छपरा : छपरा विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विधिमंडल के सभी सदस्य अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद के बड़े पुत्र पियूष की हत्या से भयग्रस्त हैं। अधिवक्ताओं के परिवारजनों में भय व्याप्त हो गया है। सारण में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लगातार घटनाएं कर रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसी हालात में महामंत्री ने माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय पटना, जिला एवं सत्र न्यायधीश सारण को पत्र भेजा है और मांग की है कि अधिवक्ताओं के परिवार की सुरक्षा तथा अधिवक्ता की सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही पुलिस यथाशीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करे। पुलिस प्रशासन बालू एवं शराबबंदी में ही लगी रह जा रही है जिससे जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा मृतक के परिवार को नौकरी तथा 25 लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग की।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity