तेजस्वी ने नीतीश से पूछा, बिहारियों के पलायन पर चुप्पी क्यों?

0

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुजरात में बिहार के लोगों पर हमले के बाद उनके पलायन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुये आज कहा कि इस मामले में उन्होंने चुप्पी साध ली है।
तेजस्वी ने आज अपने ट्वीट में कहा कि ‘गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार बाढ़ राहत सहायता कोष में दी गयी पांच करोड़ रुपये की राशि लौटाने वाले स्वयंभू स्वाभिमानी नीतीश कुमार जब 20 हजार बिहारियों को गुजरात से पीटकर भगाया गया है तो चुप हैं’।
तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढंग से नीतीश कुमार का डीएनए पहचानते हैं। तभी तो उन्होंने उनका डीएनए खराब बताया था।
गौरतलब है कि गुजरात के साबरकांठा में कुछ दिन पूर्व 14 माह की बच्ची से दुष्कर्म के बाद गैर गुजरातियों, खासकर बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों पर हमले हुए। इसके बाद गैर गुजरातियों को बाहर निकालने के लिए कई इलाकों में प्रदर्शन भी शुरू हो गए। हमले के बाद से बिहार और उत्तरप्रदेश के हजारों लोग वहां से पलायन कर गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here