Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

कोरोना योद्धा डॉक्टर भतीजी की हुकूमदेव बाबू ने उतारी आरती, फिर ड्यूटी पर भेजा

नयी दिल्ली : कोरोना योद्धाओं पर देशभर में जारी हमलों के बीच आज शुक्रवाद को नयी दिल्ली से एक बहुत ही उत्साह बढ़ाने वाली तस्वीर सामने आई। यहां दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर की बिहार से भाजपा के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे हुकूमदेव नारायण यादव ने बजाप्ता आरती उतारी और उसके बाद उसे अस्पताल के लिए रवाना किया। बाद में पता चला कि यह डॉक्टर और कोई नहीं, बल्कि उनकी अपनी भतीजी है जो सफदरजंग अस्पताल में कोरोना के खिलाफ जंग में जुटी हुई है।

पूर्व मंत्री और सांसद हुकूमदेव नारायण यादव ने कहा कि आज मैंने अपनी भतीजी की आरती उतारकर उसे अपनी ड्यूटी पर रवाना किया। कोरोना से भारत और पीएम मोदी की जंग बहुज बड़ी है। ऐसे में आज हमें इन भगवान बने डॉक्टरों की उसी तरह हौसला अफजाई करनी चाहिए। मुझे लगा कि देश के कुछ हिस्सों में लोग जाहिलपन के कारण इन कोरोना योद्धाओं पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में हमें इनको उचित सम्मान देना ही चाहिए। वे मानवता के लिए, हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डाल सेवा धर्म निभा रहे हैं। ऐसे में हमारा फर्ज है कि इन धरती के भगवानों को उचित आदर दें।

विदित हो कि बिहार निवासी पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव की भतीजी सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं। श्री यादव ने कहा कि राजनेता समाज के मार्गदर्शक कहलाते हैं। यही कारण है कि मुझे लगा कि पीएम मोदी के आह्वान को मुझे अपने घर से ही शुरू करना चाहिये। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।