Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

स्वास्थ्य विभाग ने दी गलत जानकारी राज्य में 223 ही हैं कोरोना संक्रमित मरीज

पटना : कोरोना वायरस का कहर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता घरों से बाहर नहीं निकल रहें है। बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना महामारी से जुडी हुई इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है।कुछ देर पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार में दो नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग कर कहा कि यह एक भूल बस किया गया ट्ववीट था। बिहार में अब भी मरीजों की संख्या 223 ही हैं।

गलत सूचना के लिए हमें खेद है

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जिन लोगों की आज रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। दरअसल उनकी रिपोर्ट पहले भी पॉजिटिव आई हुई थी। आज फिर दुबारा से भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।जिसके कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है । प्रधान सचिव ने गलत सूचना के लिए कहा कि हमें खेद है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया था कि बिहार के बक्सर के रहने वाले दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन शख्स की उम्र 35 और 67 साल बताई गई थी । यह बक्सर जिला के नया बक्सर के रहने वाले बताए जा रहें थे।

अभी तक कोई नए पॉजिटिव मरीज नहीं

Coronavirus In Delhi: India has an innate, natural defence against ... विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े मुताबिक आज अभी तक कोई नए पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं। बिहार में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 223 ही है। राज्य में एक्टिव केस176 हैं। अब तक बिहार में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 20 हो गई है। तीन दिन पूर्व तक बिहार में मात्र 16 जिले ही कोरोना से पीड़ित थे। हालांकि बिहार के चार संक्रमित जिले अब कोरोना संक्रमित मरीजों से मुफ्त हो चूका हैं। जिसमें गया ,लखीसराय ,गोपालगंज ,वैशाली ,प्रमुख है