Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

ग्रामीणों ने पटरी में दरार देख ट्रेनें रुकवाईं वर्ना हो जाता हादसा

बगहा (प.चंपारण) : पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा एवं बाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के बीच आज सुबह रेल पटरी में दरार आ जाने के कारण इस खंड पर करीब साढ़े तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल अंतर्गत इस रेलखंड पर बगहा एवं बाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के बीच अवसानी हॉल्ट के निकट 54 नम्बर गेट से कुछ दूर रेल पटरी में आयी दरार को सुबह छह बजे ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना गेट मैन को दी। गेट मैन मौके पर जाकर जांच की और इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी जिसके बाद वहां से गुजरने वाली 55073 अप नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी को तत्काल रोक दिया गया।

पटरी में दरार के कारण इस रेल खंड पर ऐहतियात के तौर पर सुबह छह बजे से सवा नौ बजे तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इस दौरान आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। सूचना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंता की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेल पटरी को ठीक कर परिचालन को सामान्य कराया। हालांकि ट्रेनों को फिलहाल वहां 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाने का निर्देश दिया गया है।