कोरोना के बीच नवादा में बर्ड फ्लू ने पसारा पांव, मुर्गी-अंडा बिक्री पर रोक

0

नवादा : कोरोना की दहशत के बीच नवादा में अब बर्ड फ्लू ने पांव पसरना शुरू कर दिया है। यहां के अकबरपुर में मुर्गियों में बड़ी संख्या में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत तथा अन्य पंचायतों में स्थित पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत के बाद जांच की गई थी।

अकबरपुर में मिले बर्ड फ्लू के लक्षण

मामला सामने आने के बाद डीएम ने खुद इलाके का दौरा किया और सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया। नवादा के पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि अकबरपुर के राजहट स्थित पॉल्ट्री फॉर्म में जांच के बाद बर्ड फ्लू का पता चला। बर्ड फ्लू का फैलाव दूसरे शहरों या अन्य क्षेत्रों में नहीं हो, इसके लिए सघन सैनिटाइजेशन का काम शुरू करने का आदेश दिया गया है।

swatva

मुर्गियों की सामूहिक किलिंग शुरू

इसके अलावा समूचे अकबरपुर प्रखंड के पॉल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों को मारकर दफनाने की कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही डीएम ने इलाके के आसपास मुर्गी, अंडा, उसके चारे की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। फिलहाल एनडीआरफ की टीम भी प्रभावित इलाके का दौरा कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here