छपरा के लोगों को रेलवे की सौगात, लखनऊ के लिए नई ट्रेन

0

छपरा : वाराणसी रेल मंडल के छपरा कचहरी स्टेशन से मसरख—थावे—कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर के रास्ते लखनऊ जाने वाली छपरा—लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन को खुलने से छपरा—मशरख के रास्ते थावे— गोरखपुर तक जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। लोगों के लिए यह नई ट्रेन एक तरह से नवरात्रि का तोहफा है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता, छपरा के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, राकेश सिंह, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बताते चलें कि यह ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन—सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर यह ट्रेन खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 8:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसमें कुल 20 बोगियां होंगी। सारण के लोगों को इस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था जो नवरात्रि के अवसर पर भारत सरकार द्वारा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से शुरू हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here