Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

पीडीएस दुकानों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी लाइसेंस हुआ रद्द, प्राथमिकी दर्ज कर अनाज किया गया जब्त

बक्सर : प्रखंड के मानिकपुर और सुजातपुर गांव में चल रही जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों पर कार्यवाही करते लाइसेंस रद्द कर अनाज को जब्त कर लिया गया हैं। मंगलवार को जाँच के लिए पहुंचे बीडीओ अरूण सिंह और प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा कानूनी कार्रवाई के बाद अनाज को भी जब्त किया गया।

राज्य सरकार द्वारा महामारी के दौरान गरीबों के बीच मुफ्त राशन वितरण करने का आदेश जारी किया गया हैं। इसके लिए सभी डिलरों के द्वारा अनाज का उठाव कर राशन वितरण का काम किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि सभी डिलरों द्वारा राशन वितरण के समय पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस बनाकर अनाज का वितरण करना हैं। जिसका पालन भी किया जा रहा है।

ग्रामीणों द्वारा अक्सर शिकायत मिलती रहती हैं कि डीलरों द्वारा निर्धारित मात्रा से कम अनाज एवं अधिक राशि की वसूली की जाती हैं। इसको लेकर जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर महामारी के दौरान स्वयं अधिकारियों द्वारा डीलरों के दुकानों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को राशन वितरण के दौरान बीडीओ और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मानिकपुर गांव के दुकानदार विजेन्द्र कुमार राम और सुजातपुर गांव के दुकानदार श्रीनिवास राम के दुकान पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से पूछ ताछ किया।

जिसमें ग्रामीणों ने शिकायत किया कि डिलरों द्वारा निर्धारित मात्रा से अनाज कम और राशि अधिक लिया जाता है। रसीद भी नहीं मिलता। इसका विरोध करने पर इनलोगों द्वारा काम मे बाधा उत्पन्न करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी भी दी जाती हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा धनसोई थाना में इन दोनों डीलरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। साथ ही तत्काल प्रभाव से इन दोनों डीलरों का लाइसेंस रद्द किया गया। इन दोनों के पास मौजूद 22 क्विंटल चावल,14 बोरी गेंहू,18 बोरी बंद चावल को जब्त किया गया।