कन्हैया की गुंडागर्दी यहां नहीं चलने देंगे : मंगल पांडेय

0

पटना : पटना एम्स में डाक्टरों एवं वहां तैनात गार्ड से मारपीट के आरोप में वामपंथी छात्र नेता कन्हैया कुमार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कन्हैया पर आरोप है कि उसने रविवार की देर रात पटना एम्स में अपने एक करीबी से मिलने के दौरान वहां मौजूद डाक्टरों एवं गार्ड से मारपीट की। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों से और क्या उम्मीद की जा सकती है। कन्हैया ने जो भी किया यह काफी अफसोसजनक और बर्दाश्त के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जेएनयू नहीं है, बल्कि बिहार है। यहां किसी भी तरह की गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जैसे ही कन्हैया को कल घटना के समय पता चला कि पुलिस आने वाली है, वह वहां से भाग निकले नहीं तो वह कल ही गिरफ्तार कर लिए जाते। मालूम हो कि पटना एम्स प्रशासन ने कन्हैया पर डॉक्टरों के साथ धक्का मुक्की करने और सुरक्षा गार्ड्स के साथ हाथापाई का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद डाक्टरों ने ईलाज बंद कर दिया था और मरीजों में अफरातफरी फैल गयी थी। इस समय पटना में डेंगू काफी फैला हुआ है। ऐसे में डाक्टरों की हड़ताल से लोग दहशत में आ गए थे। हालांकि बाद में डाक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here