छपरा : सारण सदर अस्पताल परिसर में आज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर साउथ अफ्रीका के घाना से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर पैट्रिक ने चिकित्सकों तथा पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में कार्यरत चिकित्सकों, कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। अस्पताल परिसर में प्रसव पीड़ा वाली महिला के दाखिल होने के साथ ही चिकित्साकर्मियों को सक्रिय हो जाना चाहिए और आवश्यक उपचार शुरू कर देना चाहिए। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पहुंची डॉक्टर सरिता ने कहा कि प्रसव होने के बाद बच्चा और जच्चा को सुरक्षित घर वापसी के लिए एंबुलेंस का प्रयोग जरूरी है। जबकि केयर इंडिया से डॉक्टर राहुल शास्त्री ने कहा कि सेवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। वहीं इस अवसर पर अमेरिकी संस्था आईएचआई की डॉ आभा कुमारी ने कहा कि राज्य के अन्य अस्पतालों की तुलना में यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है। इस मौके पर उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ सिंह, महिला विभाग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीला सिंह, केयर इंडिया के डॉक्टर प्रणव कमल, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉ अमितेश कुमार आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity