पताल जाने क्रम में दम तोड़ दिया।

कार में सवार घायल तीन लोगों का मोतिहारी स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घायलों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर पछियारी टोला निवासी नितेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष, सुनील कुमार उर्फ मंटू उम्र 28 वर्ष तथा राकेश कुमार उम्र 28 वर्ष शामिल हैं।इधर प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो कार काफी तेज थी और एनएच पर बने एक गढ़े में पड़ने से अनियंत्रित हो गई।

इधर घटना के बाद एनएच 28 पर जाम लग गया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद दुर्घटनाग्रत कार आदि को सड़क से हटाकर 1 घंटे बाद आवगमन शुरू करवाया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

राजन दत्त द्विवेदी