Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

30 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

देसरी में महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप

वैशाली : वैशाली जिले में बुधवार की शाम एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गई। पीड़िता देसरी प्रखंड की देसरी पंचायत के एक गांव की है। महिला कैंसर पीड़िता बताई जा रही है। उसका इलाज भी आइजीआइएमएस में होने की बात बताई जा रही है। इस नए पॉजिटिव केस के साथ ही वैशाली जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई जिसमें से एक राघोपुर प्रखंड के निवासी की मौत हो गई है। सदर अस्पताल के डीपीएम मणिभूषण झा ने बताया कि देसरी की महिला कैंसर पीड़िता है और वह 28 अप्रैल को ही आइजीआइएमएस में सिंकाई कराने गई थी। दो महीने पहले उसे कैंसर डिटेक्ट हुआ था।

मालूम हो कि जिले की दूसरी मरीज का इलाज भी आइजीआइएमएस में ही हो रहा था। डीपीएम ने बताया कि महिला अभी आइजीआइएमएस में है। स्वास्थ्य विभाग की वहां जा रही है और उसकी कोई ट्रेवल या कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाएगी। इधर हाजीपुर से भी वरीय पदाधिकारियों की टीम देसरी के लिए रवाना हो गई थी। संभवतः रात में ही देसरी पंचायत को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर बगल के सहदेई प्रखंड की चकजमाल पंचायत भी कंटेंमेंट जोन में आ सकता है। क्योंकि यह पंचायत सटा हुआ है।

मजदूरों ने बकाए की मांग को ले किया हंगामा

वैशाली : सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के सराय स्टेशन पर स्थित नटराज स्लीपर फैक्ट्री में आज मजदूरों ने काम शुरू करने से पहले अपने लॉकडाउन की अवधि के बकाए मजदूरी की मांग कर हंगामा खड़ा किया। इस संबंध में मजदूरों ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार सभी फैक्ट्रियों में वैसे मजदूरों को बगैर काम किए हुए मजदूरी देना है, जो लोग लॉकडाउन में अनुपस्थित रहे। इस संबंध में 20 अप्रैल से प्रारंभ करने की सूचना मजदूरों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दिया गया था। मजदूरों ने भुखमरी का हवाला देते हुए मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की।

घटना की सूचना पर साराय थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने घटना स्थल पर पहुच मामला शांत कराया इन्होंने भी मजदूरों के बकाया का भुगतान कर दिया जाय।उसकेबाद फैक्ट्री में पुलिस की तैनाती कर काम बंद कर दिया। सूचना पर नटराज इंजिनियरिंग प्रा लिमिटेड के डायरेक्टर एकेपी सिन्हा ने संवाददाता कों घटना के बारे में बताया कि फैक्ट्री पर असामाजिक तत्व का हमला हुआ है।

दिलीप कुमार सिंह