लॉक डाउन : माला पहनाकर किया पुलिस का हौसला बुलंद
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन लगाया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है। कई तरीको से लोगों में इसके लिए जागरूकता का काम कर रही है। कई जगह पुलिस ने बैरीकेटिंग लगा रखा है, जहाँ पूरी तरह जाँच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कामो मे लगे लोगो को जाने दिया जा रहा है।
इस बात को लेकर जयनगर शहर में एक अनूठी बात दिखाई दी। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों को समाज के लोगों के द्वारा पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। वही लॉकडाऊन मे महामारी कोरोना वायरस से हमें बचाने के लिये ड्यूटी मे लगे हमारे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियो को समाज के द्वारा सेनीटाईज कर माला पहनाकर हौसला बुलंद करते देखा गया, एवं तालियों से उनका स्वागतम किया गया। इस कार्य से पुलिसकर्मियों के बहुत उत्साहवर्धन हुआ है, ओर वो लोग इस पहल से काफी हर्षित दिखाई दिए। इस कार्य मे जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, टीवीएस ऑटोमोबाइल के मालिक सूरज सिंह, जयनगर बस्ती के मुखिया पति अनिल सिंह, जयनगर बस्ती के पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, डॉ केबी सिंह, पप्पू सिंह, उद्धव कुंवर एवं अन्य समाजसेवी लोग मौजूद रहे।
प्रखंड प्रमुख व समाजसेवी ने किया असहायों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुका कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब शहर के युवाओं ने भी पहल शुरू कर दी है। मधुबनी जिला के जयनगर शहर के समाजसेवी युवाओं ने इस महामारी को रोकने का काम एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हुए जयनगर बस्ती के 20 अत्यंत निर्धन एवं विकलांग लोगों के बीच खाने-पीने का राशन, फेस मास्क, साबुन और खाद्य सामग्री का वितरण शुरू किया है। इस दौरान इन युवाओं ने लोगों को सोशल दूरी बनाने की भी सलाह दी, साथ ही इनके द्वारा सेनेटाइज करने का भी काम किया गया। साथ ही सोसल डिस्टनसिंग का भी भरपूर ख्याल रखा गया इस दौरान।
जानकारी देते हुए समाजसेवी सूरज सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन सम्पूर्ण देश मे लगाया गया है, वो हमारे सुरक्षा के लिए ही है। आतः आप सभी इसका पालन करें और अत्यंत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा न निकले। हालांकि अब इस लॉक डाउन का पार्ट-02 शुरू हो गया है, पर अभी सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश आना बांकी है।
इस अवसर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, टीवीएस ऑटोमोबाइल के मालिक सूरज सिंह, जयनगर बस्ती मुखिया पति अनिल सिंह, जयनगर बस्ती के पास अध्यक्ष पवन सिंह, उद्धव कुंवर, पप्पू सिंह सहित अन्य सदस्यगण ने इस नेक कार्य मे सम्मलित रहे।
कोरोना वारियर पैंथर मोबाइल पुलिस को किया गया सम्मानित
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस से हमे बचाने के लिए लोगों की सेवा में लगे कोरोना वारियर के हौसले को बढ़ाने के लिए समाज के लोगों के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी मे मधुबनी नगर के किशोरी लाल चौक पर मधुबनी नगर थाना के कर्तव्यनिष्ठ पैंथर मोबाइल पुलिस कोरोना वारियर को समाज के लोगो ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला आफजाई किया।
बिहार में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 74
गौरतलब है कि लॉक डाउन को सफल बनाने मे नगर थाना की पैंथर मोबाइल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। खासकर मनचले एवं कालाबाजारियों मे इनका डर समाया हुआ रहता है। लोगो द्वारा पैंथर मोबाइल पुलिस को एक फोन करने पर मौके पर तुरंत पहुँच जाना इनकी खासियत है।
पुलिस की वेश में अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर व खलासी का किया अपहरण, दो गिरफ्तार
मधुबनी : पुलिस की वेश में अपराधियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर मंगलवार को ट्रक के ड्राइवर व खलासी का अपहरण कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने देर रात में दो अपराधी को गिरफ्तार कर ड्राइवर व खलासी को मुक्त कराया। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी अरविंद सिंह चार चक्के ट्रक वाहन से पशु के लिए भूसा लेने जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही के तरफ जा रहा था, तभी बेलही के निकट पुलिस वेश में तीन अपराधियों ने उसे रूकवाया। तथा अपहरण कर कमलानदी के तट की ओर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने उसे मुक्त करने लिए बतौर फिरौती एक लाख की मांग की। अपहृत ड्राइवर से मोबाइल पर उसके परिजन से बात करा कर एक लाख फिरौती की मांगा की।
इधर अपहृत के परिजन ने उसे एक लाख देने पर राजी हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दिया। अपहरणकर्ता ने उसे बेलही स्थित एक स्कूल में रात्रि को बुलाया। तब पुलिस ने तीन अपराधियों में दो अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया, तथा ड्राइवर व खलासी चंद्रशेखर कुमार को अपराधियों से मुक्त कराया।
हालांकि, अपराधियो का सरगना फरार हो गया। छापामारी दल का नेतृत्व एसआइ सर्वेश झा व रामचंद्र मिश्र ने किया। जयनगर अपर थानेदार सत्यनारायण सारंग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अर्राहा निवासी दुर्गेश यादव तथा बेलही निवासी राकेश यादव है, एवं सरगना नंदलाल यादव फरार हो गया। वहीं, जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया गिरफ्तार आरोपितों में एक पिछले दिन लॉकडाउन में नेपाल जाने के क्रम मेंं एसएसबी जवान से नोकझोंक व फायरिंग करने आरोपित के अलावे जयनगर समेत कई थाना क्षेत्र में अपराधिक इतिहास है।
एसडीएम की देख रेख में राशन का किया गया वितरण
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में जयनगर के सभी बड़े से छोटे अधिकारी सहित सभी सरकारी कर्मियों के सहयोग से जमा किये गये पैसों से लॉकडाउन प्रभावित लोगों के बीच दूसरी बार खाद्यान्य पैकेट का वितरण जयनगर अनुमंडल के जरुरतमंदो के बीच वितरण किया गया।
इसमें सहायता सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मी अपने वेतन से दे रहें है।
इसी क्रम में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी खुद सभी खाद्यान्य सामग्री का पैकिंग करवाते हुए देर दोपहर को बांटा ओर कहा कि जल्द ही ओर भी खाद्यान्य सामग्री लॉकडॉन प्रभावित अन्य ओर लोगों के बीच वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि बनाये गए इस राशन के पैकेट में चावल-3किलो, आटा-2किलो, मसूर दाल-250 ग्राम, आलू-2.5 किलोग्राम, प्याज-1 किलोग्राम, नमक-500 ग्राम, सरसो तेल-200 मिली ग्राम, सोयाबीन-250 ग्राम। इस खाद्यान्न के पैकेट का कुल मिलाकर वजन 09 किलो 700 ग्राम राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।
ज्ञात हो जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी इस कोरोना महामारी से निपटने हेतु जयनगर अनुमंडल के सभी अधिकारी-पदाधिकारी के सहयोग से बिहार सरकार के फण्ड में लगभग 02 लाख रुपये जमा करवा चुके हैं, एवं निजी स्तर पर भी ₹50000 का डोनेशन कर चुके हैं। इस मौके पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग मौजूद रहे।
एफसीआई कर्मियों को पुलिस ने पीटा, विरोध में एफसीआई का मेन गेट किया जाम
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन की अवधि को विस्तार कर 3 मई तक बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर देश भर में लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु अब और अधिक कड़ाई कर दी गयी है। परंतु आवश्यक वाहनों एवं इमरजेंसी सेवाओं को इससे दूर रखा गया है।
पर मधुबनी जिले के जयनगर में एक अजीब नजारा दिखाई दिया, जहाँ फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के कर्मी एवं माल ढुलाई में लगे हुए ट्रक ड्राइवरों ने कल देर दोपहर में एफसीआई का मेन गेट ही जाम कर दिया। जब हमारे संवाददाता ने इनसे बात की तो ये लोग स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहने लगे कि हमने सारी बातें कही और अपना वैध आईडी कार्ड भी दिखाया बावजूद इसके वो हमलोगों को पिट दिए और कहा कि ये सब नही होता है। बस इसी बात से बौखलाए ट्रक ड्राइवरों एवं कर्मियों ने गुस्सा कर नारेबाजी कर एफसीआई का मेन गेट जाम कर दिए।
तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत
मधुबनी : बिस्फी थाना क्षेत्र के भोजपन्डौल गांव में तालाब में डूबने से युवक की मौत होने की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। युवक स्थानीय निवासी रामनारायण मंडल उर्फ़ रतन मंडल के 30 वर्षीय पुत्र मिथिलेश मंडल है। बताया जाता है कि युवक मंगलवार के शाम घर का सामान लाने हेतु बाजार के लिए निकाला, परंतु देर रात तक जब वह घर नहीं पंहुचा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई लेकिन कंही भी उसका पता नहीं चला।
बुधवार को सुबह से पुनः ग्रामीणों के साथ उसके परिजनों द्वारा खोज शुरू की गई। इसी दौरान पड़ोसियो के द्वारा उसके घर के निकट ही तालाव में खोज की गई तो पानी के अंदर डूबा हुआ मिला। परिजनों के द्वारा जब उसे निकाला गया तो वह मृत था।लोगो के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, कि पानी में पैर पिछलने के कारण वह पानी के अंदर चला गया, जिसका पता किसी को नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिस्फी थाना को दी। सूचना पाते ही बिस्फी थाना के एसआई सुरेंद्र यादव, एएसआई मायाशंकर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पंहुच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
इस घटना से पूरे गांव के लोग शोकाकुल है। उसके पत्नी कंचन देवी एवं मातापिता सहित उनके बच्चे एवं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी कंचन के चित्कार से लोगो के आँख नम हो रहे है। स्थानीय लोगो ने उसके परिवार एवं बच्चों के भरण पोषण हेतु आपदा के तहत दिए जाने वाले लाभ की मांग प्रशासन से की है। मृतक के छोटे छोटे तीन बच्चे सबसे बड़ी बच्ची पांच वर्ष की एवं तीन वर्ष तथा दो महीने का लड़का है।मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बिस्फी प्रखंड आपदा पदाधिकारी सह सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रितों को सरकार के द्वारा मिलने वाली उचित राशि दी जायेगी।
लॉक डाउन में कोशी महासेतु रेल परियोजना का स्थापित किया गया स्पैन
मधुबनी : सकरी निर्मली रेलखंड पर लॉक डाउन में रेल निमार्ण कार्य जारी है। कोशी महासेतु के रास्ते मिथिला के दो भागों को जोड़ने के लिए रेल तत्पर है।
झंझारपुर-निर्मली आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत घोघरडीहा के पास भुतही बालन पुल संख्या 133 के निर्माण हेतु सभी दस स्पैन स्थापित करने का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। सहरसा सरायगढ़ तक सीआरस निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। सरायगढ़ के आगे कोशी महासेतु होते हुए आसानपुर कुपहा तक मालगाड़ी का परिचालन किया जा चुका है।
वही दरभंगा की और से झंझारपुर से आगे करीब 8.3 किमी तमुरिया तक सीआरस निरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है। झंझारपुर से निर्मली तक कार्य अंतिम चरण में है। इसी के अन्तर्गत भुतही बलान पुल निर्माण को लेकर 10 स्पैन को पुल पर स्थापित किया गया है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद बचे हुए निर्माण कार्य को पूरा कर रेल चलाने की तैयारी कर रही है रेलवे। हालांकि अभी लॉक डाउन से कई स्टेशनों के निर्माण कार्य, सिग्नल कार्य समेत अन्य कार्यो में देरी आ रही है। जिससे निर्माण कार्य पूर्ण होने में 2020 दिसंबर भी लग सकता है।
भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लगातार 20 दिन 300 गरीबो को खिला या खाना
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत का पहाड़ दिहाड़ी मजदूर, भिखारियों एवं गरीब लोगों पर टूट पड़ा है। इस समय उनके सामने भूख से मरने जैसे हालात हो गए हैं। इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में एक सुखद दृश्य दिखाई पड़ रहा है। जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जयनगर शहर के नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पिछले 20दिनों से एवं जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक सभी सड़क किनारे पड़े या गरीब या भिखारियों को यूनियन टोल में कम्युनिटी किचन बना कर उन सभी लोगों को खाना खिला रहे हैं।
भाजपा के पूर्व जयनगर नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भी लगातार 20वे दिन भी खाना वितरण जारी रखा। आज उन्होंने शहर के यूनियन टोल के चूड़ा फैक्ट्री के समीप सामुदायिक किचन बना कर सभी गरीब, निर्धन, मजदूर वर्ग एवं भिखारी इत्यादि जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं।मंदिर परिसर, नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर, जयनगर स्टेशन क्षेत्र इत्यादि जगहों के लोगों को भी लगभग 300 लोगों को खाना रोज खिलाया जाता है।
जानकारी देते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा ने बताया कि सरकार सम्पूर्ण लॉक डाउन के कारण इन गरीबों का सोचते हुए हमलोगों ने इस विपदा की घड़ी में हम लोग अपबे निजी स्तर से इन सभी गरीबों,निर्धन, मजदूर वर्ग और भिखारियों एवं मजदूर को खाना खिलाने के कार्य कर रहे हैं।
पूरे शहर भर से लगभग 300 लोगों को खाना खिलाया है। इस कार्य मे उनका सहयोग अनिल कुमार महतो(मुखिया जी), भोला पासवान(पूर्व वार्ड अध्यक्ष) भाजपा जयनगर पूर्व नगर अध्यक्ष सूर्यनारायण महासेठ, पूर्व नगर अध्यक्ष विकाश चंद्रा, वरिष्ठ नेता अरबिंद तिवारी, शशि सिंह, नीतीश प्रधान, ओम प्रकाश नायक एवं अन्य कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एवं अन्य कई लोग कर रहे हैं। इस पूरे दिन के प्रकरण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग एवं साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।
गरीबों व सफ़ाई कर्मियों के बीच मास्क बांटे
मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राजनगर के युवा अध्यक्ष श्रवण कुमार साह ने आज गुरुवार को राजनगर बिधानसभा के सतघारा पंचायत के भट्टी चौक समीप मल्लिक टोल में सफाई कर्मी एवं गाँधी चौक समीप मजदूरों के बीच फेस मास्क का वितरण किया। इस कार्य में उनके सहयोगी भाई सोहन चौधरी, राम मोहन एवं अन्य भी उपस्थित रहे।
हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने वाले तेजस्वी के मुंह से गरीबों की चिंता बेमानी : प्रफुल्ल ठाकुर
मधुबनी : हवाई जहाज में जन्मदिन मनाने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा कोरोना संकट के बीच अप्रवासी बिहारियों के लिए दिए गए बयानों की जदयू नेता ने तीव्र भर्त्सना की है, तथा कहा है कि तेजस्वी को बेतूका बातों के बजाय बिहार आकर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
बिहार प्रदेश जदयू के नेता तथा अलीनगर दरभंगा के बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने ट्विटर पर तेजस्वी के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि हवाई जहाज में केक काटकर जन्मदिन मनाने वालों के मुंह से गरीबों की चिंता महज दिखाबा है। तथा वे घरियाली आंसू बहाना बंद करें।
उन्हें समझना चाहिए कि बिहार की नीतीश सरकार संकट के इस दौर में बिहार के लोगों के साथ खडी है, तथा हर संभव मदद कर रही है।
जदयू नेता प्रफुल्ल ठाकुर ने बिहार सरकार के द्वारा दिये जा रहे मदद का हवाला देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि 14 अप्रैल तक 11 लाख 66 हजार प्रवासियों ने मदद के लिए मुख्यमंत्री बिशेष सहायता योजना के लिए आपदा प्रवंधन बिभाग के एप पर रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें अबतक 6 लाख 67 हजार लोगों के खाते में एक एक हजार रुपये भेज दिये गये है, तथा शेष लोगों के बीच भेजने की प्रक्रिया जारी है।
जदयू नेता श्री ठाकुर ने राजद नेता के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में अप्रवासियों को बिहार लाने की बात को पूरी तरह से अपरिपक्व बताते हुए कहा कि तेजस्वी ऐसे बयानों से बिहार के लाखों लोगों की जान को खतरे में डालना चाहते हैं जो राष्ट्रीय आपदा एक्ट के बिरूद्ध हैं।
जदयू नेता ने कोरोना संकट पर बिहार सरकार तथा सीएम नीतिश कुमार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को समझना चाहिए कि इस संक्रमण पर नीतीश कुमार पूरी तरह संवेदनशील है यही कारण है, कि हर परिवार को राशन आर्थिक सहायता पेंशन कृषि सहायता जैसे सभी प्रकार के मदद किये जा रहे है। इसलिए विपक्षी दलों को बहुत चिंता करने की जरूरत नही है, तथा बिहार से बाहर रहकर नेता प्रतिपक्ष बिहारबासियो की क्या चिंता करेगे।
जदयू नेता ने बिपक्षी दलों से वैश्विक आपदा के समय ओछी राजनीति छोड़कर मदद के लिए आगे आने की अपील करतें हुए कहा है, कि इस संक्रमण के लिए अमीर हो या गरीब किसी को भी जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है।
सुमित राउत