लॉक डाउन के दौरान कोरोना वारियर्स पर पथराव ,हुई फायरिंग
पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के बाद राज्य के पुलिसकर्मी भी अब एक्शन में आ गए है। हर गली ,मोहल्ले ,चौक -चौराहे पर उनके द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। इस लॉक डाउन के दौरान बिना किसी अतिआवश्यक काम के घर से बाहर निकल रहें लोगों को पुलिसकर्मी द्वारा समझा कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इस बीच लखीसराय जिले से खबर आ रही है की लखीसराय में पुलिस टीम पर फायरिंग की गई है। जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों ने पुलिस को निशाने पर लिया है।
अवैध खनन को रोकने के लिए गई थी पुलिस
लखीसराय के चानन थाना इलाके के बतसपुर गांव में पुलिस अवैध खनन को रोकने के लिए गई थी। लेकिन पुलिस की टीम को देखते हुए अपराधियों ने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मालूम हो की देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन लागू है। इस लॉक डाउन के दौरान खनन का कोई भी कार्य करने का आदेश नहीं है। हालांकि सरकार द्वारा अवैध खनन पर पहले से ही रोक है।
बिहार में कोरोना वायरस के अबतक 72 संक्रमित मरीज
बिहार में कोरोना वायरस के अबतक 72 संक्रमित मिल चुके है। बुधवार को बिहार में कोरोना से पीड़ितों के 6 नए मामले सामने आए। इनमें पटना सिटी निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि तीन मरीज नालंदा जिले के हैं। इनमें 35 और 25 साल की दो महिलाओं के साथ ही 60 साल का एक बुजुर्ग भी शामिल है। सभी एक ही परिवार के हैं। चौथा मरीज मुंगेर जिले से सामने आया। उसकी उम्र भी 60 साल बताई जा रही है। पांचवां मरीज वैशाली जिले के राघोपुर का 35 वर्षीय शख्स है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है। वैशाली जिले से पहली बार किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। छठा मरीज पटना सिटी के सुल्तानगंज का रहने वाला है। वह दुबई से लौटे नालंदा निवासी युवक के संपर्क में आया था।