पेंटिंग के जरिये दी कोरोना महामारी से बचने की जानकारी
बक्सर : पेंटिंग और शिक्षक का फोटो, समुन्द्र किनारे बालू की रेत पर हर बड़ी से बड़ी घटना की कला कृतिया उकेर कर आम लोगो को सन्देश देते है, कलाकार,, वैसे ही ब्रहमपुर के रहने वाले एक ललित कला शिक्षक ने अपने पेंटिंग के जरिये वैश्विक कोरोना महामारी से बचने की कला को उकेर कर मानव समाज को सन्देश दिया है, अदृश्य महामारी शहर से गाव की तरफ कैसे पाव पसारता है।
वैश्विक महामारी कोरोना जिसका कोई इलाज अभी तक दुनिया वैज्ञनिको ने खोज नही निकाल पाए है, ऐसे में इस बीमारी से बचाव ही सबसे अच्छा तरीका है यही बात अपने पेंटिग में दर्शाया है, पेंटिंग देखने से ही समझ में आ जाती है। माध्यमिक ललित कला शिक्षक नरेद्र कुमार {नेचर} ने इस बीमारी ने मानव मूल्यों की अस्तित्व की चुनौती के लिए खतरा उत्पन्न कर दी है, जो शहरो से होता हुआ ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहा है। कोरोना ग्रामीण क्षेत्रो में सुरषा की तरह अपनी जबड़ा फैला रही है। जैसे लगता है की पूरी मानव जाती को निगल जायेगी, इस बीमारी से बचने का एक ही उपाय है की अपने आसपास साफ सफाई रखने के साथ समाजिक दुरी का पालन करना चाहिए, शिक्षक ने अपने पेंटिंग कला से गाव में रह रहे मानव जीवन के साथ सफाई कर्मी, डाक्टर, सुरक्षा कर्मियों की कार्य शैली की बखूबी चित्रांकन किया है।
राहजनी के मामले में दो लूटरे गिरफ्तार
बक्सर : कृष्णा ब्रह्म पुलिस ने राहजनी के मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों बदमाश सडक पर सफर कर रहे व्यक्तियों से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे, रविवार की देर शाम पुलिस के हाथे चढ़ गये। पुलिस क्षेत्र में हुए बाइक और मोबाईल लूट की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पकडे गये अपराधी मुकेश कुमार उर्फ़ करण सिंह, पिता बबन सिंह ग्राम चक्की, वही दूसरा अपराधी राजा यादव पिता शिवजी यादव ग्राम मथुरा डेरा, दोनों चक्की ओपी थाना क्षेत्र के रहने वाले है।
इस बावत पुलिस से मिली जानकारी बीते जनवरी माह में अकलुपुर गाव के पास इन दोनों ने मिलकर एक युवक को लूट लिया था, विरोध करने पर गोली भी चलाई, दूसरी घटना कृष्णा ब्रह्म थाना के रेहिया गाव के पास अंजाम दिया था, 18, मई को एक युवक की गोलीमार कर मोबाईल और बाइक लूट ली, पुलिस ने बताया की इन दोनों घटनाओ में इनकी सलिप्ताता पाई गयी है, मुकेश का पिछला रेकाड ठीक नहीं है, वह ईटारी थाना क्षेत्र के एक मामले में जेल भी जा चुका है।
वज्रपात की चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत
बक्सर : जिले में शनिवार की देर शाम झमाझम बारिश हुयी, बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी सुचना मिल रही है, जिसकी चपेट में आने से तीन मवेशी झुलसकर मर गयी। मिली जानकारी ईटारी प्रखंड के रविन्द्र यादव ने बताया की बधार में चारा खाने गयी दो भैस ठनका की चपेट में आगयी, जिससे उसकी मौत हो गयी, वही दूसरी घटना राजपुर प्रखंड के अकबर पुर गाव की है, जहा बधार में चर रही एक गाय आकाशीय बिजली के चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
सरकार ने 266 रुपए तय की यूरिया की रेट
बक्सर : मौसम विभाग ने एक जून से देश में मानसून आने की सम्भावना व्यक्त किया था, लेकिन समय पूर्व मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दी, कृषि कार्य भी सिर पर आगया है, किसानो की आवश्यकता को देखते हुये, बिहार सरकार ने भी यह घोषणा की है, सभी किसानो को समय पर उचित मूल्य पर खाद मिल सके, इसके लिए जिले के सभी पंजीकृत दुकानों पर उर्वरक उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है, खाद की कीमत भी तय कर दी गयी है, दुकानदार बिक्री किये गये उर्वरक की रसीद भी किसानो को देंगे,खाद की बोरियो पर भी कीमत अंकित रहेगा।
क्वारंटाइन सेंटर बना शेल्टर होम : शशि राय
बक्सर : जिले में हजारो की संख्या में प्रवासी श्रमिक अन्य प्रदेशो से लौटे है तथा देश के कई रेड जोन इलाके से श्रमिक अभी भी लौट रहे है, कोरोना संक्रमण गाव में नही फैले इसके लिए सरकार उन श्रमिको को जिले के स्कुलो में बने कोरेंटाइन सेंटर पर जिला प्रसाशन दोवारा रखा जारहा है, स्कुलो में बने कोरेंटाइन सेंटर अब मुजफरपुर सेल्टर होम की तरह डरावने लगने लगा है।
उक्त बाते जिला राजद उपाध्यक्ष शाशिकुमार राय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कही, कोरेंटाइन सेंटरों पर सरकार की कुव्यवस्था और घटिया भोजन की आपूर्ति ने प्रवासी श्रमिको की हाल बेहाल कर दिया है, ज्यादतर स्कुलो में मूलभुत सुविधाए भी नही है। कई विद्यालयों में रह रहे श्रमिको को शौच के लिए खुले में बाहर जाना पड़ता है, जिससे से ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमण फैलने का खतरा है। कोरेंटाइन सेंटरों की कुव्यवस्था की कलई न खुल जाय इसके लिए जिला प्रसाशन ने सेन्ट्रो पर मिडिया की आवाजाही पर प्रतिबंधि लगा दिया है। उन्होंने कहा की रेड जोन से आने वाले प्रवासी श्रमिक को जिला प्रसाशन शपथ पत्र लेकर होम कोरेंटाइन में रहने की बात कहकर उन्हें घर भेज दे रहा है, जिससे आनेवाले समय में ग्रामीण क्षेत्रो में संक्रमन फैलने का खतरा और बढ़ सकता है।
गंगा दशहरा पर लोगों ने की घाटों की सफ़ाई
बक्सर : गंगा दशहरा के अवसर पर सोमवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने गंगा समग्र अभियान के तहत ब्रहमपुर प्रखंड के नैनीजोर बिहार घाट पर गंगा मईया के घाटो की साफ सफाई की, इस मौके पर दक्षिण बिहार प्रान्त के सह संयोजक शम्भुनाथ पाण्डेय ने जिले के डुमराव अनुमंडल तथा ब्रहमपुर खंड के कार्यकर्ताओ के दोवारा विधिवत वैदिक रीतिरिवाज के साथ गंगा की पूजन, आरती किया गया।
आरती व् पूजन के पूर्व कार्यकर्ताओ ने घाटो की साफ सफाई की, इस दौरान सह संयोजक शम्भू नाथ पाण्डेय ने कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाई की गंगा में किसी भी तरह का कूड़ा कचरा नही डालेगे, प्रतिमा विसर्जन और किसी भी तरह का गन्दा समान नही फेकेंगे, चौल मुंडन संस्कार के उपरांत कटे हुए बाल गंगा में नही बहायेंगे, माँ गंगा का जेष्ठ मास शुकल पक्ष दसमी तिथि के दिन धरती पर अवतरण हुआ था, सो आज का दिन महत्व पूर्ण है। मानव जाती की कल्याण के लिए गंगा स्वर्ग लोक से धरती पर वास करती है। गंगा जिस दिन अपनी आंचल समेट लेगी उस दिन से मानव जाती की परिकथा भी सिमटने लगेगी, इसलिए गंगा की गरिमा को बनाये रखने के लिए हम सभी सपथ लेते है, गंगा दशहरा के दिन गंगा का पूजन और स्नान करने से मनुष्य की कई प्रकार के पापो से मुक्ति मिलती है, इसलिए हम सभी मनुष्यों की परम कर्तव्य बनता है की गंगा को साफ, सुंदर, बनाये रखे।
शेषनाथ पाण्डेय