Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार में अब कोरोना पर शुरू हुई राजनीति

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब तक 87 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है। देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन कानून लागू है। हालांकि इस बीच बिहार में अब वायरस पर भी राजनीति की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोटा में रह रहें बच्चों को बिहार न लाने के कारण पर सवाल खड़ा कर इसकी शुरआत की तो सुचना जनसंपर्क मंत्री बिहार ने तेजस्वी यादव से कहा कि वह सामने आए और अपने ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में बताए।

अपनी ट्रेवल हिस्ट्री का फॉर्म भरें तेजस्वी

नीरज कुमार ने बताया कि तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी आवास सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की अपील की थी। अब उनसे अनुरोध है कि पल्स पोलियो अभियान की तरह कोरोना को लेकर बिहार सरकार सर्वे कर रही है ,इस दौरान प्रशनावली को भरा जा रहा है। इसमें एक माह की विदेश यात्रा, दूसरे राज्यों में यात्रा, सर्दी खांसी की शिकायत मिलने पर तुरंत उनकी जांच हो रही इसमें कार्य में मदद को सामने आये और अपनी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में बताए। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद प्रशनावली भरकर दे। इससे लोगों भी प्रभावित होंगे। इसके साथ ही वह घर-घर के सर्वे में अपना योगदान करें। मालूम हो कि बिहार में कोरोना के खतरे को लेकर मेडिकल टीम और आशा कार्यकर्ता कई जिलों में घर-घर सर्वे कर रही है कि लोगों के ट्रैवल हिस्ट्री पता कर रही है।

तेजस्वी पर निशाना क्यों नहीं लौटना चाहते बिहार.?

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि उनको लोग लौटना चाहते है यह बातें समझ आ सकता है पर जिस समस्या की बात कर रहे है उसका निदान हो रहा है। बिहार भवन के कंट्रोल रूम से कल तक 11,21,055 समस्यायों पर कार्रवाई की गई. सिर्फ दिल्ली में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक लोगों को भोजन दिया जा रहा है। वैसे हैरानी इस बात की है कि आप क्यों नहीं लौटना चाहते बिहार.?