छपरा : सारण के बाबा ओम प्रकाश दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आज विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद देव और जिला प्रचारक चंदन जी ने दीप जलाकर किया। इस विज्ञान मेले में विद्यालय के भैया—बहनों ने अपनी कल्पना शक्ति, नवाचार तथा समाज उत्थान के अनेक प्रारूप प्रस्तुत किए। इसमें विशेषकर कृषि की उन्नति एवं जीएम बीजों से होने वाले लाभ—हानी के मॉडल, शुद्ध पानी, पर्यावरण संरक्षण, गणित के विभिन्न मॉडलों की प्रस्तुति मनमोहक एवं ज्ञानवर्धक रही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी गुरुजी भी मौजूद रहे तथा सभी बच्चों ने विद्यालय के इस विज्ञान मेले को देखा और समझा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity