पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में अब तक 84 संक्रमित मामले सामने आ चुके है। बिहार में कुछ देर पूर्व तक कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। बिहार के पटना से मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार बिहार में अब कोरोना से दूसरी मौत हुई है। वैशाली के रहने वाले युवक की मौत हो गई है। पटना एम्स में युवक ने दम तोड़ दिया है।
कोरोना के कारण भारत में 24 घंटे के अंदर एक हजार मामला
कोरोना महामारी के कारण भारत में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारत में इस वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन भी लागू है। इसके बाबजूद देश में पिछले 24 घंटे के अंदर एक हजार से ज्यादा मामला सामने आये हैं। बिहार में भी पिछले 48 घंटे के अंदर हालत काफी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बिहार में पिछले दो दिन के अंदर 17 नए मरीज सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में सिर्फ एक सप्ताह में 23 लोगों को कोरोना हुआ है।
वैशाली निवासी युवक की मौत
कोरोना वायरस के चपेट में आये वैशाली निवासी युवक का इलाज पटना एम्स कराया जा रहा था। हालांकि इस युवक को पहले से ही ब्रेन की बीमारी थी। जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जानकारी के अनुसार यह युवक पिछले एक महीने से खुशरूपुर के अलावा और कई जगहों परइलाज करवाने गया था। इस मौत की हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पटना के कंकड़बाग स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में भी इस शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।