Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

खाद्य सामग्री को गोदामों तक पहुंचाने में मदद करे सरकार : पप्पू वर्मा

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि व्यवसायियों को ऑनलाइन व्यापार करने की व्यवस्था एवं खाद्य सामग्री को गोदामों तक पहुंचाने में सरकार मदद करे। मैं भारत सरकार एवं राज्य सरकार से यह मांग करता हूं कि खाद्य सामग्रियों से लदे हुए ट्रकों को गोदामों तक पहुंचने में छूट दी जाए।

पप्पू वर्मा ने कहा कि लॉक डाउन के कारण बड़े पैमाने पर व्यापारी वर्गों का खाद्य सामग्री से लदे हुए ट्रक रास्ते में जहां-तहां फंसे हुए हैं। अधिक दिन हो जाने के कारण कई खाद्य सामग्रियां बर्बाद हो जाने का डर है। ऐसे में व्यापारी वर्गों का अच्छा खासा नुकसान होने की संभावना है। ट्रकों पर लदे कच्चे सामान खराब होने की जल्दी गुंजाइश रहती है। कच्चा सामान खराब ना हो तथा व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान कम से कम हो इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

व्यवसाई वर्गों को ऑनलाइन गोदामों के माध्यम से ही थोक मंडियों में व्यवसाय करने की व्यवस्था कराई जाए। ताकि राहत कार्य में सामग्रियों का कोई बाधा ना आए क्योंकि व्यवसायी वर्ग अर्थव्यवस्था का रीढ़ होता है। ऐसे में वायरस के खिलाफ लड़ाई में अर्थव्यवस्था का कम से कम नुकसान हो इसके लिए सावधानियां बरतते हुए व्यापारी वर्ग अपना कारोबार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निश्चिंत होकर कर सके। और राहत कार्य में भी सामग्रियों को लेकर किसी प्रकार का कमी ना हो।