पीडीएस बिक्रेता के विरुद्ध अंचल अधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना में अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव के निर्देश व अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीडीएस बिक्रेता उमेश प्रसाद उर्फ भुनेशर प्रसाद के विरुद्ध कांड संख्या 137/020 दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि उमेश प्रसाद पिता स्व मेघन प्रसाद, भुनेशर प्रसाद पिता स्व मेघन प्रसाद दोनो नाम एक ही ब्यक्ति का है। उमेश प्रसाद के नाम से घघट मौजा में जमाबन्दी संख्या 914/05 के तहत 4-51 एकड़ भूमि की खरीद की है। वहीं भुनेशर प्रसाद के नाम से घघट मौजा में ही जमाबन्दी संख्या 447/03 के तहत4.31 एकड़ भूमि की खरीद किया गया।
उमेश प्रसाद के नाम से प्रशासन के आंखों में धूल झोकते हुए वर्ष 1982 से पीडीएस दुकान का संचालन करते रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर 415, 419, 420, आई पी सी की सुसंगत धाराओ के तहत एफ आई आर दर्ज कर संतोष कुमार गुप्ता को उचित कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है।
मछलियों के पकड़ने व बिक्री पर नहीं है लॉकडाउन का असर
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली फुलवरिया जलाशय में ठिकेदार व उसके नुमाइंदों के द्वारा मछली पालन कर मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने के बाद बिक्री के समय लॉकडाउन का पालन नहीं किया जा रहा है।जबकि पूरा देश लॉकडाउन किया हुआ है।उसके बाद भी इन मछली कारोबारियों के द्वारा बगैर सोशल डिस्टेंस के हीं बिक्री किया जाना लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ है। सिर्फ यही नहीं ना तो ये लोग सेनिटाइजर का प्रयोग करते हैं ना किसी प्रकार का हैंड वास का ऐसे में वैश्विक बिमारी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है।
ऐसा उस वक्त किया जा रहा है जिस वक्त केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार का निर्देश प्राप्त है कि घर में रहें सुरक्षित रहें। फुलवरिया जलाशय पर मछली का कारोबार रोजाना हजारों रूपये की होती है। जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग जलाशय किनारे बैठकर मछली पकड़ने वाले का इंतजार करते हैं। जब मछुआरे आते हैं और ठेकेदारों के नुमाइंदे बाजार सजाते हैं। उसके बाद जब वे मछली खरीद करने वाले लोगों से डाक लगाने के लिए कहता तो मछली खरीद करने वाले लोगों की जद्दोजहद में नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देता है।लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का दावा करने वाली बिहार पुलिस भले ही शहर में लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आ रही है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां लोग उड़ा रहे हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पता नहीं है।ऐसे में बिहार कैसे कोरोना संकट से निपटेगा।इस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जाएगा।
दूर-दूर तक नहीं शारीरिक दूरी :
मछली पकड़ने नाव से चलने वाले मछुआरे हों या ठिकेदार या फिर उनके नुमाइंदे कोरोना के बढ़ते संक्रमण में भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं मछली खरीद करने वाले लोग मास्क तक नहीं पहन कर आते हैं, ना ही लॉकडाउन का पालन करते हैं। मछली पकड़ने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना भी भूल गए। यदि इस तरह के लोग गलती पर गलती किए जाएंगे तो कोरोना संक्रमण पर काबू पाना तो दूर इसकी भयावता का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा। इतनी भीड़ के बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी समझ से परे है।
नहीं जमा हुई है टेंडर की राशि :
गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मछली पकड़ने के लिए विभाग के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर बंदोबस्ती की गई है।डाक के द्वारा बंदोबस्ती 10 सालों के लिए चार करोड़ दस लाख की राशि में रजौली के टकुआटांड़ पंचायत के महसई मोहल्ले निवासी लखन प्रसाद के पुत्र रामबली कुमार के नाम किया गया है।
जिसमें ठिकेदार के द्वारा वदोवस्ती राशि मूलधन के प्रतिशत में नियमों के अनुसार राशि जमा करनी थी। लेकिन यहां के ठीकेदार ने 2020 के प्रतिशत किस्त की राशि विभाग में जमा नहीं कराया जिससे इन लोगों का मछली मारना भी अवैध माना जा रहा है। सूत्रों कि माने तो मछली पकड़ने के लिए ठेकेदार के कई पार्टनर में अनबन होने से राशि जमा करने में लेट हो रहा है।
कहते हैं अधिकारी :
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता विशंभर कुमार चतुर्वेदी कहते हैं कि मछली पालन एवं बिक्री के लिए फुलवरिया जलाशय की बंदोबस्ती वर्ष 2017 में 4 करोड़ दस लाख में 10 साल के लिए ठेकेदार रामबली कुमार को दिया गया है। वदोवस्ती के वक्त अग्रीम राशि ठेकेदार ने मूलधन के दो प्रतिशत जमा करा कर मछली पालने व पकड़ने का कार्य करने लगा। इसी प्रकार ठेकेदार 2018 में तीन प्रतिशत एवं 2019 में पांच प्रतिशत जमा कर चुका है। लेकिन 2020 में जो अग्रिम राशि 10 परसेंट 31 मार्च तक जमा करना था। वह राशि संवेदक ने नहीं जमा कराया है। जिसके ठेकेदार को विभाग के द्वारा 14 अप्रैल 2020 को नोटिस भेजा गया है।जिसके बाद अब तक ठेकेदार से कोई जबाब नहीं आया है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ठेकेदार को विभाग के द्वारा दो नोटिस और दिए जाएंगे अगर उसके बाद भी अगर वह अग्रिम राशि जमा नहीं कराता है, तो वदोवस्ती रद्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
शांति समिति की बैठक में रमजान पर चर्चा
नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार , थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद मुखिया अफरोजा खातून के अलावा गोविंदपुर पंचायत की दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बैठक में बीडियो द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है इसके बचाव के लिए दोनों समुदाय के लोगों को एहतियात सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलना है अपने अपने घरों में ही बंद रहना है। सोशल डिस्टेंसिंग का मेंटेन करना है ।
अंचलाधिकारी ने बैठक के माध्यम से दोनों समुदायों के उपस्थित सभी लोगों से अपील किया कि रमजान के इस पवित्र महीने में अफवाहों से दूर बचना है। एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां नहीं करना है । आपस में भाईचारा बनाकर समाज में रहना है। थाना प्रभारी ने भी दोनों समुदायों के लोगों को यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया के द्वारा गलत अफवाहों के ऊपर ध्यान नहीं देना है।
अपने पंचायतों में भाईचारा बनाकर एक मिसाल कायम करना है । लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन नहीं करना है अपने समाज में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है। यदि कोई इन सारे नियमों का उल्लंघन करता है एवं धर्म के नाम पर अफवाह फैलाता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी स्थानीय मुखिया ने उपस्थित सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए सभी लोगों को इस रमजान के पवित्र महीने में अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंस बनाकर इफ्तार करने और मस्जिद में ना जाकर अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की । ताकि कोरोना महामारी पर आसानी से विजय हासिल कर सके ।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में अमन चैन और सुकून मिल सके इसके लिए सभी धर्म के लोगों को एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा । बैठक में उपस्थित संजय कुमार, नवीन कुमार बबलू , सिराज खान , मैनुल खान के अलावा अन्य कई लोगों ने भी अपने अपने विचारों को रखा।
मुखिया व वार्ड सदस्य समर्थकों के बीच मारपीट में महिला समेत सात जख्मी, मुखिया पति गिरफ़्तार
नवादा : जिले के अति संवेदनशील बाजार अकबरपुर में बुधवार की दोपहर मुखिया व वार्ड सदस्य समर्थकों के बीच मारपीट की घटना में वार्ड सदस्य समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई कर मुखिया पति कारू उर्फ नरेश मालाकार को हिरासत में लिया है ।
बताया जाता है कि कोरोना को ले मध्य विद्यालय के पास लाॅकडाउन को ले स्थानीय लोगों के सहयोग से बैरियर लगाया गया था। उक्त बैरियर को मुखिया के कुछ लोग खोलकर लकङी ले जा रहे थे जिसका विरोध वार्ड सदस्य कृष्णा प्रसाद रजक व उनके समर्थकोंने किया। मुखिया पति को यह नागवार लगा तथा उनके परिजनों ने हमला कर दिया ।
इस क्रम में दोनों पक्ष भीङ गये तथा मारपीट की घटना में वार्ड सदस्य समेत उर्मिला देवी, रवि कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार, चन्दन कुमार व मनोज कुमार रजक जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की है । आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।
लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रखंड कार्यालय में करेंगे आमरण अनशन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड ओड़ो पंचायत की पूर्व मुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता अरविन्द मिश्र ने कहा है कि ओड़ों पंचायत की उपेक्षा बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि ओड़ों गांव में तकरीबन 2 माह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गांव में स्थित पानी टंकी से लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव के सैकड़ो ग्रामीणो को नल जल योजना में नाम नहीं जोड़ा गया है। पंचायत के वार्ड संख्या 8 ,जो अनुसूचित बाहुल्य है,वार्ड सदस्य के द्वारा भी नल जल योजना मे नाम जोड़ने के लिए कई दफा अधिकारियों को आवेदन दिया गया है,लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है।
उन्होंने कहा पूरा विश्व कोरेना वायरस के संक्रमण से त्रस्त है। इससे अछूता नवादा जिला भी नहीं रहां। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस पंचायत के कोरोना से बचाव के लिए किसी भी वार्ड को सेनेटाइज तक नहीं कराया गया है,इतना ही नहीं मास्क,साबुन का भी वितरण नहीं किया गया है,जबकि महामारी से त्राहिमाम मचा हुआ है। गरीब,गुरवा,लाचार लोग राशन कार्ड से वंचित है,उन्हें भी सरकारी सुविधा नही मिलने से हताश व परेशान है ।
पूर्व मुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता श्री मिश्रा ने कहा पानी की समस्या के लिए पटना के पीएचईडी के मुख्य अभियंता व नवादा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर अविलम्ब नलजल योजना का लाभ दिलाने के लिए अनुरोध किया। अधिकारियों के आवश्वास के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई हुई है। वही पंचायत को महामारी से बचाव के लिए सेनेटराइज करने के लिए बीडीओ को भी ध्यान दिलाया गया,तब
बीडीओ ने सैनिटाइजेशन का दिया आश्वासन
राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड में गरीब,असहाय लोगों को नाम जोड़ने के लिए जीविका बीपीएम को भी दूरभाष पर ध्यान आकृष्ठ कराया गया,ताकि जनवितरण प्रणाली की दुकान से जरुरतमंदो को राशन उपलब्ध हो सकें। इस पर बीपीएम ने कहा कि जीविका दीदी के माध्यम से पात्रता रखने वाले लोगों का सर्वे किया गया है ।
पूर्व मुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता श्री मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों मे कहा पंचायत की समस्याओं का समाधान पदाधिकारियों के माध्यमसे शीध्र नहीं किया गया,तो लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में आमरण अनशन कर जनता की समस्याओं का समाधान के लिए प्रयास करूंगा,लेकिन गरीब गुरबा,लाचार जनता की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा ।
लॉकडाउन में छुपी प्रतिभा को निखार रहे बच्चे
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कई बच्चे लॉकडाउन में नई नई कौशल व कला को सीखते दिखाई दे रहे है । सभी बच्चे लॉकडाउन को पालनकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे है। इसी कड़ी मे नारदीगंज बाजार निवासी वालशरण वर्मा औरअंजू वर्मा का पुत्र हिमांशु वर्मा है,जो आठवी कक्षा का छात्र है। वही सहजपुरा निवासी कौशल कुमार, और विनीता देवी का पुत्र सचिन कुमार ने ऑनलाइन जानकारी लेकर खूद के व दूसरे सैलेब्रिटिज और सूपर हीरो के स्क्रेच बना रहे है।
दोनो बच्चों ने बताया कि हम दोनो दोस्त है,सचिन पहले से ही ड्रांइंग में रूचि रखता था,और जब लॉकडाउन हुआ, तो स्कूल बंद हो गया। इसको लेकर घर पर समय बीताना मुश्किल हो गया,और घर पर रहकर बोरियत महसूस होने लगी। तभी एक दूसरे से बात करआइडिया शेयर किया,और उसके बाद जूट गये स्क्रेच बनाने में बच्चों ने बताया कि शुरू शुरू मे काफी खराब स्क्रेच बनती थी। लेकिन धीरे धीरे स्क्रेच बनाने में काफी सुधार आना शुरू हो गया,अब तो वह स्क्रेच जीवंत बनने लग गया है,तो काफी खुशी हो रही है। जब हमने सोशल मीडिया पर डाला,तो लोगों ने इस स्क्रेच को काफी सराहा। वही कई लोगों ने अपनी अपनी स्क्रेच बनाने का आग्रह भी किया। बच्चों ने बताया कि अन्य सभी बच्चों से यही कहेंगे कि लॉकडाउन का पालन करें,और बाहर खेलने व घूमने के बजाय घर पर ह रहकर नई नई विद्याओं को सीखें।
सोशल मीडिया पर अफ़वाह फ़ैलाने के आरोप में युवक पर प्राथमिकी
नवादा : फेसबुक व व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को ले अफवाह फैलाने को ले जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के रूस्तमपुर गॉंव के एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रामपुकार यादव ने बताया कि रूस्तमपुर गॉंव के आरएस कुशवाहा नामक युवक अपने सोशल साइड पर अफवाह फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा था। जो गैर कानूनी है।
युवक ने बीडीओ के प्रति भी गलत भाषा का उपयोग किया था। बता दें युवक ने महरावां गांव के एक युवक को कोरोना से ग्रसित होने तथा प्रशासन द्वारा इसे छिपाने की गलत सूचना फेसबुक व व्हाट्सएप पर फैलायी थी जिससे लोगों में दहशत कायम हो गया था।
मजदूरों के लिए धन संग्रह अभियान चलाया
नवादा : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धन संग्रह अभियान चलाया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा गरीब मजदूरों के लिए घूम घूम कर चंदा करने का काम किया जा रहा है। तीन नंबर बस पड़ाव के समीप, नेहालुचक आदि कई जगहों पर धन संग्रह गया। साथ ही कोरोना वायरस को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इस राशि से हम लोग गरीब मजदूर परिवारों को खिलाएंगे और उनकी मदद करेंगे। 1 मई को मजदूर दिवस पर गरीब मजदूरों को बीच यह राशि वितरित की जाएगी। पार्टी के सभी पदाधिकारी नवादा जिला में आदेश का पालन कर रहे हैं।
मवेशियों की चोरी से ग्रामीणों में हड़कंप
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधैली व बरेव गांव में एक ही रात पांच पशुपालकों की मवेशियों की चोरी से ग्रामीणों में हङकंप कायम हो गया है । चोरी की सूचना थाने को दी गयी है । बताया जाता है कि सुबह जब पशुपालकों ने अपने-अपने पशुओं को चारा डालने गौशालाओं में पहुंचे तो पशुओं को खूटों में बंधे न पा दंग रह गये। गांव के बधारों में खोजबीन आरंभ किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। मजबूरन सभी ने सूचना मोबाइल पर थाने को दी।
बता दें इसके पूर्व अकबरपुर बाजार में सोमवार की रात द्वारिक यादव की सवमर्सिवल की चोरी चोरों ने कर ली है ।
पशुओं में बरेव के पूर्व मुखिया अरविंद सिंह के छोटे भाई विपीन उर्फ चुनचुन सिंह के गाय व बगल के दुधैली गांव के उमा सिंह की काफी, सुधा सिंह व विजय सिंह की गाय की चोरी पशु चोरों ने कर ली। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के आलोक में चौकिदारों को पशुओं को खोजने की जिम्मेदारी दी गयी है । सभी गांव- घूमकर पशुओं की खोज में जुट गये हैं।
मुखिया ने चलाया गांव में सैनिटाइजेशन अभियान
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत के बाराटांड गांव को मुखिया सह जिला जद यू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अफरोजा खातुन ने बुधवार को सेनिटाइज कराया । इस प्रकार अपने पंचायत क्षेत्र के लगभग सभी गांवों को सेनिटाइज कराने वाली जिले में यह पहली मुखिया बन गयी है।
उन्होंने बताया कि जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में बसा बाराटांङ गांव में प्रति वर्ष मलेरिया का प्रकोप होता रहा है । मच्छरों के कारण यहां के गरीब घरों के आगे धुंआ कर किसी प्रकार अपना बचाव करते हैं । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीडीटी या अन्य मच्छर रोधी दवा का कभी छिङकाव नहीं कराया जाता । अब जबकि विश्व में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और जिले में चार कोरोना मरीज की पुष्टि हो चुकी है ऐसे में पंचायत को बचाने की जिम्मेदारी बढ गयी है ।
इसके पूर्व एनडीआरएफ टीम के सहयोग से बाजार के साथ पंचायत के अन्य गांवों का सेनिटाइज कराया जा चुका है । एकमात्र बाराटांङ गांव का सेनिटाइज कराया जाना शेष था। गांव को सेनिटाइज कराने से लोगों में खुशी देखी जा रही है ।
बता दें जिले की यह पहली ऐसी महिला मुखिया है जो प्रत्येक त्योहार चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम हर धर्म के गरीबों को कपङा, नकद के साथ हर दुख- सुख में मदद करती रही है । यही कारण है कि यादव व वैश्य बाहुल्य क्षेत्र में लगातार जीत का परचम लहराती आ रही है ।
रजौली में सरकारी भूमि पर बने हैं होटल व मकान
- नौ वर्ष पूर्व हुआ खुलासा, पर कार्रवाई अबतक नहीं
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के राजमार्ग संख्या 31के साथ बिहार सरकार की अनावाद भूमि पर बङे-बङे होटल व रिहायशी मकानों का निर्माण कराये जाने के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। ऐसा इसलिए कि सभी कब्जाधारी उंचे रसूखदारों में से हैं । इसका खुलासा वर्ष 2011 में हुआ था । तब संचालकों से कब्जा हटाने की नोटिस थमा कर्तव्य की इतिश्री कर ली गयी थी ।
अब जब इतने वर्षों बाद कार्रवाई नहीं हुई तो मामला तूल पकड़ने लगा है । इस बाबत बंधन छपरा गांव के नलिनीकांत पाण्डेय ने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कर पूर्व के प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है । आरोप है कि वर्ष 2011 में तत्कालीन एसडीओ के मौखिक आदेश पर अंचल अधिकारी ने राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक से जांच कर प्रतिवेदन की मांग की थी। तब जांच के बाद होटल सम्राट के बिहार सरकार की अनावाद भूमि पर तथा होटल आम्रपाली समेत पांच अन्य के राजमार्ग संख्या 31की भूमि पर निर्माण कराये जाने की पुष्टि की थी।
इस क्रम में संचालकों को नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण हटाने का आदेश निर्गत किया गया था। आदेश के नौ वर्ष से अधिक गुजरने के बाद भी अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई तो दूर दुबारा संज्ञान तक नहीं लिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच कर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है । ऐसा न होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की चेतावनी दी है।