Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

13 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

जन-धन खाते से पैसा निकासी को ले लगी बैंक के बाहर भीड़

मधुबनी : वैश्विक महामारी को देखते हुये सरकार ने ऐहतियातन पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है। आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी प्रकार की सेवा बंद है। इसके मद्देनजर आम लोगो की दिक्कतों को देखते हुये सरकार के द्वारा कई प्रकार की राहत दी जा रही है। जन-धन खातो में सरकार के द्वारा 500- रुपए दी जा रही है। पैसे की निकासी को लेकर जन-धन वाले महिला खाताधारी की नगर स्थित बैक बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर काफी भीड़ देखी गई।

पैसा निकासी को ले इतनी भीड़ ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी है । जन धन की महिला खाताधारी से पूछताछ में पता चला की सरकार के द्वारा खाते मे 500 की राशि दी गई है। पैसा नहीं निकालने पर कहीं सरकार वापस न लेले इसलिये वें लोग जल्द से जल्द पैसा निकासी कर लेना चाहते है। वही बैंककर्मी ने बताया की उनलोगों को काफी समझा रहे है, की ऐसी कोई बात नही है, आपलोग भीड़ ना इकट्ठा करे।

लेकिन, खाताधारी मानने को तैयार नही है, और बाहर मे भीड़ लगाये हुये है। इसलिये बैंक के अंदर भीड़ नही लगने दी जा रही है। बैंक के भीतर चार-चार काउन्टर लगाये गये है और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये ही लोगो को राशि दी जा रही है। इधर बैंक मे लोगो की बढ़ती भीड़ की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची, और लोगो को डांट-डपटकर लोगो की भीड़ को हटाया और खाताधारी को सोशल-डिस्टेंस बनाकर ही राशि निकालने की चेतावनी दी।

लॉक डाउन में मुस्तैद दिखी प्रशासन

मधुबनी : कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है। शहर में प्रवेश से लेकर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं विभिन्न थानों की पुलिस एवं प्रखण्ड प्रशासन लगातार गश्ती कर लॉकडाउन पर नजर रख रहें हैं। लोगों को घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, मधुबनी के द्वारा पंडौल थाना अंतर्गत लॉकडाउन के अनुपालन हेतु रात्रि गस्ती की गयी। राजनगर प्रखण्ड प्रशासन के द्वारा भी लॉक डाउन सुनिश्चित करने हेतु बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि गस्ती की गयी। जिला प्रशासन मधुबनी, इस जिले के प्रबुद्ध नागरिकों से अपील करती है कि लॉकडाउन को लेकर प्रशासन द्वारा निर्गत निदेशों का पालन करें तथा अपने घरों में ही रहें, सुरक्षित रहें।

इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, किया फ्लैग मार्च

मधुबनी : बिहार से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर से कोरोना संदिग्धों के घुसपैठ का अलर्ट एसएसबी द्वारा जारी किए जाने के साथ ही पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है। लिहाजा गत दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा सील किए जाने के बाद मधुबनी जिले से सटे इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आज जयनगर प्रखण्ड के देवधा थाना अन्तर्गत आने वाले बलहा एवं महुआ इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण एवं फ्लैग मार्च अंचल अधिकारी जयनगर संतोष कुमार एवं देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

लॉक डाउन : प्रशासन ने बढ़ाई गश्त

मधुबनी : लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस की सख्ती के साथ-साथ प्रशासन की गश्ती भी तेज कर दी गयी है। बासोपट्टी, खुटौना एवं लदनियां प्रखण्ड प्रशासन के द्वारा जगह जगह चेकपोस्ट लगाकर लॉकडाउन को सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक आने जाने वाले नागरिकों पर नजर रखी जा रही है। आम जनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अनावश्यक घरों से नही निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध भी किया जा रहा है।

डीएम के आदेश के बाबजूद नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन

मधुबनी : बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी के आदेश के बाबजूद लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है।
वहीं एक तरफ जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी पुलिस निरीक्षक एवं मधुबनी जिला के सभी थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया है, कि बढ़ती कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सख्ती से अनुपालन करने का आदेश जारी किया हैं। चिट्ठी में साफ साफ आदेश किया गया है, कि अनावश्यक रूप से कुछ मनचलों द्वारा सड़क एवं बाजार में घूम कर मटरगश्ती कर रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस का अवहेलना की जाती हैं, जिसको लेकर 11 अप्रैल से सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों सड़क एवं बाजार, दुकान सहित लॉक डाउन शक्ति से पालन करें। साथ ही सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना के वाहन के साथ सुबह से शाम तक सघन गश्ती करे, तथा लॉक डाउन को उल्लंघन करने एवं अनावश्यक रूप से बाजार एवं सड़कों पर घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।

इसके बाबजूद भी थाना क्षेत्र से सटे कई बाजार लगाई जाती है, जहाँ दूर दूर से लोग पहले की अपेक्षा सब्जियां क्रय एवं विक्रय करने के लिए लिए भीड़ उमड़ जाती हैं। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने की शंका है, तथा स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। बीते दिन बिस्फी, धजवा, नूरचक, मच्चा, परसौनी, सिमरी सहित कई बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते दिखें। वहीं लोगों ने बताया कि इस मौहल में कई जगहों पर गाछी में जुवा का अड्डा बना कर काफी जुवा खेली जाती है, जिसकी सूचना बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह को दी गई हैं। जिस पर तत्काल स्थनीय पुलिस द्वारा एक दो जगह छापेमारी भी की गई लेकिन पुलिस को आते देख जुवारी भागने में सफल हो जाते हैं। बरहाल जो भी हो पर प्रशासन की सख्ती दिखाई नही दे रही लोगों पर, जिससे लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

धनेश्वर महतो लोगों को किया जागरूक,बांटे खाद्य सामग्री

मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नेतृत्व में लोगों के बीच खाने-पीने का राशन, फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन का वितरण करते हुए समाजसेवी राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन का पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें। हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हम सभी को इसका पालन करना चाहिए।

उन्होंने इस मौके पर उनके बीच खाने-पीने का राशन, फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री महतो ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें। इस नेक कार्य मे उनकी मदद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।

आपको बता दें कि भारतीय मित्र पार्टी इससे पहले भी समय-समय पर बाढ़ के समय खाने-पीने का सामान, प्लास्टिक, अन्य सामान हो या आपदा की घड़ी में जरूरतमंद के बीच पैसे या सामान का वितरण हो या ठंड के समय कंबल, शॉल का वितरण हो या अन्य किसी समय कोई सामान वितरण करते रहते हैं।
इस बीच मे हालांकि उनको सरकार की तीखी आलोचना एवं सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करने के कारण उनको अब जान से मारने की धमकी तक मिल रही है। इसके बावजूद धनेश्वर महतो इस कठिन समय मे भी सोशल डिस्टनसिंग को मेन्टेन करते हुए गरीब, निर्धन ओर जरूरतमंद लोगों के बीच सामान का वितरण कर रहे हैं।

लॉक डाउन व सोशल डिस्टनसिंग की उड़ाई धज्जियां

मधुबनी : जयनगर शहर में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग के प्रति लापरवाह दिखे लोग। कई जगहों पर भीड़-भाड़ जैसा दिखाई दे रहा है। लगता है प्रशासन इनपर लगाम लगाने में असमर्थ प्रतीत हो रहा है। दो दिन पहले एसडीएम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने करवाई की बात कही थी, पर ये वादे हवा-हवाई साबित हो रहा है। लोग हर जगह भीड़ बनाते है, ओर न ही बैंक में, न ही सब्जी बाजार में ओर ना ही चौक-चौराहे पर पुलिस प्रशासन सफल दिखाई पड़ती है।
मामला जयनगर का है। जहाँ आज के दिन शहर में आम दिनों जैसा चहल-पहल दिखाई पड़ा। वहीं, बैंक के बाहर या सब्जी मंडी, या चौक-चौराहे पर लोग आम दिनों जैसे घूमते-फिरते दिखाई पड़े। इन जगहों पर ना तो पुलिस-प्रशासन मुस्तैद दिखाई पड़े ओर न ही बैंक कर्मी लोगों को सोशल डिस्टनसिंग बताते ओर न ही कोई अधिकारी-पदाधिकारी सोशल डिस्टनसिंग बनवाते दिखाई पड़ रहे हैं। अगर ऐसे में एक भी मरीज या संदिग्ध घूम जाए बाजार में तो भगवान ही मालिक है सबका। इस बाबत जब बैंक कर्मियों को पूछा गया तो प्रशासन की जवाबदेही के बात कह अपना पल्ला झाड़ लिए।

हालांकि कभी किछ देर के लिए अधिकारियों और प्रशासन दल-बल के साथ इन जगहों पर जाते हैं, ओर सोशल डिस्टनसिंग बनवाते दिखाई देते हैं, परंतु कुछ ही समय के बाद सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है, जैसे इन अधिकारियों या प्रशासन का कोई डर ही नही है लोगों को।
वहीं, कूछ लोग हालांकि सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते दिखे, पर यहां के हालात डराने वाले है, खास कर तब जब बिहार में भी कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।

इस बाबत जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंकर शरण ओमी ने बताया कि इस तरह की शिकायतें सुनने को मिली है। इस बाबत सभी बैंक को निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। स्थानीय प्रशासन अब ओर ज्यादा मुस्तैदी से लॉक डाउन को सफल कराने को तत्पर है। अगर लोग नही माने तो कड़ी करवाई की जाएगी।

रिक्शा से सात दिनों में दिल्ली पहुंचा मधुबनी

मधुबनी : इन दिनों पूरे भारत मे सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान इमरजेंसी ओर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी सेवा और बाजार सब बन्द करवा दी गयी है। सोशल डिस्टनसिंग को भी कहा गया है। इस विषम परिस्थितियों में मजदूर ओर गरीब वर्ग के लोगों के सामने जिंदगी से जंग जैसी हालात हो चुकी है। हालांकि सरकार तामाङ तरह के वादे ओर पहल कर रही है, परंतु ये मदद भी नाकाफी साबित हो रही है।
खासकर जो बिहारी मजदूर बाहर प्रवाश कर रहे थे, वो अपने परिवार के साथ ऐसी इस्तिथि में पलायन को मजबूर हैं। जिनमे कई तो ऐसे हैं जो अपने जिंदगी को वहीं छोड़ पैदल ही घर को निकल चुके हैं, तो कई मजदूर अपने सारे सामान बोरिया-बिस्तारा के साथ अपने रिक्शा ठेला से ही वापस अपने घर को लौट रहे हैं। हालांकि इनमें कई कोरोना पॉजिटिव भी हो सकते हैं, पर एहतियातन स्वास्थ विभाग और पुलिस-प्रशासन चौकस ओर मुस्तैद होकर ऐसे सभी लोगों की जांच कर क्वारेंटाइन किया जा रहा है।

ऐसे में एक मजदूर दिल्ली के राजीव चौक से अपने दो रिक्शों के साथ अपने घर सोनबरसा आया, जो मधुबनी जिले में पड़ता है। इसके आने की खबर मिकते ही स्थानीय लोग इसको डॉक्टर के पास ले गए जांच को। जहां डॉक्टर ने पुलिस को खबर कर जांच के लिए पुलिस के साथ बाहर भेज दिया।
पूछने पर मजदूर भालेश्वर यादव ने बताया कि इस लॉक दिवन में हमारे सामने भुखमरी की हालात हो गयी थी। पैसा बचा नही था, ओर काम हो नही रहा था। ऐसे में पुलिसवाले भी घर जाने को कह दिए, तो हमने अपने दोनों रिक्शे को लेके साथ दिनों तक रिक्शा चला कर अपने घर आ गए। यहां कम से कम भूख से तो नही मरेंगे। वहीं प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि इस मजदूर के आटे ही हमने स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर कर दिया है, वो इसकी जांच कराने को बाहर ले गए हैं। फिलहाल ऐसी कोई बात नही है।

ब्लडप्लस के सदस्य ने पटना जाकर किया रक्तदान, बचाई जान

मधुबनी : पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती प्रभु नारायण मिश्रा का हार्ट सर्जरी के लिए रक्त की जरूरत पड़ी ज़रूरत को देखते हुए ब्लडप्लस के सदस्य पटना जा उनके लिए रक्त दान किया। सर्जरी के लिए उन्हें चार यूनिट रक्त चढ़ाने की आवश्यकता थी। दो यूनिट की पूर्ति परिजनों के द्वारा की गई और दो यूनिट रक्त के लिए इस भय और विषम परिस्थिति देखकर मरीज के परिजन ने ब्लड प्लस के सदस्य मृत्युंजय मिश्रा से संपर्क किया मृत्युंजय ने अपने मित्र व ब्लडप्लस के रक्तवीर राजन और लोक कला रंग संस्थान के डायरेक्टर अर्जुन राय जी को साथ लेकर अहले सुबह पटना के लिए प्रस्थान किया। यह राजन का आठवां रक्तदान था तथा अर्जुन  ने अपना चौथा रक्तदान किया। इस विपरीत परिस्थिति में इतनी कठिनाइयों का सामना करते हुए रक्तदान करने आए ब्लड प्लस के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मरीज के परिजन ने आभार प्रकट किया एवं भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर स्वयं भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।
ब्लडप्लस सभी रक्तवीर के स्वस्थ सुखद वह सफल जीवन की मंगल कामना करती है, और यह अपील भी करती है की कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में सरकार एवं देश का साथ दें।

अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में लोगों के बीच राशन का हुआ वितरण

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में जयनगर के सभी बड़े से छोटे अधिकारी सहित सभी सरकारी कर्मियों के सहयोग से लॉकडाउन प्रभावित लोगों के बीच खाद्यान्य पैकेट का वितरण जयनगर अनुमंडल के जरुरतमंदो के बीच वितरण किया जाएगा। इसमें सहायता सभी सरकारी अधिकारी एवं कर्मी अपने वेतन से दे रहें है।

आज इसी क्रम में जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी खुद सभी खाद्यान्य सामग्री का पैकिंग करवाते हुए कहा कि जल्द ही यह खाद्यान्य सामग्री लॉकडॉन प्रभावित लोगों के बीच वितरण किया जाना है। जिसमे चावल-3किलो, आटा-2किलो, मसूर दाल-250 ग्राम, आलू-2.500 किलोग्राम, प्याज-1 किलोग्राम, नमक-500 ग्राम, सरसो तेल-200 मिली ग्राम, सोयाबीन-250 ग्राम। इस खाद्यान्न के पैकेट का कुल मिलाकर वजन 09 किलो 700 ग्राम राहत सामग्री पहुँचाई जाएगी।
ज्ञात हो जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी इस कोरोना महामारी से निपटने हेतु जयनगर अनुमंडल के सभी अधिकारी-पदाधिकारी के सहयोग से बिहार सरकार के फण्ड में लगभग 02 लाख रुपये जमा करवा चुके हैं।

लॉकडाउन : बेवजह घूमनवाले को कराया उठक-बैठक

मधुबनी : जयनगर में लोकडॉन की अवधि में जिलाअधिकारी मधुबनी के आदेशानुसार पुलिस ने जयनगर की सड़कों पर लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु सख्ती दिखाई गई। सड़क पर बेवजह घूमने वाले युवकों को पुलिस ने सड़क उठक बैठक करा कर भेजा वापस घर दिये कई सख्त निर्देश।
जयनगर पुलिस ने लोगों को घर में रहने का किया अपील। जयनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्य नारायण सारंग ने बताया अन्य टीम जयनगर के प्रमुख चौक चौराहे पर दिनभर कैंप कर लॉक डॉवन को तोड़ने वालों के साथ सख्ती से पेश आयेगी।

सुमित राउत