पटना: बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय बंद हैं। इस बीच बिहार में ब्रह्मजन सुपर 100 ने ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली की शुरुआत कर दी है।
ब्रह्मजन चेतना मंच ने ब्रह्मजन बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि ब्रह्मजन सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का फॉर्म और प्रवेश परीक्षा दोनों ऑनलाइन किया जाएगा। ब्रह्मजन चेतना मंच के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 29 अप्रैल से 2020 से 08 मई 2020 तक होगी। जबकि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का तिथि और समय 09 मई को 12. 00 बजे दोपहर से 02. 30 तक होगी।
विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा फ्रॉम ब्रह्मजन चेतना मंच की वेबसाइट से साथ ही साथ एंड्राइड ऐप्प के माध्यम से भर सकते हैं। साथ ही साथ विद्यार्थियों से कहा गया है की वैसे विद्यार्थी जो पूर्व में किसी भी केंद्र पर परीक्षा फॉर्म भरें हैं। अब उनको भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके अलावे इस प्रवेश परीक्षा में पास विद्यार्थियों को पढ़ाई की सारी व्यवस्था ऑनलाइन करवाई जाएगी।
सामाजिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए समाज के तमाम वैसे लोग जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना सर्वोत्तम योगदान दे रहे हैं उनको जोड़कर शिक्षा,चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में आपसी सहयोग से एक नया इतिहास लिखने का वादा करने वाला ब्रह्मजन चेतना मंच पढ़ाई की सारी व्यवस्था ऑनलाइन करवाएगी।