Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

24 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

रिश्वत लेने के आरोप में अंचल निरीक्षक को किया निलंबित

सीवान : जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के अंचल निरीक्षक अशोक बैठा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। गोरियाकोठी प्रखंड के अंचलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि गोरियाकोठी थाना क्षेत्र निवासी रजनीकांत सिंह ने खेत के दस्तावेज का दाखिल खारिज कराने के एवज में अंचल निरीक्षक अशोक बैठा को बतौर रिश्वत दो हजार रूपये दिये थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले के सत्यापन के साथ ही अंचलाधिकारी ने अंचल निरीक्षक के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की अनुसंशा जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से की। अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके बाद जिलाधिकारी ने आरोपित अंचल निरिक्षक को निलंबित कर दिया।

मजबूर लोगों की सेवा हीं मानव धर्म : सचिव

सिवान : पीड़ित एवं मजबूर लोगों की सेवा ही मानव धर्म है, उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) के सचिव एनके प्रियदर्शी ने कोरोंना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए संकट की इस घड़ी में हम सभी को अपने आसपास में रह रहे मजबूर एवं असहाय लोगों की जरूरतों को यथासंभव पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

डीएलएसए की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के निर्देश पर आज सचिव एनके प्रियदर्शी ने महुआरी गावँ एवं मुफस्सिल थाना के सामने रह रहे पत्थर कारोबारियों में करो ना लोक डाउन के कारण बेरोजगार हो चुके दर्जनों गरीब मजदूरों के बीच कच्चा अन्न चावल आटा दाल नमक हल्दी मसाला एवम मास्क तथा साबुन आदि का वितरण किया ।साथ ही उन्होंने लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने तथा साबुन से बार बार हाथ धोने और मास्क लगाने की अपील की ताकि हम सभी को रोना के संक्रमण को बढ़ने से रोक सकें।

डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी एवं अन्य के द्वारा गरीब मजबूर एवं जरूरतमंदों लोगों के बीच कच्चा अन्न का वितरण किया गया तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

आज के इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडे, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन राजू , लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार, मनीष कुमार, प्रभात कुमार एवम पीएलवी आदि मौजूद थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय