छपरा : छपरा नगर निगम के मुस्लिम पार्षदों ने आज एक बैठक आयोजित कर नगर निगम में जारी हड़ताल को 24 घंटे के अंदर समाप्त करने की मांग की। सभी पार्षदों ने कहा कि दशहरा जैसे महापर्व में साजिश कर हड़ताल की गयी है, जिससे सफाई व्यवस्था बाधित हो गयी है। मुस्लिम पार्षदों ने यह कहा कि नगर आयुक्त द्वारा हड़ताल खत्म करने की कोई पहल नहीं की जा रही। पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। आयुक्त को कोई परवाह ही नहीं है। इस महान पर्व पर सफाई बंद करा देना निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर आयुक्त की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 घंटे के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई तो मुस्लिम पार्षद आंदोलन करेंगे। इस बैठक में वार्ड पार्षद नाजिया सुलताना, मुन्नी परवीन, तारिका अली, नसरीन बेगम, नरगिस बानो, रेशमा खातून, आसमा खातून और पार्षद पति भी उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity