Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया देश-विदेश बिहार अपडेट

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगा प्रधानमंत्री का मन की बात : डॉ. प्रेम कुमार

गया: बिहार के कृषि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच देश के  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के आज का सम्बोधन कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में तमाम देशवासियों एवं कोरोना योद्धाओं के लिए संजीवनी का कार्य करेगा। आज के इस संबोधन से भारतवासियों में एक नए जोश एवं उत्साह का संचार हुआ है, जो आने वाले दिनों में इस लड़ाई को और भी धारदार बनाएगा।

डॉ. कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश का हर नागरिक सिपाही है। मोदीजी की तरह मेरी तरफ से भी देशवासियों को अक्षय तृतीया, रमजान की बधाई।

डॉ. प्रेमं कुमार ने कहा, ‘आज के इस संबोधन में प्रधानमंत्री  कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में देशवासियों से अतिआत्मविश्वास से बचने की सलाह दी है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि याद रखिये, हमारे पूर्वजों ने कहा है- ‘अग्नि: शेषम् ऋण: शेषम्, व्याधि: शेषम् तथैवच। पुनः पुनः प्रवर्धेत, तस्मात् शेषम् न कारयेत।। हल्के में लेकर छोड़ दी गई आग, कर्ज और बीमारी, मौका पाते ही दोबारा बढ़कर खतरनाक हो जाती है। दो गज की दूरी, बहुत है जरूरी।

इसलिए आमजनों से मेरी भी अपील है कि अतिआत्मविश्वास में नहीं आना है ना ही किसी भ्रम में रहना है। बीमारी आखिर बीमारी होती है, इसमें एक छोटी सी भी चूक या लापरवाही सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिये जानलेवा साबित हो सकती है। इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है। तथा लॉक डाउन के नियमों एवं संक्रमण से बचाव के तरीकों का और भी दृढ़तापूर्वक पालन करना अतिआवश्यक है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सामान्य जीवन के शिष्टाचारों का भी दृढ़तापूर्वक पालन करने की बात कही है। जैसे सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। हमसब को पता है कि थूकने से भी यह महामारी फैल रही है। इसलिए इसे रोकना भी हमारी जिम्मेदारी है। सभी को इसके खतरे को समझना होगा तथा लोगो को भी जागरूक करना होगा।

डॉ. प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री की बात को बढ़ाते हुए कहा, “हमारे समाज में एक बड़ी जागरूकता आई हैं कि अब सभी लोग ये समझ रहें है कि सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा नहीं रखने से कितना नुकसान हो सकता है? अब वो समय आ गया है कि इस बुरी आदत को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाय।

हम ने विश्व के हर जरूरतमंद तक दवाईयों को पहुँचाने का बिड़ा उठाया और मानवता के इस कार्य को करके दिखाया है। आज जब मेरी अनेक देशों के राष्ट्रअध्यक्षों से बात होती है तो पूरे भारत की जनता का आभार जरूर व्यक्त करते हैं। संकट की इस घड़ी में दुनियाँ के लिए समृद्ध देशों के लिए भी दवाईयों का संकट बहुत ज्यादा रहा है, लेकिन भारत में प्रकृति, विकृति के सोंच से परे होकर फैसला लिया। भारत में अपने संस्कृति के अनुरूप फैसला लिया। भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में जनप्रेरित है।

मन की बात के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता में उत्तरी मण्डल अध्यक्ष शंभू यादव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष, बंटी वर्मा, मध्य मंडल अध्यक्ष, ऋषि लोहानी, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष, द्वारिकाधिश सिन्हा, प्रेम सागर, राजनन्दन प्रसाद गाँधी, संतोष ठाकुर, पप्पु कुमार चन्द्रवंशी, जितेन्द्र कुमार, राजकुमार, मुकेष चन्द्रवंषी, आयुष कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, बब्लू कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अजय कुमार, शिवनारायण प्रसाद, हरी यादव, मनोज चन्द्रवंशी, रूपेश वर्मा मुकेश शर्मा राजेश चैधरी, राजेश अग्रवाल, सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे, जिन्होंने पीएम का संबोधन सुना और तदनुकूल आचरण का संकल्प लिया।