पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक तरफ जहां दुर्गापूजा को लेकर सुरक्षा टाइट रखने के आदेश दिए गए हैं, वहीं बदमाश अपनी कारस्तानी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। राजधानी पटना के सबसे व्यस्त इलाके डाकबंगला चौराहे पर इसकी बानगी देखने को मिली। मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना में बीच सड़क जमकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूजा पंडाल के सामने भिड़ गए लोग
बताया जा रहा है कि किसी विवाद को लेकर डाकबंगला चौराहे पर दो पक्ष के लोगों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा और दोनों पक्ष के लोग उग्र हो गए। आक्रोश इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी। लोगों ने इस लड़ाई में लाठी—डंडों का इस्तेमाल शुरू कर दिया। दोनों ही तरफ से खूब मारपीट हुईं
पुलिस ने लिया सभी को हिरासत में
उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस वहां अभी भी छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला दूर्गा पूजा में लगने वाले पंडाल को लेकर हुआ है। मारपीट की यह घटना पूजा पंडाल के सामने ही हुई है। यही वजह है कि इस मामले को शुरूआती जांच में पंडाल को लेकर झगड़े से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी को थाने ले गई है। जहां यह घटना हुई है वो राजधानी पटना का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है। दिन की बात तो छोड़ दें इस इलाके में रात भर गाड़ियों का परिचालन होता हैै। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस भी हमेशा तैनात रहती है। चौराहे पर आप हमेशा पुलिस जवानों को देख सकते हैं। इसके साथ ही पीसीआर वैन भी मुस्तैदी से लगी रहती है।