Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट स्वास्थ्य

कोरोना योद्धाओं को करें सम्मानित :मोतिहारी सांसद

मोतिहारी : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश भर में इस वायरस के कहर को काम करने के लिए लॉकडाउन कानून लागू है। देश की जनता बिना किसी जरूरी काम को घर से बाहर नहीं निकल रही है। इस बीच मोतिहार सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष एवं ऊपर के पदाधिकारियों से बात की।

कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान

Simply Put: Corona warriorsउन्होंने बताया कि हमें लॉक डाउन के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 बातों के लिए देशवासियों का साथ मांगा था। 7वीं बात में उन्होंने यह बताया था कि देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मी एवं पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें। सिंह ने कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में कोरोना योद्धा सभी सफाई कर्मियों का अपने क्षेत्र में सम्मानित करने हेतु पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की सेवा भावना का सम्मान करने के लिए भी बधाई दी।

सभी पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करें

Bihar policeman blames judge for assaulting him for traffic jamउन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से यह निवेदन किया कि मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सभी थानों में जाकर पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करें एवं अंगवस्त्र भेंट करें। सिंह ने जिला अध्यक्ष से भी आग्रह किया है कि वे जिला पुलिस कार्यालय में जाकर अधिकारियों को भी सम्मानित करें, जिनके कुशल नेतृत्व में पुलिसकर्मी कर्तव्य पालन में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि हम ने लॉक डाउन के पहले चरण में अपने संसदीय क्षेत्र के 1500 पुलिसकर्मी भाइयो-बहनों के लिए मास्क एवं कार्यलयों के लिए डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया था।