पहले ख़ुद को कोरोना से बचाएं, फिर लोगों की करें बचाव
सिवान : कोरोना से पहले खुद बचें फिर लोगों को बचाने की मुहिम चलाएं। यह एक वैश्विक लाइलाज महामारी है। कोरोना महामारी को लेकर हुए लोकडाउन के बीच खुरमाबाद तकिया स्थित खानाबदोश लोगों की बस्ती में आयोजित एक जागरुकता प्रोग्राम में लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें जिला जज मनोज शंकर ने कहीं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक इस बीमारी का कोई वैक्सीन या दवा नहीं आ जाती है तब तक हमें इस महामारी से बचाव के लिए निर्धारित निरोधात्मक तरीकों को अपना कर ही लोगों की जान बचायी जा सकती है।हम सभी को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवम एक दूसरे से व्यवहारिक रूप में दूरी बनाकर जीवन जीने की आदत डालनी होगी।तभी हम कोरोना जैसी महामारी से मानव जीवन को बचा सकेंगे। तत्पश्चात उन्होनें सैकड़ो जरूरत मन्द खानाबदोश परिवारों के बीच कच्चा अन्न सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
इस अवसर पर एडीजे एस के श्रीवास्तव, एसीजेएम पुष्पेंद्र पाण्डेय ,डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन,डीएलएसए के जेल विजिटिंग एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय ,एडवोकेट गणेश राम सहित लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे ,बलवंत कुमार,मनीष सिंह,प्रभात आदि उपस्थित थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय