Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट संस्कृति

ढाई माह बाद 8 से चलें महावीर मंदिर, ऑनलाइन बुकिंग जरूरी, जानें दर्शन की शर्तें

पटना : करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद कल 8 जून से पटना का मशहूर महावीर मंदिर आम लोगों के दर्शन—पूजन के लिए खुल जाएगा। ऐसा लॉकडाउन—5 के तहत मिली छूट के चलते होगा। लेकिन इसके लिए काफी सख्त नियम बनाये गए हैं। मंदिर में दर्शन—पूजन के लिए आपको तभी अनुमति मिलेगी जब आप इन नियमों पर खरा उतरेंगे। आइए जानते हैं कि मंगलवार 8 जून से मंदिर में पूजा के लिए आपको क्या करना होगा।

इस साइट पर बुक करायें दर्शन के लिए टोकन

मंगलवार से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में यदि आप हनुमान जी का दर्शन—पूजन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी। पूजा के लिए उसे ही मंदिर आने की इजाजत दी जाएगी जिसने ऑनलाइन टोकन बुक कराया होगा। श्रद्धालुओं को मंदिर के वेबसाइट mavirmandirpatna.org पर ऑनलाइन दर्शन—पूजन की बुकिंग करानी होगी। महावीर मंदिर से निर्गत मोबाइल नंबर 9334468400 पर कॉल करके या वाट्सएप पर बुकिंग से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। दर्शन के लिए भक्तों को डेट और टाइम भी ऑनलाइन ही जेनरेट होगा।

इन नियमों का करना होगा पालन : आचार्य कुणाल

महावीर मंदिर पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है कि महावीर मंदिर को फिर से खोलने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन तथा-पूजा और प्रसाद के लिए योजना तैयार कर ली गई है। मंदिर प्रशासन ने योजना बनाई है कि जिस तरह तिरुपति और उज्जैन में ऑनलाइन बुकिंग के बाद दर्शन या भष्म आरती में शामिल होने का मौका मिलता है, वैसी ही निशुल्क व्यवस्था पटना के महावीर मंदिर में भी लागू होगी। स्लॉट वाइज भक्तों को दर्शन का मौका दिया जाएगा। एक दिन में कुल 32 स्लॉट होंगे इस प्रकार दर्शन के लिए 16 घंटे मंदिर खुलेगा।

इसके अलावा मंदिर में पूजन—दर्शन के पहले सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइजेशन शॉवर से गुजरना होगा। सैनिटाइजेशन के बाद कतार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक बार में एक ही व्यक्ति को हनुमान जी की प्रतिमा के आगे जाने दिया जाएगा। दो श्रद्धालुओं के बीच कम से कम 8 फीट की दूरी रखी जाएगी। इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं के लिए फेस मास्क अनिवार्य होगा।