लॉकडाउन में फँसे लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

0

दरभंगा : कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में फँसे लोगों के सेवाहितार्थ बलभद्रपुर स्थित परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच प्रति परिवार 15 किलो खाद्य सामग्री का वितरण कार्य किया गया।
इस अन्नपूर्णा भंडार के सदस्य आॅल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने कहा कि आज के इस वैश्विक महामारी मे हम लोगों ने अपने समाज के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के बीच यह नेक कार्य शुरू किया है एवं इस कार्य को हमलोग निरंतर जारी रखेंग। उन्होंने कहा की पीड़ित मानवता की सेवा से बरा कोई धर्म नही है एँव परोपकार सबसे बड़ा धर्म है। हमारा समाज इसी आदर्श को मानकर सदियों से आपदा के समय सेवा कार्य करता आ रहा है। इसी क्रम मे परशुराम अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से सैकड़ो जरूरतमंद लोगो के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर भंडार के सदस्य सुनील कुँवर ने कहा की अभी तक हमलोगों ने तीन सौ परिवारों को राशन सामाग्री उपलब्ध करा चुके है और अभी यह सहयोग का काम आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा की आपदा के इस विषम परिस्थिति मे समाज के ही सहयोग से हमलोगों ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। उन्होंने इस अन्नपूर्णा भंडार में सहयोग करने के लिए समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की जहाँ तक संभव होगा, हमलोग आगे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामाग्री समाज के ही सहयोग से उपलब्ध कराने का कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, ललन झा बाबा, गगन झा, मुकुन्द चौधरी, उमेश चौधरी, दिनेश नारायण चौधरी मनटुन, सुमित झा, डॉ. आनंद प्रकाश झा, विक्की चौधरी, प्रेमशंकर झा, शंकर नारायण चौधरी, पंकज झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here