Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

27 अप्रैल : बक्सर की मुख्य ख़बरें

रंगदारी वसूलने आए दबंगों ने दुकानदारों को पीटा, दस घायल

बक्सर : बरह्मपुर थाना क्षेत्र के पचफेडवा बाजार में सोमवार की अहले सुबह दुकानदारों व दबंगों में झड़प हो गई, दोनों तरफ से लाठी-डंडे, रड्ड से हमला किया गया। इस घटना में दोनों तरफ के कुल 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच स्थिति को संभल संभाला।

इस घटना में घायलों को इलाज के लिए पीएचसी अस्पताल रघुनाथपुर ले जाया गया। सोमवार की सुबह हुई मारपीट मामले में एक पक्ष के श्रीमन नारायण साह, ओमप्रकश साह, विन्ध्याचल साह, विनोद कुमार, मुन्ना यादव, गंभीर रूप से घायल है, वही दुसरे पक्ष के ओमप्रकाश पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय, अरविन्द पाण्डेय, संतोष चौबे, नुनु यादव जख्मी है, जिनका पीएचसी अस्पताल रघुनाथपुर में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया।

घटना के संबध में श्रीमान नारायण साह ने बताया की पिंटू पांडे निमेज, संतोष चौबे, हीरपुर सोनू सिंह दल्लुपुर के रहने वाले है और वह बाजार में अपनी वर्चस्व कायम करने तथा रंगदारी वसूलने के लिए दुकानदारो पर दबाव बनाते है। सभी दुकदारो ने इसका विरोध किया तब मारपीट कर ने लगे। वही दूसरी तरफ पिंटू पाण्डेय निमेज ने कहा की आज सुबह अपने दोस्त संतोष चौबे के साथ सुदामा साह के दुकान पर बकाया पैसे मांगने गया था। इस संबंध में फ़िलहाल कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है ।

डुमराव सब्जी मंडी सील, अगले आदेश तक नहीं खुलेंगी दुकाने

बक्सर : डुमराव सब्जी मंडी में आज सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला आने के बाद प्रसाशन ने डुमराव सब्जी मंडी को सील कर दिया है साथ हो सभी दुकानदारो को अगले आदेश तक दुकान नहीं खोलने का आदेश दिया गया है।

बता दे की डुमराव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नया भोजपुर गांव तिन किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में पड़ता है, जिले का हॉट स्पॉट के रूप में घोषित किया जा चूका है। जिला प्रसाशन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर जरुरी कदम उठा रहा है। जिससे की यह महामारी दूसरे क्षेत्रों में न फैले। आज सुबह सीओ विजय कुमार सिंह, थनाध्यक्ष संतोष कुमार ने डुमराव का मुख्य किराना गोला बाजार तथा सब्जी मंडी को सील कर दी तथा दुकानदारो को अगले आदेश तक दुकान नहीं खोलने का निर्देश दिया।

शेषनाथ पांडेय