सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वाला युवक गिरफ़्तार
- इसके पूर्व भी जा चुका है जेल
सिवान : कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर लगातार अफवाह फैलाने एवं सामाजिक ताना-बाना को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में जी जान से जुटी प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे ही एक मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के आदेश पर पचरूखी थाने के मौलापुर निवासी पप्पू साह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू साह ने अपने फेसबुक वॉल पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था जो कानूनन अपराध है। उसके इस बयान पर पचरूखी पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। विदित हो कि 3 दिन पूर्व भी हुसैनगंज थाने के हरिहास गावँ के राहुल सहित 2 लोगो को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जेल भेजा जा चुका है।
डॉ विजय कुमार पांडेय