स्पेशल नंबर के साथ रक्सौल से दिल्ली जाएगी सत्याग्रह एक्सप्रेस
- प्लेटफार्म व ट्रेन में केवल आरक्षित यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश
चंपारण : एक जून से जिन 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनो का परिचालन कराया जा रहा है। उसमें रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस भी शामिल है। इस ट्रेन को अब स्पेशल नंबर 05273 व 05274 दिया गया है। लॉकडाउन चार के बाद शुरू हो रही ट्रेन सेवा में कई तरह के नियमो से संबंधित गाइडलाइन रेलवे के द्वारा जारी किये गये है, जिसका अनुपालन यात्रियों को करना होगा।
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के प्रवक्ता सीनीयर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि प्लेटफार्म व ट्रेन में केवल आरक्षित यात्रियों को प्रवेश की आज्ञा होगी। प्रतीक्षा सूची के यात्री को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नही करने दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय के तीन घंटे पहले से प्रारंभ होगा तथा निर्धारित प्रस्थान के 15 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
किसी भी स्थिती में गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय के 3 घंटे से पहले प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नही करने दिया जाएगा। प्रवेश द्वार पर यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत बिना किसी लक्षण वाले आरक्षित यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा।
बिना स्वास्थ्य जांच के किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म में प्रवेश की इजाजत नही होगी।सभी यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप चालू अवस्था में रखेंगे। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के समय तथा गाड़ी में मास्क का उपयोग करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगे। यात्री कोरोना से बचाव हेतु साबुन अथवा सेनेटाइजर ला सकते है।
गाड़ी में कंबल, चादर, तकिया, तौलिया आदि की सुविधा उपलब्ध नही होगी। अतः अपने घर से चादर तकिया ला सकते है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें। रक्सौल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारी की गई । जिसमें स्टेशन अधिक्षक अनिल कुमार सिंह,जीआरपी के एसआई ललन सिंह,डीसीआई वरुण कुमार सिंह,टीआई सहित जीआरपी एवं आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
शुभम की सफलता से दूसरे छात्रों को मिलेगी प्रेरणा : सांसद
- भाजपा कार्यालय में किया सफल छात्र को सम्मानित, सहयोग का दिया भरोसा
चंपारण : भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्पलेक्स में सांसद, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने दसवीं की परीक्षा में राज्य 09 वाँ और जिले में प्रथम रैंक लाने वाले शुभम कुमार को अंगवस्त्रम और पांच हजार नगद राशि दे कर सम्मानित किया और उसके सफल भविष्य की कामना की।
श्री सिंह ने कहा कि शुभम की सफलता चम्पारण के दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है। यह हमारा दायित्व बनता है कि ऐसे छात्र को सम्मानित कर के ऐसे ही दूसरे छात्रों के अंदर पढ़ाई और अपने भविष्य के प्रति जागरूक करें।
बता दें कि शुभम डुमरियाघाट थाना अंतर्गत पकड़ी ग्राम के पंचायत-दक्षिणी भवानीपुर निवासी शत्रुध्न सहनी और शोभा देवी का सुपुत्र है। शुभम ने 472 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शुभम के अनुसार उसकी सफलता में उसके गुरु अनिल कुमार साह का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।
शुभम की सफलता पर मंत्री,कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार,भाजपा जिलाध्यक प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,कार्यालय मंत्री पप्पू पांडेय,मिथिलेश वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी