पत्रकार ने पीएम केयर्स फंड में दी अपनी एक माह की सम्मान राशि
पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अब तक 27,977 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 884 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6523 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है। इस बीच इस लॉकडाउन में हर कोई पीएम केयर फंड में मदद की कर रहें हैं ताकि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे। इस में एक कड़ी और जोड़ते हुए वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्द्धन मिश्र ने बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की दूसरी मासिक किस्त कोरोना वैश्विक आपदा के मुकाबले के लिए राष्ट्र की तैयारी के अंग के रूप में स्थापित पीएम केयर्स फंड में दान करने का निर्णय लिया।
यह आपदा एक अभूतपूर्व युद्ध
मिश्र ने कहा कि यह आपदा एक अभूतपूर्व युद्ध के समान है और युद्ध केवल सरकारें नहीं लड़तीं। इसके लिए सभी देशवासियों को कमर कसनी होगी और इस महामारी के खिलाफ राष्ट्र-यज्ञ में यथासंभव अपनी समिधा अर्पित करनी होगी। भले ही उनका प्रयास महासागर में जल का एक बूंद गिराने के समान हो। गौरतलब है कि ज्ञानवर्द्धन मिश्र ने इसके पूर्व भी सम्मान राशि की पहली मासिक किस्त पूर्व में ही मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की थी।
अपने हिस्से का करें कर्म देर-सबेर जरूर दूर होगा वायरस
मिश्र ने कहा कि उन चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, कचरावाहन के चालकों, पुलिसकर्मियों और वंचितों को राहत उपलब्ध कराने के अभियान में लगे लोगों और संगठनों के जज्बे को सलाम है।यह लोग हर पल व्याप्त खतरे के बीच भी अपना जीवन दांव पर लगाकर देशवासियों के लिए अहर्निश सेवा दे रहे हैं। इसलिए अंधेरे को कोसने के बजाय हम अपने हिस्से का कर्म जरूर करें। यह वायरस देर-सबेर जरूर दूर होगा।