Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

नंदकिशोर यादव के आग्रह पर जारी है राहत कार्य

तीन वार्डों में 600 से अधिक फ़ूड पैकेट वितरित

पटना सिटी : लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब भूखा न सोए इस संकल्प को साकार करने में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन वार्डों में छह सौ से अधिक तैयार भोजन और राशन का पैकेट वितरित किया।

पथ निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक नंद किशोर यादव के इस संकल्प को पूरा करने में उनके निर्देश पर जुटे उनके पुत्र और महिंद्रा कंपनी की अग्रणी एजेंसी किरण ऑटोमोबाइल के निदेशक नितिन कुमार और आदित्यराज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकताओं ने वार्ड संख्या 59 में डेढ़ सौ से अधिक राशन का पैकेट बांटा। वहीं वार्ड संख्या 57 के अंतर्गत मीना बाजार और वार्ड संख्या 63 की अनुसूचित जाति बस्ती में पांच सौ से अधिक गरीबों के बीच पका पकाया भोजन का पैकेट वितरित किया गया।

बाद में नितिन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहना आवश्यक है। ऐसे गरीबों तक खाना मुहैया कराना उनका कर्तव्य है। इसी उद्देश्य को लेकर कोई गरीब भूखा न सोये के पिता के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से राहत कार्य में लगे हैं।

अनुसूचित जाति एवं दलित बहुल बस्ती में रहने वाले गरीबों के बीच उनके परिवार के लिए निवाला पहुंचाने से बड़ा और कोई पुनीत कार्य हो ही नहीं सकता। ऐसे लोगों के बीच भाजपा का राहत कार्य निरंतर जारी रहेगा।